AISSEE 2023: सैनिक स्कूल (Sainik School) का अनुशासन और पढ़ाई अभिभावकों को हमेशा से आकर्षित करता रहा है. देश में हर कोई अपने बच्चे के भविष्य के लिए उसे सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहता है. अगर आप भी अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में दाखिला करना चाहते हैं, तो आज ही इसके लिए आवेदन फॉर्म भर दें. कारण कि ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 (AISSEE 2023) के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को सोमवार, 5 दिसंबर 2022 को बंद कर देगा. ऐसे में देश में सैनिक स्कूल के कक्षा 6 और कक्षा 9वीं में दाखिले चाहने वाले छात्र AISSEE 2023 परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. देश में सैनिक स्कूल की 33 शाखाएं हैं.
सैनिक स्कूल के कक्षा छठीं और नौवीं में एडमिशन के लिए छात्र AISSEE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 5 दिसंबर को रात 11:50 बजे तक जमा कर सकते हैं. वहीं एआईएसएसईई 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो (AISSEE 2023 application correction window) को 7 दिसंबर 2022 से खोल दिया जाएगा. छात्र अपने एआईएसएसईई 2023 एप्लीकेशन फॉर्म में 7 से 11 दिसंबर 2022 तक सुधार कर सकेंगे. बता दें कि AISSE 2023 परीक्षा का आयोजन 8 जनवरी 2023 को किया जाएगा.
CLAT 2023 एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, जानिए कब होगी परीक्षा और अन्य बातें
इससे पहले, AISSEE 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने की समय सीमा 30 नवंबर 2022 थी. एनटीए ने अभिभावकों और छात्रों के आग्रह पर सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि को 5 दिसंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया था.
आयोग ने निकाली बंपर वैकेंसी, जूनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेंट के 9000 से ज्यादा पद, डिटेल देखें
AISSEE 2023: सैनिक स्कूल के लिए ऐसे भरें आवेदन फॉर्म
1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - aissee.nta.nic.in पर जाएं.
2.होमपेज पर उपलब्ध एआईएसएसईई 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3.पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विवरण दर्ज करें.
4.इसके बाद आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
5.अंत में, आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं