
BPSC 66th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा ( BPSC 66th Mains Result) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने 66 मुख्य परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 29, 30 और 31 जुलाई 2021 को पटना में किया गया था. आयोग ने इस परीक्षा में सफल रहे 1828 उम्मीदवारों का परीक्षाफल क्रमवार तरीके से जारी किया है. मुख्य परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.इस लिंक पर क्लिक कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन साल 2020 में जारी किया गया था. इसके लिए चार लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग इस परीक्षा के जरिए 689 पदों को भरेगा. बीपीएससी 66वीं के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2020 को शुरू हुई थी जो 28 अक्टूबर 2020 तक चली थी.
बीपीएससी ने 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर 2020 और 14 फरवरी 2021 को किया था. इसके परिणामों की घोषणा 24 मार्च 2021 को की गई थी. बीपीएससी ने 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन बिहार के 35 जिलों के 887 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था, जिसमें 280882 उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जबकि 8997 उम्मीदवार सफल रहे थे.
BPSC 66th Mains Result: ऐसे करें चेक
1.बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर उपलब्ध बीपीएससी 66वीं मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3.एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकते हैं.
4.पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं