विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2022

Air India Recruitment 2022: एयर इंडिया में निकली Cabin Crew के लिए भर्ती, 12वीं पास अप्लाई करें ऑनलाइन

Air India Recruitment 2022: 12वीं पास योग्य उम्मीदवारों के लिए एयर इंडिया कर रहा है केबिन क्रू की भर्ती. इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से airindia.in पर आवेदन कर सकते हैं.

Air India Recruitment 2022: एयर इंडिया में निकली Cabin Crew के लिए भर्ती, 12वीं पास अप्लाई करें ऑनलाइन
एयर इंडिया में निकली Cabin Crew के लिए भर्ती, अभी करें अप्लाई

Air India Recruitment 2022: एयर इंडिया ने केबिन क्रू भर्ती (Cabin Crew) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट airindia.in पर जारी किया गया है. एयर इंडिया के इस भर्ती प्रक्रिया में फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं. कुछ आवश्यक पात्रता हैं जिसका उम्मीदवारों को पूरा करना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन देख सकते है और साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. 

ये भी पढें- IRWD Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सैकड़ों पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका, फटाफट ऐसे करें अप्लाई 

Air India Recruitment 2022: पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  1. भारतीय नागरिक के पास वर्तमान भारतीय पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए.
  2. फ्रेशर्स के लिए उम्र 18-22 के बीच और अनुभवी क्रू के लिए 32 वर्ष तक
  3. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (Minimum Educational Qualification): किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पूरी की हो
  4. न्यूनतम ऊंचाई आवश्यक (Minimum Height required): महिला उम्मीदवार - 157 सेमी / पुरुष उम्मीदवार - 172 सेमी
  5. वजन (Weight): ऊंचाई के अनुपात में
  6. बीएमआई रेंज (BMI Range): महिला उम्मीदवार - 18 से 22 / पुरुष उम्मीदवार - 18 से 25
  7. यूनिफार्म में बिना किसी तरह के टैटू के अच्छी तरह से तैयार
  8. अंग्रेजी और हिंदी बोलने में बेहतर हों 
  9. विजन 6/6

Air India Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखें

Air India Cabin Crew Recruitment 2022: महत्वपूर्ण सुझाव 

इंटरव्यू के दिन 

  • पोशाक: वेस्टर्न फॉर्मल्स (Western formals)
  • कृपया साक्षात्कार के दिन अपना अपडेट रिज्यूमे साथ रखें
  • अनुभवी उम्मीदवारों से अनुरोध है कि कृपया अपने एसईपी कार्ड की एक प्रति साथ लेकर आएं.

ये भी पढ़ें- IRWD Recruitment 2022: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सैकड़ों पदों पर आवेदन का आज आखिरी मौका, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

Air India Cabin Crew Recruitment 2022: उम्मीदवार में क्या होना चाहिए 

  1. प्रोफेशनल तरीके से एयर इंडिया का प्रतिनिधित्व कर सके 
  2. वर्तमान सुरक्षा और सुरक्षा आवश्यकताओं की अपडेट जानकारी बनाए रखें
  3. सेवा प्रक्रियाओं और कंपनी की नीतियों की समझ बनाए रखें
  4. सभी डीजीसीए विनियमों का पालन करें और सभी आवश्यक लाइसेंसों कोअपडेटेड रखें.
  5. उड़ान कर्तव्यों का पालन करने के लिए बाकी नियमों का पालन करते हुए चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ रहें.

Airline Recruitment 2022 Apply Online

ये भी पढ़ें- NMML Recruitment 2022: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HPSC Civil Judge Result 2024: एचपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, 111 उम्मीदवार उत्तीर्ण, 27 के रिजल्ट Sealed
Air India Recruitment 2022: एयर इंडिया में निकली Cabin Crew के लिए भर्ती, 12वीं पास अप्लाई करें ऑनलाइन
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Next Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com