BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षकों की बड़ी संख्या में भर्ती होनी है. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में 1 लाख 70 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन इसी महीने होना है. अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों को बीपीएससी टीचर एडमिट कार्ड का इंतजार है. खबरों की मानें तो बीपीएससी बिहार टीचर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. संभावना जताई जा रही है कि बीपीएससी इस सप्ताह या अगले सप्ताह तक बीपीएससी टीचर भर्ती हॉल टिकट जारी कर देगा. हालांकि आयोग ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है. बीपीएससी एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे.
बता दें कि बीपीएससी टीचर भर्ती नोटिफिकेशन से लेकर आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा का आयोजन 24 अगस्त से किया जाएगा. बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा 24 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगी. इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, जिसमें बिहार से बाहर के भी उम्मीदवार है.
बिहार में प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पत्र प्राप्त हुए है. बिहार राज्य से बाहर राज्यों के लाखों उम्मीदवारों ने भी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है.
उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती करेगा एक आयोग करेगा, शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मिली मंजूरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं