विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

BPSC Teacher एडमिट कार्ड जारी करने से पहले आयोग ने जारी किया शुद्धिपत्र, एग्जाम शेड्यूल और चयन प्रक्रिया में किया ये बदलाव

BPSC Teacher Recruitment 2023: जहां आठ लाख से ज्यादा उम्मीदवार बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं, वहीं आयोग ने एक शुद्धिपत्र/ महत्वपूर्ण सूचना जारी किया है.

BPSC Teacher एडमिट कार्ड जारी करने से पहले आयोग ने जारी किया शुद्धिपत्र, एग्जाम शेड्यूल और चयन प्रक्रिया में किया ये बदलाव
BPSC Teacher एडमिट कार्ड जारी करने से पहले आयोग ने जारी किया शुद्धिपत्र
नई दिल्ली:

BPSC Teacher Recruitment Admit Card 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड को जारी करने से पहले एक शुद्धिपत्र (Corrigendum) जारी किया है. यह शुद्धिपत्र स्कूल टीचर लिखित (ऑब्जेक्टिव) कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन के एग्जाम शेड्यूल और महत्वपूर्ण नोटिस के संबंध में जारी किया गया है. आयोग ने प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा जो 24 अगस्त से 28 तक दो पालियों में होने वाली है, उसमें थोड़ा बदलाव किया है. इसके साथ ही आयोग ने कहा है कि पूर्व में 30 मई 2023 को जो विज्ञापन प्रकाशित किया गया है, वह इस हद तक संशोधित समझा जाए, अन्य शेष शर्ते यथावत रहेंगी.

BPSC Teacher Recruitment 2023: शुद्धिपत्र

q9e5rn0o

BPSC Admit Card 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ ही देर में होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

शुद्धिपत्र में आयोग ने बताया कि 24 अगस्त को होने वाली सामान्य अध्ययन की प्रथम पाली में होने वाली परीक्षा 1 से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष सभी अभ्यर्थियों के लिए है. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा में 1 से 5 तक के महिला अभ्यर्थियों के लिए है. शुद्धिपत्र के अनुसार 25 अगस्त को दोनों ही पालियों में भाषा की परीक्षा होगी. पहली पाली में महिला अभ्यर्थियों को छोड़कर शेष सभी अभ्यर्थियों के लिए होगी, जबकि दूसरे पाली में सभी महिला अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. आयोग ने शुद्धिपत्र में नोट में कहा कि प्राथमिक विद्यालय के मूल कोटि वर्ग 1-5 तक के विद्यालय अध्यापकों के लिए उर्दू/बांग्ला विषय पद चयनित करने वाले अभ्यर्थियों को 25 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाली भाषा-विषय में उर्दू या बांग्ला का चयन करते हुए आंसर दर्ज करना होगा. 

BPSC 69th Prelims 2023: बिहार 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवश्यक सूचना जारी, ये है पूरा मामला

आयोग ने शुद्धिपत्र में बीपीएससी टीचर भर्ती एग्जाम शेड्यूल में बदलाव के साथ चयन प्रक्रिया के भी बारे में बताया है. इसमें कहा है कि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति महिलाओं तथा निशक्त दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा. अन्यथा वे परीक्षा से बाहर हो जाएंगे के साथ निम्नलिखित संशोधन ''परंतु कुल रिक्तियों अथवा कुल अभ्यर्थी दोनों में से जिसकी संख्या कम हो उसके कम से कम 75 प्रतिशत तक अनुशंसा भेजने के लिए आवश्यकतानुसार उक्त अर्हतांक अभ्यर्थी के हित में इस हद तक शिथिल रहेगा'' को सम्मिलित किया जाता है.  

UPSC के 56 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com