विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

Success Story: अंसार शेख, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में UPSC CSE क्रैक कर बने आईएएस अधिकारी  

घर में आर्थिक तंगी थी, इसके बावजूद अंसार ने उम्मीद नहीं छोड़ी और कड़ी मेहनत से महज 21 साल की उम्र में यूपीएससी सीएस परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनें.

Success Story: अंसार शेख, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में UPSC CSE क्रैक कर बने आईएएस अधिकारी  
Success Story: अंसार शेख, जिन्होंने महज 21 साल की उम्र में UPSC CSE क्रैक कर बने आईएएस अधिकारी  
नई दिल्ली:

UPSC Success Story: गूगल, फेसबुक जैसे तमाम बड़ी कंपनियों के बावजूद संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का क्रेज युवाओं के बीच हमेशा रहा है. कोई बैचलर करने के बाद यूपीएससी परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमाईश करता है तो कुछ लोग बचपन में ही ये तय कर लेते हैं कि उन्हें तो बस आईएएस या आईपीएस बनाना है. यूपीएससी की परीक्षाओं का एक स्टैंडर्ड होता है, यही कारण है कि इसे क्रैक करने में उम्मीदवारों को एक साल से 5-6 साल लग जाते हैं. अब तक कम ही उम्मीदवार है जिन्होंने 21-22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास की है. आज हम आपको आईएएस अंसार शेख के बारे में बताएंगे, जिन्हें 21 साल की उम्र में इस परीक्षा में सफलता मिली है. 

UPSC के 56 पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई

अंसार शेख लाखों लोगों के लिए एक उदाहरण है, जो अपने लक्ष्य को लेकर फोकस होते हैं. अंसार ने महज 21 साल की उम्र में यूपीएससी सीएस परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने हैं. इन दिनों वह पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में एडीएम के पद पर तैनात हैं. 

BPSC Teacher एडमिट कार्ड जारी करने से पहले आयोग ने जारी किया शुद्धिपत्र, एग्जाम शेड्यूल और चयन प्रक्रिया में किया ये बदलाव

अंसार का जन्म महाराष्ट्र के मराठवाड़ा जिले के जालना गांव में हुआ है. उनके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं और मां खेतों में काम करती है. घर में आर्थिक तंगी थी. उनके भाई को 7वीं कक्षा छोड़नी पड़ी और पैसे कमाने के लिए एक गैरेज में काम करना पड़ा. पैसों की कमी के चलते अंसार की बहन की शादी 15 साल की छोटी उम्र में कर दी गई थी. हालांकि अंसार पढ़ाई में अव्वल थे, इसलिए उनके पैरेंट्स ने भी उन्हें पढ़ाई करने से नहीं रोका.

BPSC Admit Card 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कुछ ही देर में होंगे जारी, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड 

अंसार को दसवीं कक्षा में 91 प्रतिशत अंक मिले थे. 10वीं-12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने पुणे कॉलेज से बैचलर की डिग्री हासिल की. तमाम कठिनाइयों के बावजूद, अंसार ने उम्मीद नहीं छोड़ी और दिन-रात पढ़ाई करके यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com