विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) में एयरपोर्ट मैनेजर और असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती

एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) में एयरपोर्ट मैनेजर और असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती
फाइल फोटो
एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Air India Air Transport Services Ltd - AIATSL) ने एयरपोर्ट मैनेजर और असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर के 23 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 24 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1एयरपोर्ट मैनेजर11 पद
2असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर12 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही, एयरपोर्ट मैनेजर के लिए 20 वर्ष का अनुभव और असिस्टेंट एयरपोर्ट मैनेजर के लिए 15 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्यरुपये 500/-
2ओबीसीरुपये 500/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
नोट: आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा किया जाना है.

ऐसे करें आवेदन:
एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Air India Transport Services Limited - AIATSL) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों के साथ 24 अक्टूबर 2016 तक या इससे पहले अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं:

Executive Director – Personnel
Air India Air Transport Services Limited
1st Floor, GSD Building
Next to Airport Gate No.5
Sahar, Andheri (East), Mumbai – 400099

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, Air India Air Transport Services Ltd, AIATSL, Jobs In Air India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com