Allahabad HC Recruitment 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में ग्रुप-सी और ग्रुप डी पदों (Group-C and Group-D posts) के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट recruitment.nta.nic पर जाकर भर्ती परीक्षा शेड्यूल (Group-C and Group-D posts) की जांच कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक स्टेनोग्राफर (Stenographer), ग्रुप-सी और ग्रुप डी ड्राइवर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 कर किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन केवल एक शिफ्ट में किया जाएगा.
AISSEE 2023: सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन की आज है अंतिम तारीख, जल्दी भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म
इलाहाबाद भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
शेड्यूल के मुताबिक यह परीक्षा 10, 11, 17 और 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. ड्राइवर ग्रेड IV की परीक्षा 10 दिसंबर को होगी. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 की परीक्षा 11 दिसंबर को, ग्रुप सी की परीक्षा 18 दिसंबर और ग्रुप डी की परीक्षा 17 दिसंबर को होगी. परीक्षा केवल एक शिफ्ट में होगी. परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी, जो शाम 4.30 बजे तक चलेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में लिखित परीक्षा के रूप में होगी. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग दिन पर की जाएगी.
आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के 9000 से ज्यादा पद, डिटेल देखें
तीन हजार से अधिक पदों पर भर्तियां
इलाहाबाद हाईकोर्ट में इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 3932 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां ग्रुप-सी और ग्रुप-डी पदों पर की जाएंगी. स्टेनोग्राफ ग्रेड-3 (हिंदी) पर 881, स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 (इंग्लिश) के 305 पद, जूनियर असिस्टेंट ग्रुप-सी के 819 पद, पेड अप्रेंटिस ग्रप सी के 202 पदों को भरा जाएगा. इसके अलावा ड्राइवर के 26 पद और ग्रुप-डी के कुल 1699 पदों को भरा जाएगा.
ISRO Recruitment 2022: इसरो में नौकरी का मौका, साइटिस्ट के लिए 19 दिसंबर तक करें Apply
भर्ती परीक्षा
स्टेनोग्राफर पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हिंदी और इंग्लिश दोनों स्टेनोग्राफर पद के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के साथ स्किल टेस्ट यानी कंप्यूटर पर टाइपिंग टेस्ट देना होगा. स्टेनोग्राफर पद के लिए 25 और 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. वहीं ड्राइवर पद के लिए भी उम्मीदवारों को ड्राइविंग टेस्ट देना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं