Assam TET 2019 Result: असम सेकेंडरी टीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. असम राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट ssa.assam.gov.in पर जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (Assam TET Result 2019) इस वेबसाइट पर जाकर ही चेक कर सकते हैं. असम के शिक्षा मंत्री डॉ हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि बुधवार को रिजल्ट जारी किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, ''कल (4.3.2020) को सेकेंडरी टीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा जो कि एसएसए की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.''
असम राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा 200 अंकों की हुई थी. इस परीक्षा में दो पार्ट में सवाल पूछे गए थे. पार्ट 1 में जनरल स्टडीज और करेंट अफेयर्स से 50 सवाल पूछे गए थे. वहीं, पार्ट 2 में 50 सवाल उम्मीदवार द्वारा चयनित भाषा में संबंधित विषय से पूछे गए थे.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Assam TET 2019 Result: ऐसे करें चेक
- उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
Assam TET Result
- अब एक पेज खुलेगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप अपने रिजल्ट का प्रिंट भी ले सकते हैं.
बता दें कि पास होने वाले उम्मीदवार असम के सरकारी स्कूलों की सेकेंडरी क्लास में पढ़ाने के लिए योग्य हो जाएंगे. हालांकि ये परीक्षा पास कर उन्हें डायरेक्ट नौकरी नहीं मिलेगा. पास होने वाले उम्मीदवारों को भर्ती निकलने पर आवेदन करना होगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं