विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2022

CG PSC Recruitment 2022: होम्योपैथी डॉक्टर के पद पर निकली है वैकेंसी, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क जानें

CG PSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने होम्योपैथी डॉक्टर के पद पर वैकेंसी निकाली है. भर्ती चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग के तहत की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया की जानकारी यहां से प्राप्त करें.

CG PSC Recruitment 2022: होम्योपैथी डॉक्टर के पद पर निकली है वैकेंसी, चयन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क जानें
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने होम्योपैथी डॉक्टर के पद पर निकाली नौकरी
नई दिल्ली:

CG PSC Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) ने चिकित्सा शिक्षा (आयुष) विभाग के अंतर्गत होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी (Homeopathic Medical Officer) के पद पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आयोग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम में स्वीकार किए जाएंगे. मैनुअल या डाक द्वारा भेजे गए आवेदन पत्र आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 1 मई 2022 को दोपहर 12 बजे से 5 मई 2022 को रात 11.59 बजे तक किया जा सकता है. आवेदन में शुल्क देकर त्रुटि सुधार 6 मई 2022 को दोपहर 12 बजे से 10 मई 2022 को रात 11.59 बजे तक किया जा सकता है. आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. त्रुटि सुधार केवल एक बार ऑनलाइन माध्यम में किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें ः REET Level 1 Cut-off 2021-22: रीट लेवल 1 की कट-ऑफ लिस्ट जारी, शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी

BIS Recruitment 2022: भारतीय मानक ब्यूरों ने 300 से अधिक पदों पर निकाली नौकरी, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

REET 2022 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारीः  20 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

केंद्रीय होम्योपैथी परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होम्योपैथी में स्नातक डिग्री हो. इंटर्नशिप के साथ केंद्रीय होम्योपैथी परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से चार वर्षीय डिप्लोमा के साथ दो साल का अनुभव प्राप्त हो. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य होम्योपैथी परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन हो. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति तीन वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी. 

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की आयु दिनांक 1 जनवरी 2022 को 22 से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. तथा आरक्षण का लाभ केवल राज्य के मूल निवासियों को प्राप्त होगा. 

सैलरी (Salary)

वेतन मैट्रिक्स लेवल-12 (56100 रुपये से 177500 रुपये)

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग परीक्षा या इंटरव्यू का आयोजन करेगा. परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान परीक्षा शुल्क का भुगतान भी करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग या कैश डिपोजिट के माध्यम से किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए साधारण दर्जे का वास्तविक टिकट किराया राशि का भुगतान वापसी यात्रा के पूर्व परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा.  

आवेदन शुल्क (Application Fee)

छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जबकि छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान 400 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

ऑनलाइनन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 अप्रैल 2022 रात 11.59 बजे तक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com