BPSC Assistant Engineer Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग ने परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 245 पदों के लिए 214 और मैकेनिकल के 18 पदों के लिए 15 उम्मीदवार उत्तीर्ण घोषित किए हैं. परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल और मैकेनिकल) की भर्ती परीक्षा दी है, वे आयोग की साइट bpsc.bih.nic.in से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. BPSC Assistant Engineer Result 2023 link
बता दें कि बीपीएससी ने साल 2019 में असिस्टेंट इंजीनियर सिविल के 245 पदों और असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल के 10 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर मैकेनिकल और सिविल दोनों के लिए 23 मार्च और 25 मार्च 2023 को पटना स्थित परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. सहायक अभियंता यांत्रिक परीक्षा में कुल 1071 और सहायक अभियंता असैनिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1906 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे. भर्ती परीक्षा काफी पहले ली थी, लेकिन परिणाम जारी नहीं किया था. जिसे लेकर पिछले दिनों उम्मीदवारों ने बिहार लोक सेवा आयोग का घेराव भी किया था.
बीपीएससी रिजल्ट ऐसे करें चेक
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर Results: Assistant Engineer, Civil Competitive Examination. (Advt. No. 01/2019) लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
यहां से उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर की जांच कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं