
BPSC 70th CCE Mains Admit Card 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 70वीं मेंस एडमिट कार्ड 2025 जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. आयोग ने कहा कि बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 12 अप्रैल 2025 को जारी होंगे. ऐसे में प्रीलिम्स क्वालिफाई कर चुके उम्मीदवार बीपीएससी 70वीं मेंस एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. बीपीएससी 70वीं मेंस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. आयोग उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजेगा. BPSC 70th Notice

CISF कॉन्स्टेबल भर्ती 2025, 10वीं पास के सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 1100 से अधिक वैकेंसी
बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड का होना बेहद आवश्यक है, बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी. परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी 70वीं मेंस ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट के साथ वैलिड फोटो पहचान पत्र का होना जरूरी है. बीपीएससी नोटिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र कोड के बारे में विस्तृत जानकारी 22 अप्रैल 2025 को उपलब्ध कराई जाएगी.
गड़बड़ी होने पर एक सप्ताह पहले बताएं
नोटिस के अनुसार, सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति लानी होगी और उस पर सिग्नेचर भी करने होंगे. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर पहुंतना होगा. देरी से आने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं मिलेगा. आयोग ने नोटिस में कहा कि किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी है तो उसे परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक सप्ताह पहले परीक्षा आयोजित करने वाले अधिकारियों से संपर्क करना होगा.
कब होगी परीक्षा
आयोग द्वारा बीपीएससी 70वीं सीसीई मेंस परीक्षा 2024 का आयोजन इसी महीने होना है. यह परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. वहीं बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर और बाद में 4 जनवरी को केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जो बापू परीक्षा परिसर, पटना में परीक्षा देने आए थे, क्योंकि कथित पेपर लीक के कारण उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
इंटरव्यू 120 अंकों के लिए
बीपीएससी परीक्षा में तीन चरण होते हैं- प्रीलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और इंटरव्यू. प्रीलिम्स परीक्षा में 150 MCQ प्रश्न होते हैं, वहीं मेंस परीक्षा में सभी प्रश्न डिस्क्रिप्टिव होते हैं और इंटरव्यू राउंड 120 अंकों के लिए होता है. बीपीएससी 70वीं मेंस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही इंटरव्यू राउंड में भाग ले सकेंगे. बता दें कि बीपीएससी 70वीं सीसीसई 2024 भर्ती अभियान के जरिए कुल 2035 पदों को भरेगा.
SSC Stenographer स्किल टेस्ट एग्जाम सिटी आउट, एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को होंगे जारी
बीपीएससी 70वीं मेंस एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download the BPSC 70th Mains admit card 2025?
सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर बीपीएससी 70वीं मेंस एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें.
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगी.
अब इसका प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए इसे सुरक्षित रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं