BPSC Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी. बिहार सरकार शिक्षकों की बंपर बहाली करने वाली है. बिहार सरकार ने राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. बीपीएस बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की भर्ती करेगा. राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट कर यह जानकारी दी. उन्होंने ट्विट किया ''बिहार सरकार ने 1,70,461 (एक लाख सत्तर हजार चार सौ एकसठ) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।''
खुशखबरी:- #बिहार सरकार ने 1,70,461 (एक लाख सत्तर हजार चार सौ एकसठ) शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। pic.twitter.com/t7MXCXuT0D
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 31, 2023
Sarkari Naukri 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का मौका, आयोग ने 64 पदों के लिए मांगे आवेदन
BPSC Recruitment 2023: 1 लाख 70 हजार से ज्यादा भर्ती
बीपीएससी नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षा विभाग के तहत विद्यालय शिक्षकों के कुल 1, 70,461 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोग ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. बिहार शिक्षक भर्ती अभियान के जरिए राज्य के पहली कक्षा से पांचवीं कक्षा, 9वीं कक्षा से 10वीं कक्षा, 11वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आयोग ने बिहार राज्य के स्थायी निवासियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.
BPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
बीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 15 जून 2023 से
बीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 12 जुलाई 2023 से
BPSC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
प्राथमिक शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. शिक्षा शास्त्र में दो साल डिप्लोमा या 4 वर्षीय प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में बीएलएड या बीएड या पोस्टग्रेजुएशन होनी चाहिए.
माध्यमिक शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ शिक्षा में बीएड या बीएससीएड होनी चाहिए.
उच्च माध्यिमक शिक्षक के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री और शिक्षा में स्नातक यानी बीएड या एमएस होनी चाहिए. अधिक जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त करें. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से बिहार शिक्षक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
BPSC Recruitment 2023: बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग शिक्षकों की भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए करेगा. आयोग द्वारा इस भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा. बीपीएसई टीचर भर्ती परीक्षा 19,20, 26 और 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी.
BPSC Recruitment 2023: एप्लीकेशन प्रोसेस
बिहार में शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in या www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं. इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भर दें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं