विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

दिल्ली ज्यूडिशरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा और एग्जाम पैटर्न 

Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू कर दिए हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए ज्यूडिशियल ऑफिसर्स के कुल 53 पदों को भरा जाएगा. 

Read Time: 3 mins
दिल्ली ज्यूडिशरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा और एग्जाम पैटर्न 
Delhi High Court Recruitment 2023: दिल्ली ज्यूडिशरी के लिए आवेदन आज से शुरू
नई दिल्ली:

Delhi Judicial Service Exam 2023: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने अभी एक दिन पहले ही न्यायिक अधिकारियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके मुताबिक दिल्ली ज्यूडिशरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 7 नवंबर से शुरू हो रही है. योग्य उम्मीदवार दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट के delhihighcourt.nic.in माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 22 नवंबर (शाम 5.30 बजे तक) 2023 है. 

Delhi Judicial Service Exam 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 7 नवंबर 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 22 नवंबर 2023 तक 

Sarkari Naukri: इस राज्य में निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर की बंपर वैकेंसी, 3000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

Delhi Judicial Service Exam 2023: वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए ज्यूडिशियल ऑफिसर्स के कुल 53 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 34 पदों पर जनरल, 5 पदों पर अनुसूचित जाति और 14 पदों पर अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 

Delhi Judicial Service Exam 2023: शैक्षणिक योग्यता और उम्र 

ज्यूडिशियल ऑफिसर्स बनने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री होनी चाहिए. वकील के तौर पर प्रैक्टिस होना चाहिए. उम्मीदवार की उम्र पहली जनवरी को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

Delhi Judicial Service Exam 2023: दिल्ली ज्यूशियरी परीक्षा

दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 10 दिसबंर को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिठ कार्ड तय समय पर जारी किया जाएगा. 

SAIL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का मौका, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के 85 पदों के लिए आवेदन शुरू

Delhi Judicial Service Exam 2023: आवेदन शुल्क

दिल्ली ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1500 रुपये जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Delhi Judicial Service Exam 2023: चयन प्रक्रिया

दिल्ली ज्यूडिशियरी चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं. इसमें प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू शामिल है. प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भाग ले सकेंगे. फिलहाल प्रीलिम्स परीक्षा का तारीख जारी की गई है. प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा के बाद मेंस परीक्षा का तारीख जारी की जाएगी. 

IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, सिक्योरिटी असिस्टेंट और MTS के 677 पद, सैलरी मिलेगा शानदार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
SSC सिलेक्शन पोस्ट फेज 12 आंसर-की 2024 पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख नजदीक, Apply Now
दिल्ली ज्यूडिशरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा और एग्जाम पैटर्न 
IBPS PO 2024: इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी, इंटरव्यू को मिलेगा 20% वेटेज, इन टॉपिक से होंगे प्रश्न
Next Article
IBPS PO 2024: इंटरव्यू राउंड के लिए शार्टलिस्ट उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड जारी, इंटरव्यू को मिलेगा 20% वेटेज, इन टॉपिक से होंगे प्रश्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;