Advertisement
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India Updates: देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों को फिर से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए. ये दिशानिर्देश 1 जून, 2020 से लागू होंगे और 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे. गौरतलब है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 25 मार्च से ही लॉकडाउन जारी है. फिलहाल लॉकडाउन का चौथा चरण जारी है जो 31 मई को खत्म हो रहा है.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi​ :

May 31, 2020 07:45 (IST)
Coronavirus India: झारखंड में कोरोना के 72 नए मामले

झारखंड में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में शनिवार को 72 नए मामले सामने आए. झारखंड में एक दिन में कोरोना मामलों के सामने आने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 594 हो गई है.
May 31, 2020 00:07 (IST)
गुजरात में कोविड-19 से मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा
गुजरात में शनिवार को कोरोनावायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है.
Advertisement
May 30, 2020 20:55 (IST)
दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 122 हुई
दिल्ली में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या में बढ़कर 122 हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 20 नए कन्टेनमेंट जोन बने हैं जबकि इनसे अलग तरह 53 इलाके डी-कन्टेन भी किये जा चुके हैं.
May 30, 2020 20:23 (IST)
पश्च‍िम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने का फैसला किया, अब यह 15 जून तक जारी रहेगा. हालांकि इसमें कई तरह की रियायतें दी जाएंगी.

May 30, 2020 19:14 (IST)
30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है. अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे.
May 30, 2020 18:09 (IST)
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 235 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 3511 हुई
बिहार में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 235 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 3511 हो गई है. इनमें से 2433 प्रवासी हैं जो अन्य राज्यों से बिहार लौटे हैं.
Advertisement
May 30, 2020 18:01 (IST)
उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 727 पर पहुंची
उत्तराखंड में शनिवार को 11 नए मरीजों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 727 पर पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मरीजों में से सात अकेले देहरादून जिले के हैं जबकि टिहरी जिले में चार नए मामले सामने आए हैं.
May 30, 2020 17:57 (IST)
असम में कोरोना के 43 नए मामले, कुल संख्या 1,100 हुई
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं और यहां संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,100 तक पहुंच गयी. राज्य में फिलहाल 968 संक्रमित मरीज हैं.
Advertisement
May 30, 2020 16:09 (IST)
हिमाचल में कोरोनावायरस के पांच नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 300 से अधिक हुई
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोनावायरस के पांच और मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि पांच नये मामलों में से चार मामले कांगड़ा जिले से हैं और एक सोलन का है. अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 302 हो गई है.
May 30, 2020 15:58 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 131 नए मामले, कुल संख्या 3,461 पहुंची
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,461 हो गई है. नए मामलों में से 61 अन्य राज्यों के हैं. सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, आंध्रप्रदेश में कोरोनावायरस से 2,944 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि शेष 517 लोग या तो विदेश से लौटे हैं या फिर अन्य राज्यों के हैं.
Advertisement
May 30, 2020 15:03 (IST)
दिल्ली सचिवालय का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित
दिल्ली सरकार के मुख्यालय दिल्ली सचिवालय में सामान्य प्रशासन विभाग के एक अधिकारी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है. इसके बाद दिल्ली सचिवालय में जीएडी के दफ्तर को सील किया गया.

May 30, 2020 15:00 (IST)
कोरोना पर काबू पाने के लिए स्वीडन मॉडल अपना रही पश्चिम बंगाल सरकार
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) द्वारा राज्य में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में ढील देने की घोषणा के बीच एक जाने-माने चिकित्सक ने कहा है कि कोविड-19 (COVID-19) की जांच बढ़ाने के साथ ऐसा लगता है कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए धीरे-धीरे स्वीडन या ताइवान का मॉडल अपना रही है.
May 30, 2020 13:59 (IST)
डरने की जरूरत नहीं, हम कोरोना से आगे: केजरीवाल
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सरकार की ओर से किए गए इंतजामों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम मानते हैं कि दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम राज्य में स्थायी लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं. केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ना चिंता का विषय है लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि हमारी सरकार कोरोनावायरस से चार कदम आगे है. 

May 30, 2020 12:43 (IST)
राजस्थान में कोरोना के 49 नए मामले
राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि आज सुबह 10:30 बजे तक राज्य में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8414 हो गई है. अब तक 185 मरीजों की मौत हो चुकी है.
May 30, 2020 12:35 (IST)
महाराष्ट्र पुलिस के 114 और जवान कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 114 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और एक की मौत हुई है. राज्य में अभी तक 2325 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण से 26 पुलिसवालों की जान गई है.
May 30, 2020 11:03 (IST)
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब तक 80 लोगों की मौत
प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है. 9 मई से 27 मई के बीच ये मौतें हुई हैं. 11 मौत को लेकर कारण बताए गए हैं. पुरानी बीमारी या फिर अचानक बीमार पड़ने का हवाला दिया गया. इसमें एक उस शख्स की मौत हुई है, जिसको कोरोना संक्रमित बताया गया.
May 30, 2020 10:37 (IST)
दिल्ली सरकार के पांच अस्पताल कर रहे कोरोना का इलाज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने के बीच, दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के दिलशाद गार्डन में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 500 बेड कोरोना इलाज के लिए तय किये. इसके साथ ही अब दिल्ली सरकार के कुल 5 अस्पताल कोरोना इलाज में लग गए हैं. कुल मिलाकर अब दिल्ली सरकारी अस्पताल में बेड की संख्या 4729 हो जाएगी. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने दो अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित किया था. दिल्ली सरकार के कुल पांच अस्पताल- लोकनायक अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दीप चंद बंधु अस्पताल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं.

May 30, 2020 09:56 (IST)
देश में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे 
कोरोनावायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह तक देश में 1,73,763 मरीज सामने आए हैं, जबकि 4,971 लोगों की मौत हो गई है. 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 24 घंटे में COVID-19 के 7964 नए मामले सामने आए हैं जबकि 265 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, 82370 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे ज़्यादा 11,264 मरीज़ रिकवर हुए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो वह बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई है.  

May 30, 2020 08:14 (IST)
लॉकडाउन पर आज फैसला आने की संभावना
कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) को आगे बढ़ाने के तरीकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से शुक्रवार को चर्चा की. लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को समाप्त हो रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि के बीच आज लॉकडाउन पर फैसला आ सकता है. गृह मंत्रालय ने विभिन्न क्षेत्रों और राज्यों से मिली सूचनाओं को विश्लेषण करने को कहा है.
May 29, 2020 23:48 (IST)
ठाणे में कोविड-19 से 10 और मौत, मृतकों की संख्या 223; संक्रमण के मामले 7,383
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के कारण 10 लोगों की मौत हो गई, जिससे इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 223 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
May 29, 2020 23:45 (IST)
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 217 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1721 हुई
हरियाणा में कोरोनावायरस संक्रमण के 217 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 1721 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों में सबसे अधिक प्रदेश के गुड़गांव जिले में है जहां 115 नये मामले आये हैं. गुड़गांव में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 520 मामले हैं.
May 29, 2020 22:38 (IST)
हरियाणा के सोनीपत में कोविड-19 के 19 नये मामले सामने आए
दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में शुक्रवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 19 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 199 हो गई.
May 29, 2020 20:51 (IST)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 116 लोगों की कोरोना से मौत
देश भर में तेजी से बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच शुक्रवार को महाराष्ट्र में 2682 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया. अब राज्य में कुल 62,228 संक्रमित हो गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 116 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है.
May 29, 2020 19:33 (IST)
तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत
तमिलनाडु में कोरोनावायरस संक्रमण से नौ और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या बढ़ कर 154 हुई; संक्रमण के 874 नये मामले सामने आने के साथ कुल मामले 20,000 के आंकड़े के पार.
May 29, 2020 19:03 (IST)
कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने पर हावड़ा के अस्पताल से 101 लोगों को मिली छुट्टी
कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने के बाद पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक अस्पताल से 101 लोगों को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गयी. अधिकारियों ने बताया कि उलुबेरिया में संजीवन अस्पताल से जिन 101 लोगों को छुट्टी दी गयी उनमें 54 महिलाएं, 42 पुरूष और पांच बच्चे हैं.
May 29, 2020 18:51 (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित किया
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने दो और अस्पतालों को कोरोना अस्पताल घोषित किया. ये अस्पताल हैं दीपचंद बंधु अस्पताल और सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल. इन अस्पतालों के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को आदेश दिया गया है कि 2 जून तक इन अस्पतालों को कोरोना अस्पताल में बदल दें.
May 29, 2020 16:23 (IST)
श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की मांग कम हो गई है, राज्यों ने हमसे 492 और ट्रेनें मांगी हैं : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष
May 29, 2020 15:13 (IST)
दिल्ली में कोविड-19 से पिछले 24 घंटे में मृतकों की सूची में 82 नए नाम
दिल्ली में कोविड-19 के मृतकों की सूची में पिछले 24 घंटे में 82 नाम जोड़े गए हैं जिनमें से मौत के 69 ऐसे मामले हैं जिसे इस सूची में देर से जोड़ा गया. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 34 दिन में बाकी 69 मौतें हुई हैं और इस सूची में इस संख्या को देर से शामिल किया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक 398 लोगों की मौत हो चुकी है.
May 29, 2020 14:18 (IST)
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी अकल्पनीय तबाही का कारण बन सकती है और इससे भीषण भूख और अकाल की शुरूआत हो सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामंदी का अगर सभी राष्ट्रों ने मिलजुलकर जवाब नहीं दिया तो वैश्विक उत्पादन में 8500 अरब डॉलर की कमी होगी.
May 29, 2020 14:03 (IST)
बिना कोविड-19 संक्रमण के लक्षण के अस्पतालों में जाने की कोई जरूरत नहीं है, 80-90 फीसदी मरीज घर में ही पृथक वास में रहकर स्वस्थ हो रहे हैं: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
May 29, 2020 13:08 (IST)
उत्तर प्रदेश के बांदा में तिंदवारी थाना क्षेत्र में एक पृथक केंद्र से रह रहे प्रवासी मजदूर ने वहां से घर भागकर बृहस्पतिवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली.
May 29, 2020 13:07 (IST)
संसद में कार्यरत राज्यसभा सचिवालय का एक अधिकारी शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. संसदीय परिसर में कोविड-19 संक्रमण का यह चौथा मामला है.
May 29, 2020 12:20 (IST)
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 880 हो गई.
May 29, 2020 12:20 (IST)
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन की वजह से गौतमबुद्ध नगर में फंसे विभिन्न राज्यों के रहने वाले 77,803 प्रवासी मजदूरों को पिछले 11 दिनों में जिला प्रशासन ने ट्रेनों से उनके गृह नगर भेजा है. वहीं विभिन्न प्रांतों के रहने वाले करीब 45,000 लोगों को जिला प्रशासन ने बस से उनके गंतव्य स्थानों तक भेजा है.
May 29, 2020 11:55 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस से शुक्रवार को दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 182 हो गई है. वहीं 91 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में इस घातक विषाणु से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 8158 पर पहुंच गई है.
May 29, 2020 11:48 (IST)
देश में बृहस्पतिवार को 494 घरेलू उड़ानों का संचालन हुआ जिनमें 38,078 लोगों ने यात्रा की: नागर विमानन मंत्री
May 29, 2020 11:42 (IST)
पहले से बीमारियों से ग्रस्त लोग, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम आयु के बच्चे और 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग रेल यात्रा करने से बचें: रेलवे ने की अपील
May 29, 2020 10:51 (IST)
पश्चिम बंगाल में एक मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नीत राज्य मंत्रिमंडल में इस तरह का यह पहला मामला है. सरकार में महत्वपूर्ण पद पर मौजूद एक सूत्र ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
May 29, 2020 10:51 (IST)
केरल में शुक्रवार तड़के यहां सरकारी चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक इस खतरनाक संक्रमण से आठ लोगों की मौत हो चुकी है.
May 29, 2020 09:36 (IST)

देश मे कोरोना के मामले बढ़े :-

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-165799

अब तक ठीक हुए--71106

अब तक हुई मौत-4706

24 घन्टे में 7466 नए मामले, 175 मौत

रिकवरी रेट: 42.88%

24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले आये हैं.

पहली बार 7000 से ज्यादा से मामले 24 घन्टे में आये.
May 29, 2020 08:28 (IST)
मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1438 नये मामले सामने आने के साथ ही महानगर में संक्रमण का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया, जबकि इस महामारी से 38 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है.
May 29, 2020 08:28 (IST)
बिहार में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढकर 16 हो गयी है। राज्य में 3185 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. तीन दिन पहले भोजपुर में एक प्रवासी मजदूर की मौत के बाद उसके नमूने में संक्रमण की पुष्टि होने से मृतकों की संख्या बढ़ी है.
May 29, 2020 08:27 (IST)
महाराष्ट्र के नासिक जिले में 50 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे जिले में संक्रमितों की कुल संख्या गुरुवार को 1,108 पहुंच गई.
May 29, 2020 08:27 (IST)
तेलंगाना में बृहस्पतिवार को कोविड-19 से चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 67 हो गई जबकि संक्रमण के 117 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2256 पहुंच गई.
May 29, 2020 08:26 (IST)
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,024 मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16 हजार के पार पहुंच गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में मृतकों की संख्या 316 हो गई है.
May 29, 2020 08:26 (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि दुनिया तब तक कोरोना वायरस महामारी से निजात नहीं पा सकती जब तक कि सभी देश एक साथ मिलकर इस महामारी से निपटने के लिए एक समग्र समाधान नहीं ढूंढ़ लेते.
May 28, 2020 23:52 (IST)
रेलवे द्वारा एक मई से चलाई गई 3,736 'श्रमिक विशेष' ट्रेनों से 50 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को ले जाया गया है. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इनमें से 3,157 ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंच चुकी है.
May 28, 2020 22:37 (IST)
मरकज़ मामले में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस ने कुछ जानकारी मांगी थी,जो दिल्ली पुलिस ने दे दी है.
May 28, 2020 21:40 (IST)
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए है. राजधानी में कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में पहली बार एक ही दिन में 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए. यहां पिछले 24 घंटों में 1024 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरना के अब तक 16,281 मामले सामने आ चुके हैं. 
May 28, 2020 18:50 (IST)
नोएडा में कोरोना के 11 नए मामले
नोएडा में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए. यहां संक्रमितों की संख्या अब 377 हो गई है.

May 28, 2020 18:19 (IST)
कर्नाटक ने पांच राज्यों से आने वाले यात्रियों पर लगाई पाबंदी
कोरोना वायरस की महामारी के चलते कर्नाटक ने पांच राज्‍यों तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान से यात्रा को बैन करने का फैसला किया है. इन पांच राज्‍यों में कोरोना के केसों की संख्‍या अच्‍छी खासी है.
May 28, 2020 16:58 (IST)
ृकेरल में दो महीने बाद शराब बिक्री शुरू
कोरोना वायरस महामारी की वजह से केरल में बंद पड़ी शराब की दुकानों को गुरुवार को खोल दिया गया. दुकानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक नए मोबाइल ऐप का सहारा लिया जा रहा है. राज्य में शराब की दुकानों के साथ ही साथ बार कोरोनावायरस को नियंत्रण में करने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से 24 मार्च से बंद थे.
May 28, 2020 16:09 (IST)
सुप्रीम कोर्ट में प्रवासी मजदूरों को लेकर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का बदहाली पर गुरुवार को सुनवाई की. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि जिन प्रवासी श्रमिको को सड़कों पर चलते हुए पाया जाए उन्हें तुरंत शेल्टर होम में ले जाया जाए और उन्हें भोजन-पानी उपलब्ध कराया जाए. 
May 28, 2020 15:42 (IST)
सरकारों को प्रवासी श्रमिकों की कोई चिंता नहीं : मायावती
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के बीच अपने घर वापस वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की बदहाली यह जाहिर करती है कि केंद्र और राज्य सरकारों को उनकी कोई फिक्र नहीं है.
May 28, 2020 14:58 (IST)
Coronavirus Updates: असम में आज कोरोना के 33 केस

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि आज राज्य में कोरोना के 33 मामले सामने आए हैं. असम में संक्रमितों की कुल संख्या 831 हो गई है. 87 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब तक 4 लोगों की मौत हुई है.
May 28, 2020 14:10 (IST)
Coronavirus India: पश्चिम बंगाल में आज से शुरू घरेलू हवाई सेवाएं

कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते दो महीने से ज्यादा वक्त के बाद आज से पश्चिम बंगाल में घरेलू हवाई सेवाएं शुरू हो रही हैं. अधिकतर राज्यों में हवाई सेवाएं 25 मई से शुरू हो गई थीं. सिलीगुड़ी स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उनका सामान भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
May 28, 2020 13:30 (IST)
Coronavirus India: महाराष्ट्र में एक दिन में 131 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 131 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और दो की मौत हुई है. अभी तक 2095 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 22 पुलिसवालों की मौत हुई है. 1178 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और अभी तक 897 पुलिसकर्मी इस बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं.
May 28, 2020 12:42 (IST)
Coronavirus India: कर्नाटक में कोरोना के 75 नए मामले

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 28 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2493 हो गई है. अभी तक 47 लोगों की मौत हुई है और 809 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं.
May 28, 2020 11:46 (IST)
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 54 नए मामले

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई और 45 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2841 हो गई है. अब तक 59 लोगों की मौत हुई है और 1958 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
May 28, 2020 11:26 (IST)
Coronavirus Updates: राजस्थान में कोरोना के 131 नए मामले

राजस्थान में आज कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से आज 6 की मौत हुई है और चार लोग ठीक हुए हैं. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 7947 हो गई है. अब तक 179 मरीजों की मौत हुई है. 4566 लोग ठीक हुए हैं. 3913 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.
May 28, 2020 10:56 (IST)
Coronavirus India: ओडिशा में कोरोना के 67 नए मामले

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में आज कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं. ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1660 हो गई है.
May 28, 2020 10:22 (IST)
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा कोविड-19 से प्रभावित 13 शहरों के नगर निगम आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.
May 28, 2020 09:44 (IST)
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा तीन देशों के 536 तबलीगी जमात सदस्यों के खिलाफ 12 आरोप पत्र दायर करेगी। पुलिस अभी तक 32 देशों के 374 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है.
May 28, 2020 09:19 (IST)
अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या एक लाख को पार कर गई है. दुनिया में किसी भी देश में कोविड-19 के कारण इतने अधिक लोगों की मौत नहीं हुई.
May 28, 2020 09:18 (IST)
देश में कोरोना के मामले बढ़े :-

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-158333

अब तक ठीक हुए- 67692

अब तक हुई मौत- 4531

24 घंटे में नए 6566 मामले, 194 मौत

रिकवरी रेट- 42.75 %
May 28, 2020 08:19 (IST)
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से निपटने और चक्रवात 'अम्फान' से हुए नुकसान को लेकर तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला तेज करते हुए विपक्षी दल भाजपा ने राज्य सरकार की नौ ''नाकामियों'' की सूची बनाई है.
May 28, 2020 07:43 (IST)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड -19 की वजह से जारी लॉकडाउन में शहरी क्षेत्र में जारी बंदिशों में कुछ और छूट देने की घोषणा करते हुए इन इलाकों में भी औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति दे दी है.
May 28, 2020 07:43 (IST)
केंद्र सरकार के ''वंदे भारत'' मिशन के तहत शुरू की गई विशेष उड़ानों से विदेशों में फंसे गुजरात के 1,900 से अधिक निवासियों को घर लाया गया है.
May 27, 2020 23:50 (IST)
त्रिपुरा में रेलवे पेंट्री कार का स्टाफ कोरोना संक्रमित पाया गया.
May 27, 2020 21:25 (IST)
दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई: सूत्र
May 27, 2020 21:12 (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,190 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 56,948 तक पहुंची; संक्रमण के कारण 105 और मौतें होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,897 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी

May 27, 2020 19:58 (IST)
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के चलते नीदरलैंड में फंसे 276 भारतीय विशेष केएलएम विमान के जरिये स्वदेश पहुंच गए हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
May 27, 2020 19:33 (IST)
उच्चतम न्यायालय ने विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए दस दिन तक एयरइंडिया की गैर नियमित उड़ानों में बीच की सीट पर छह जून तक यात्रियों को बिठाने की अनुमति देने के अपने आदेश में सुधार करने से बुधवार को इंकार कर दिया.
May 27, 2020 18:37 (IST)
मुजफ्फरगनर में कोरोनावायरस संक्रमण से 83 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. वहीं, 10 प्रवासी श्रमिकों में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये हाल ही में तमिलनाडु से मुजफ्फरनगर लौटे थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
May 27, 2020 18:19 (IST)
ठाणे जिले में स्वास्थ्य विभाग के एक 40 वर्षीय डॉक्टर के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद कल्याण डोंबिवली नगर निगम की प्रशासनिक इमारत को बुधवार का बंद कर दिया गया.
May 27, 2020 17:32 (IST)
लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्य या जिले में चले गए कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र बाकी बची परीक्षा वहीं दे सकते हैं: मानव संसाधन विकास मंत्री 
May 27, 2020 16:33 (IST)
रेलवे प्रवासी कामगारों के लिए विशेष रेलगाड़ियां अपनी मर्जी और शर्तों पर चला रहा है: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 
May 27, 2020 15:31 (IST)
हमारे हवाई अड्डों से मंगलवार को 445 विमानों का संचालन हुआ, जिनमें 62,641 यात्री सवार थेः नागरिक विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी 
May 27, 2020 15:15 (IST)
उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस के 38 नए मामले सामने आने से प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 438 हो गयी. प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, कोविड-19 के ताजा मामलों में से 16 टिहरी जिले में, 13 पौडी जिले में, छह हरिद्वार जिले में और तीन देहरादून जिले में सामने आए हैं.
May 27, 2020 10:52 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की बुधवार को मौत हो जाने से राज्य में इस वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 172 हो गई है.
May 27, 2020 10:10 (IST)
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक मामले की पुष्टि हुई है और 28 ऐसे नए मामले सामने आए हैं जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और इनमें से ज्यादातर मामले वुहान से हैं.
May 27, 2020 09:51 (IST)
मेघालय में पांच और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है.
May 27, 2020 09:24 (IST)
अब तक कुल पॉजिटिव मामले-151767

अब तक ठीक हुए--64426

अब तक हुई मौत-4337

24 घन्टे में नए 6387 मामले, 170 मौत

42.45% रिकवरी रेट
May 27, 2020 08:23 (IST)
ओडिशा में एक लाख लोगों ने पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली है. इनमें से ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूर हैं. मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने बताया कि ओडिशा के कोरोना वायरस प्रबंधन के मॉडल की सभी ने तारीफ की है.
May 27, 2020 08:17 (IST)
झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार को आड़े हाथों में लेते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण काल में हर मोर्चे पर पूरे तरीके से विफल रही है और कोविड-19 से निपटने के लिए ट्विटर और आभासी दुनिया पर ही सारे इंतजाम किये हैं.
May 26, 2020 21:33 (IST)
भोपाल में बाज़ार खुलेंगे, अलग-अलग सामानों की दुकानों के लिए अलग-अलग दिन तय
भोपाल में बाज़ार खुलेंगे, अलग-अलग सामानों की दुकानों के लिए अलग-अलग दिन नियत किए गए. 11 बजे से 5 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें. रविवार को बंद रहेंगे सारी दुकानें.
May 26, 2020 19:49 (IST)
मुंबई के धरावी में कोरोना के 38 नये मामले आए सामने
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई स्थित सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोरोनावायरस से संक्रमण के 38 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,621 हो गई है.
May 26, 2020 16:30 (IST)
लॉकडाउन सफल है : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
लॉकडाउन से तीन दिन पहले भारत में कोविड-19 के मामले दोगुना बढ़ रहे थे, अब यह 13 दिन में दोगुना हो रहे हैं; लॉकडाउन सफल है : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
May 26, 2020 15:51 (IST)
महाराष्ट्र में कोरोना के कारण अब तक 20 पुलिसकर्मियों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कारण अब तक 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 207 अधिकारियों सहित 1,889 पुलिसकर्मी इस घातक वायरस से संक्रमित हुए हैं.
May 26, 2020 15:35 (IST)
उत्तराखंड में फंसे मिजोरम के 56 लोग बसों से अपने राज्य के लिए हुए रवाना
देहरादून : कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से उत्तराखंड में फंसे मिजोरम के प्रवासी श्रमिकों सहित 56 लोग बसों से अपने राज्य के लिए हुए रवाना.

May 26, 2020 15:14 (IST)
राजस्थान सरकार ने कारखानों में कामगारों के लिए काम के घंटे घटाकर फिर आठ घंटे प्रतिदिन कर दिये हैं. राज्य सरकार ने कोरोनो वायरस संक्रमण के फैलने के मद्देनजर 24 अप्रैल को सभी पंजीकृत कारखानों में कामगारों की आवश्यकता को कम करने के लिए काम के घंटे को 8 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे प्रतिदिन कर दिया था.
May 26, 2020 13:55 (IST)
पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,356 नए मामले सामने आए और 30 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,705 हो गए हैं और 1,197 लोगों की मौत हो गई है.
May 26, 2020 13:41 (IST)
ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 79 नए मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,517 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कुल नए मामलों में से 71 मामले विभिन पृथक केन्द्रों से हैं.
May 26, 2020 12:41 (IST)
ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित सात मरीजों को उपचार के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई.
May 26, 2020 12:11 (IST)
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 97 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2,983 पर पहुंच गई है जबकि वायरस से एक की मौत होने के बाद राज्य में मृतक संख्या 57 हो गई है.
May 26, 2020 11:45 (IST)
ग्रेटर नोएडा में स्थित सुपरटेक इको विलेज (प्रथम) में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीज मिलने के बाद पूरी सोसाइटी को बंद करने का विवाद अब शांत हो गया है. इस सोसाइटी में रहनेवाले लोगों और जिला प्रशासन के बीच इसको लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने मंगलवार सुबह इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी.
May 26, 2020 11:04 (IST)
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले मंगलवार को सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 7, 376 हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह नौ बजे तक जयपुर में 16, उदयपुर में 13, झालावाड़ में 12, राजसमंद में 11, झुंझुनू व बीकानेर में पांच-पांच, कोटा में चार, पाली में तीन व धौलपुर में दो नये मामले सामने आए.
May 26, 2020 10:38 (IST)
चीन में कोरोना वायरस के 36 नए मामले सामने आए हैं, इनमें 29 मामले ऐसे हैं जिनमें संक्रमितों में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अधिकतर मामले वुहान में सामने आए हैं, जहां अभी तक 65 लाख लोगों की जांच की जा चुकी है.
May 26, 2020 09:17 (IST)
देश मे कोरोना के मामले बढ़े

अब तक कुल पॉजिटिव मामले-145380

अब तक ठीक हुए--60491

अब तक हुई मौत-4167

24 घन्टे में 6535 नए मामले, 146 मौत

रिकवरी रेट: 41.60 %
May 26, 2020 08:46 (IST)
कोविड-19 से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दो महीने से अधिक समय से इज़राइल में फंसे करीब 115 भारतीयों को लेकर एअर इंडिया का विमान मंगलवार को यहां से रवाना हो गया.
Featured Video Of The Day
MP Nursing College Scam: जांच करने वाले अफ़सर ही रिश्वत के आरोप में गिरफ़्तार