विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2024

BPSC TRE तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड आज, यह काम नहीं किया तो नहीं कर पाएंगे Download

BPSC TRE 3.0 Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग, बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है. आयोग आज बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में आयोग ने एक नोटिस जारी किया है.

BPSC TRE तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड आज, यह काम नहीं किया तो नहीं कर पाएंगे Download
BPSC TRE तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड आज
नई दिल्ली:

BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती का सिलसिला जारी है. बीपीएससी के पहले और दूसरे चरण की भर्ती परीक्षा के सफल होने के बाद तीसरे चरण की परीक्षा होने जा रही है. तीसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने हैं. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड आज यानी 7 मार्च को जारी करेगा. आयोग ने एक नोटिस में यह जानकारी दी है. बीपीएससी टीआरई 3.0 भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 और 16 मार्च को किया जाना था, हालांकि 16 मार्च के दिन वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है. वहीं 15 मार्च की परीक्षा अपने तय समय पर आयोजित की जाएगी. आयोग 15 मार्च की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर रहा है. बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड़ किया जा सकता है. 

BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 

डाउनलोड करने के लिए करें ये काम

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 का आयोजन बिहार के 26 जिलों में कर रहा है. आयोग ने बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के संबंध में उम्मीदवारों को सलाह दी है. आयोग ने कहा कि उम्मीदवारों को बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले डैशबोर्ड पर अपनी अपडेटेड पासपोर्ट साइज की फोटो (25 केबी) अपलोड करनी होगी. फोटो अपलोड करने के बाद ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है. आयोग ने उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड में विवरण में त्रुटियों की जांच करने की सलाह भी दी है. परीक्षा वाले दिन उम्मीदवारों को बीपीएससी टीआरई 3.0 एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी लेकर जानी होगी, जिस पर उन्हें परीक्षा के दौरान सिग्नेचर करने के बाद पर्यवेक्षक को सौंपना होगा.

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

गेट एक घंटे पहले होंगे बंद

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में एक घंटे पहले गेट बंद हो जाएगा. ऐसे में आयोग ने सभी परीक्षार्थियों को बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने को कहा है. आयोग 15 मार्च को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन करेगा. पहले पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. 

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com