विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Mar 24, 2022

BPSC Teacher Recruitment 2022: बिहार में टीचर के 40 हजार पदों पर भर्ती, 28 मार्च से आवेदन

BPSC Teacher Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) ने प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर (प्रधान शिक्षक) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत हेड टीचर के 40506 रिक्त पद भरे जाएंगे.

Read Time: 3 mins
BPSC Teacher Recruitment 2022: बिहार में टीचर के 40 हजार पदों पर भर्ती, 28 मार्च से आवेदन
बिहार में टीचर के 40 हजार से ज्यादा पदों पर मौका
नई दिल्ली:

BPSC Teacher Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC ) ने प्राइमरी स्कूलों में हेड टीचर (प्रधान शिक्षक) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के तहत हेड टीचर के 40506 रिक्त पद भरे जाएंगे. बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य शिक्षा विभाग के तहत प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू होगी, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.

ये भी पढ़ें ः NTPC Recruitment 2022: एनटीपीसी में एग्जिक्यूटिव के 55 पदों के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई, 25 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

NTPC Recruitment 2022: मेडिकल ऑफिसर के 97 पदों के लिए आवेदन शुरू, योग्यता और उम्र देखें

Rajya Sabha Secretariat Recruitment 2022: पर्सनल असिस्टेंट सहित 113 पदों पर आवेदन का मौका, डाक से भेजें आवेदन

रिक्तियों का विवरण

कुल पदों की संख्या 40,506 है, जिसमें से सामान्य वर्ग के लिए 16204 पद हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4048, एससी के लिए 6477, एसटी के लिए 418, ईबीसी के लिए 7290, बीसी के लिए 4861 एवं बीसी महिला के लिए 1210 पद आरक्षित हैं. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए चार प्रतिशत सीट आरक्षित है.

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईबीसी / बीसी / अलग-अलग सक्षम / महिला और ईडब्ल्यूएस से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही डीएलएड, बीटी, बीएड, बीएएड, बीएससीएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा.

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल, 2022 से पहले आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीखः 28 मार्च 2022 से

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 22 अप्रैल 2022

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ESIC Recruitment 2024: ईएसआईसी ने स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट पद पर निकाली भर्ती, वॉक-इन-इंटरव्यू से होगा चयन  
BPSC Teacher Recruitment 2022: बिहार में टीचर के 40 हजार पदों पर भर्ती, 28 मार्च से आवेदन
DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी ने कई तरह के 1499 पदों पर निकाली भर्ती, 18 से 32 साल वाले योग्य, 10वीं वालों के लिए मौका
Next Article
DSSSB Recruitment 2024: डीएसएसएसबी ने कई तरह के 1499 पदों पर निकाली भर्ती, 18 से 32 साल वाले योग्य, 10वीं वालों के लिए मौका
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;