BCCL Recruitment 2020: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) ने जनरल मेडिकल कंसल्टेंट (GDMO) और रिटायर्ड मेडिकल स्पेशलिस्ट के 59 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 मई तक आवेदन कर सकते हैं. 6 मई आवेदन करने की अंतिम तारीख है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले BCCL की ऑफिशियल वेबसाइट bcclweb.in पर दोनों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
BCCL Recruitment 2020: इतने पदों पर होगी भर्ती
इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 59 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 19 भर्तियां GDMO के पद पर की जाएंगी और 40 भर्तियां रिटायर्ड मेडिकल ऑफिसर के पदों पर होंगी. GDMO की 19 भर्तियों में 10 पदों पर जनरल कैटेगरी के लोगों की भर्ती होगी. 5 पदों पर ओबीसी, 3 पदों पर SC और 1 पद ST कैटेगरी के उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.
BCCL Recruitment 2020 Official Notification
जो उम्मीदवार रिटायर्ड मेडिकल स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे विभिन्न विभागों जैसे एनेस्थीसिया, डर्मेटोलॉजी, ईएनटी, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अपनी स्पेशिलिटी के अनुसार आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे स्पीड पोस्ट या फिर gmee.bccl@coalindia.in आईडी पर मेल के जरिए भेज सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म के साथ उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज भी भेजने होंगे.