Bombay Engineer Group Recruitment 2022 : बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर (Bombay Engineer Group and Centre), रक्षा मंत्रालय (MOD) MTS, स्टोरकीपर, सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर, कुक, लस्कर और बार्बर के पदों पर भर्तियां कर रहा है. दसवीं और बारहवीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि इन पदों के लिए युवा उम्मीदवारों को एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन के 21 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा. MTS, स्टोरकीपर, सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर, कुक, लस्कर और बार्बर पदों पर योग्यता, अनुभव, आयु सीमा सहित अन्य जानकारियों के लिए नीचे पढ़ें.
बॉम्बे इंजीनियर समूह रिक्तियों का विवरण
स्टोरकीपर ग्रेड-III - 03
सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर( ट्रेड्स:रेजिमेंटल सर्वेयर टेक्निकल, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इंजन आर्टिफिशर, वेल्डर, आर्टिसन (कंस्ट्रक्शन), आर्टिसन (मेटलर्जी), आर्टिसन (वुड वर्क), पेंटर एंड डेकोरेटर, पीसीआर और डीएसवी) - 22 पद
कुक - 09 पद
लस्कर - 06 पद
एमटीएस - 24 पद
बार्बर - 01 पद
वेतन :
स्टोरकीपर, सिविलयन ट्रेड इंस्ट्रक्टर, कुक के लिए 19900 रुपए वेतन के तौर पर हर महीने दिए जाएंगे.
लस्कर, एमटीएस, बार्बरः 18000 के साथ भत्ते
शैक्षिक योग्यता :
स्टोरकीपर ग्रेड- III - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या इसके समकक्ष हो.
सिविलियन ट्रेड इंस्ट्रक्टर - दसवीं पास या समकक्ष हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीयूट या नेशनल सर्टिफिकेट ऑफ ट्रेड एंड वोकेशनल ट्रेनिंग हो.
कुक - दसवीं पास या समकक्ष. ट्रेड में दक्षता के साथ भारतीय खाना पकाना आता हो.
लस्कर- दसवीं पास या समकक्ष
एमटीएस, बार्बर - 10वीं पास
आयु सीमाः 18 से 25 साल
चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा का माध्यम हिन्दी/अंग्रेजी होगा.
आवेदन प्रक्रियाः उम्मीदवारों को दिए गए प्रोफार्मा के अनुसार आवेदन पत्र तैयार करना होगा। इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र को आवश्यक स्व-सत्यापित दस्तावेजों के साथ डाक से दिए गए पते पर भेजना होगा.
आवेदन भेजने का पताः द कमांडेंट, बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर, किरकी, पुणे - 411003
आवेदन की अंतिम तिथि: एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन के 21 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं