BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उम्मीदवारों की लगेगी बायोमैट्रिक हाजिरी

BPSC Shikshak Bharti Pariksha 2023: बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर. आयोग टीचर भर्ती परीक्षा में धांधली व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगा.

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उम्मीदवारों की लगेगी बायोमैट्रिक हाजिरी

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उम्मीदवारों की लगेगी बायोमैट्रिक हाजिरी

नई दिल्ली:

BPSC Teacher Bharti 2023 Latest Update: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से किया जाना है. इस परीक्षा के जरिए राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती होनी है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बीपीएससी ने टीचर भर्ती परीक्षा में धांधली व फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है. खबरों की मानें तो परीक्षा में उम्मीदवारों की बायोमैट्रिक हाजिरी लगेगी. बीपीएससी के सचिव रविभूषण ने बताया कि बेहतर परीक्षा संचालन की तैयारी की जा रही है. आयोग ने निर्णय लिया है कि परीक्षा सख्ती से ली जाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए आयोग दृढ़संकल्पित है.

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल, बिना देरी करें अप्लाई 

बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर छात्रों की कड़ाई से चेकिंग के साथ सुरक्षा कर्मियों और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा में धांधली और नकल पर पूरी रोक लगाई जाए. 

BPSC Teacher Bharti 2023: बिहार में 24 अगस्त को होने वाली टीचर भर्ती परीक्षा के लिए जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

शेड्यूल के मुताबिक बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से 27 अगस्त तक किया जाएगा. 24 अगस्त को हिंदी और सामान्य अध्ययन की परीक्षा होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के टीचरों की भर्ती की जाएगी.  

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, डिटेल जानें 

आयोग ने अभी तक बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं. उम्मीद है कि आगामी कुछ दिनों के भीतर एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएं. बीपीएससी टीचर भर्ती एडमिट कार्ड 2023 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे, जहां से उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह शिक्षक भर्ती की किसी भी अपडेट के लिए आयोग की साइट चेक करते रहें. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com