विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

BPSSC SI admit card 2021: बिहार सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Bihar Police Bharti: इस परीक्षा का आयोजन 26, दिसंबर, 2021 के दिन किया जाना है. ये परीक्षा लिखित होगी और ऑफलाइन मोड के तहत आयोजित की जाएगी.

BPSSC SI admit card 2021: बिहार सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने जारी किए सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

BPSSC SI Exam Admit Card: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर और पुलिस सार्जेंट की प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 26, दिसंबर, 2021 के दिन किया जाना है. ये परीक्षा लिखित होगी और ऑफलाइन मोड के तहत आयोजित की जाएगी. दो पालियों में इसका आयोजन होगा. जिन उम्मीदवारों ने सब-इंस्पेक्टर और पुलिस सार्जेंट (Bihar Police Bharti) के पदों के लिए आवेदन किया था. वो प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें. भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2213 पदों पर ये भर्ती की जानी हैं.

ये भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2021: यूपी में महिलाओं के लिए निकली हैं 9212 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

 BPSSC SI एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया -

BPSSC SI एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं. यहां पर होम पेज पर ‘बिहार पुलिस' लिखा हुआ दिखेगा. जिसे खोल दें. यहां पर  “Download Admit Card of Preliminary Examination for the post of Police Sub Inspector/Sergeant in Bihar Police लिंक दिखेगा. इस लिंक को खोलें और पूछी गई जानकारी भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें. वहीं एग्जाम वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड को जरूर लेकर जाएं. बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा. 

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की ओर से सब-इंस्पेक्टर के पदों पर कुल 1998 और सार्जेंट पद पर 215 भर्ती की जानी है. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले छात्रों को ही मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com