BPSC Teacher Bharti Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने उच्च माध्यमिक यानी कक्षा 11वीं- 12वीं भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. बीपीएससी ने छह विषयों समेत 16 विषयों का रिजल्ट मंगलवार, 17 अक्टूबर को जारी किया है. सबसे पहले आयोग ने हिन्दी भाषा के नतीजे जारी किए हैं. इसके बाद एक के बाद एक 16 विषयों में सफल उम्मीदवारों को उनके नाम और रोल नंबर के साथ लिस्ट जारी की है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in पर मौजूद इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अगले महीने नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
नीतीश देंगे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
आयोग ने रिजल्ट जारी करने के साथ ही इन विषयों में सफल रहे उम्मीदवारों को जिला भी आवंटित कर दिया है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 नवंबर को चयनित शिक्षक उम्मीदवारों को नियुक्ति पद देंगे. इस समारोह का आयोजन पटना के गांधी मैदान में किया जाएगा.
भाषा में आधे से अधिक सीट खाली
कक्षा 11वीं-12वीं शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में 16 विषयों में 6061 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए जितने सीट है, उसके मुकाबले 25.38 प्रतिशत उम्मीदवारों का ही चयन हुआ है. बीपीएससी रिजल्ट से यह पता चलता है कि निर्धारित सीट के मुताबिक भाषा विषय में आधे से भी अधिक शिक्षक नहीं मिल सके हैं. भाषा के अलावा विज्ञान विषय में एक तिहाई रिजल्ट हुआ है. सबसे पहले आयोग ने हिन्दी भाषा का रिजल्ट जारी किया. इसके बाद फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, दर्शनशास्त्र, साइकोलॉजी, सोशल साइंस, पाली, इकोनॉमिक्स सहित अन्य विषयों के रिजल्ट की घोषणा की है.
चयनति उम्मीदवारों की काउंसलिंग आज से
बीपीएससी टीचर रिजल्ट की घोषणा के साथ ही आयोग ने चयनित उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग डेट भी जारी कर दी है. कक्षा 11वीं-12वीं के शिक्षकों के लिए बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग आज से शुरू कर दी गई है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगी. उच्च माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग 20 और 21 अक्टूबर को जिले में सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी.
अगस्त में हुई थी परीक्षा
बीपीएससी ने उच्च माध्यमिक शिक्षकों के कुल 57062 पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली थी. इस परीक्षा का आयोजन 25 और 26 अगस्त को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इसके लिए 37 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं