Bihar BPSC Teacher Recruitment Exam 2023: बिहार बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज, 24 अगस्त से आगाज हो चुका है. तीन दिनों चलने वाली यह परीक्षा शिक्षकों के 1 लाख 70 हजार पदों पर भर्ती के लिए हो रही है. बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा इस परीक्षा का आयोजन राज्य के लगभग सभी जिलों में किया जा रहा है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होने वाली है, इसलिए परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों का जमावड़ा शुरू हो गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों से दूरी पर वे जल्दी करें, क्योंकि 9 बजे के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
एडमिट कार्ड को लेकर आयोग के निर्देश
उम्मीदवारों को दोनों ही पाली में एडमिट कार्ड, वैलिड आईडी प्रूफ के साथ एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी लेकर जाना है. आयोग ने पहले इसके लिए निर्देश जारी किए थे. आयोग ने कहा थी कि अतिरिक्त एडमिट कार्ड की कॉपी को परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने सिग्नेचर कर सौंप देना होगा.
ब्लैक या ब्लू पेन
परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को बीपीएससी टीचर भर्ती एडमिट कार्ड 2023 की दो कॉपी, वैलिड आईडी प्रूफ, ब्लैक या ब्लू पेन के साथ प्रवेश की एंट्री है. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ईयर फोन, ब्लूटुथ के साथ उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी.
Railway Recruitment 2022-23: रेलवे में बंपर भर्ती, 4 हजार से ज्यादा पदों के लिए आज ही Apply करें
8 लाख से अधिक उम्मीदवार
बिहार में भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा होने वाली है. इस परीक्षा में 8 लाख 15 हजार उम्मीदवार भाग ले रहे हैं, जिसमें बिहार के बाहर के राज्यों के भी उम्मीदवार है. पटना सहित बिहार के सीवान, मुजफ्फरपुर, गया जैसे कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. खबरों की मानें तो राज्य के बाहर आए परीक्षार्थियों को होटलों में जगह नहीं मिल रही. उम्मीदवार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और पार्कों में रहने को मजबूर है.
SSC Results 2023: एसएससी CGL और MTS रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक, सब यहां जानें
एंट्री और एग्जिट नियम
आयोग पिछले कई महीनों से बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारियों में जुटा है. परीक्षा केंद्र पर कैमरे, धारा 144 लगवाने के साथ उम्मीदवारों की कड़ी जांच की जा रही है. एग्जाम सेंटर पर एंट्री और एग्जिट के भी कड़े नियम बनाए गए हैं. इन नियमों के अनुसार पहले पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसके लिए 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा 3.30 बजे शुरू होगी, इसके लिए दोपहर 2.30 बजे तक उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाना होगा. परीक्षा खत्म होने के बाद वीक्षक की अनुमित पर ही उम्मीदवार एग्जाम हॉल से बाहर जा सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं