REET Level 1 Cut-off 2021-22: राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के तहत अध्यापक लेवल प्रथम (सामान्य शिक्षा तथा विशेष शिक्षा) के 15500 पदों के लिए प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची और कट ऑफ मार्क्स रिलीज कर दी गई है. रीट लेवल 1 से राजस्थान के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद, लेवल 2 की परीक्षा के जुलाई 2022 में आयोजित होने की संभावना है, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in/elementary पर आरईईटी स्तर 1 कट ऑफ 2021-22 जारी कर दिया है. राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने ट्वीट किया है कि 'राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के 15500 पदों पर दिनांक 31- 12- 2021 को जारी विज्ञप्ति के क्रम आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए है.'
राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के 15500 पदों पर दिनांक 31- 12- 2021 को जारी विज्ञप्ति के क्रम आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कट ऑफ़ मार्क्स जारी कर दिए गए है।@DIPRRajasthan pic.twitter.com/bYEeXkGUDC
— Dr. Bulaki Das Kalla (@DrBDKallaINC) April 17, 2022
उन्होंने यह भी कहा कि आरईईटी कट ऑफ की घोषणा के बाद जिला स्तर पर दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा. केवल चयनित उम्मीदवारों को ही आरईईटी प्रमाणपत्र प्राप्त होगा. अब लेवल वन के लिए आरईईटी कट ऑफ 2021-22 जारी होने के बाद इस भर्ती के माध्यम से 15 हजार से अधिक शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा. सफल उम्मीदवारों को मई में नियुक्ति मिल सकती है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया कि इस भर्ती के तहत जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा द्वारा दो गुणा शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के प्रारंभिक दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच किया गया, इसके उपरांत ही गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के वर्गवार विज्ञापित पदों के अनुसार एक गुणा अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से (प्रोविजनल) चयन किया गया है. प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों के पदवार या वर्गवार कट-ऑफ मार्क्स एवं नामवार चयन सूचियां विभागीय वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in
/elementary पर अपलोड की गई है. प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही जिला आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद संबंधित जिले की जिला परिषद द्वारा प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से पात्रता सुनिश्चित की जाएगी और नियुक्ति की कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें ः REET 2022 : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
REET 2021 Exam: रीट पर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, रीट लेवल-2 परीक्षा निरस्त
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं