Advertisement

गुजरात के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग, 5 कोरोना मरीज़ों की मौत : रिपोर्ट

राजकोट के मवडी इलाके में उदय शिवानंद अस्पताल में रात करीब एक बजे आग लग गई है. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. 

Advertisement
Read Time: 11 mins
गुजरात के राजकोट में कोरोना अस्पताल में लगी आग
नई दिल्ली:

गुजरात के राजकोट (Rajkot) जिले में कोरोना अस्पताल (Covid Hospital) में आग लगने की घटना सामने आई है. राजकोट के कोविड अस्पताल के आईसीयू में गुरुवार देर रात आग (Fire) लगने से पांच मरीज़ों की मौत होने की खबर आ रही है. रिपोर्टों में कहा गया है कि अस्पताल में भर्ती 30 अन्य कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीज़ों को बचा लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. बता दें कि, इससे पहले अहमदाबाद के एक कोविड अस्पताल में आग की घटना सामने आई थी.

Advertisement

राजकोट के मवडी इलाके में उदय शिवानंद अस्पताल में रात करीब एक बजे आग लग गई है. आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के हवाले से कहा, "आग लगने की सूचना मिलने के बाद हम घटनास्थल पर पहुंचे और 30 मरीज़ों को बचाया गया है. तीन मरीज़ों की आईसीयू के अंदर मौत हो गई है." उन्होंने कहा कि बचाए गए मरीज़ों को दूसरे कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि अगस्त में गुजरात में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने के बाद 8 COVID-19 मरीज़ों की मौत हो गई थी.

Advertisement

(एएनआई और पीटीआई के इनपुट के साथ)

वीडियो: अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में अग्निकांड

Featured Video Of The Day
2010 से जारी OBC Certificate रद्द, High Court की Mamata सरकार पर सख़्त टिप्पणियां | Khabron Ki Khabar

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: