Advertisement

Delhi Election 2020: अमित शाह पर चिदंबरम का निशाना: गांधी का तिरस्कार करने वाले चाहेंगे 'शाहीन बाग से मुक्ति'

पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'गृह मंत्री ने 'शाहीन बाग से मुक्ति पाने' के नाम पर वोट मांगा. जो लोग गांधी का तिरस्कार करते हैं वही शाहीन बाग से मुक्ति पाना चाहेंगे.' 

Advertisement
Read Time: 12 mins
पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (CAA Protest) के खिलाफ प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक कथित बयान को लेकर रविवार को उन पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gnadhi) का तिरस्कार करने वाले ही 'शाहीन बाग से मुक्ति' चाहेंगे. पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, 'गृह मंत्री ने 'शाहीन बाग से मुक्ति पाने' के नाम पर वोट मांगा. जो लोग गांधी का तिरस्कार करते हैं वही शाहीन बाग से मुक्ति पाना चाहेंगे.' 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'शाहीन बाग महात्मा गांधी के मूल विचार का प्रतिनिधित्व करता है. शाहीन बाग से मुक्ति पाने का मतलब अहिंसा और सत्याग्रह से मुक्ति पाना है.' इससे पहले चिदंबरम ने CAA विरोधी प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में गणतंत्र दिवस के मौके पर कहा विरोध का स्तर बढ़ाया जाना चाहिए. बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक चुनावी बैठक में कहा कि दिल्ली के चुनाव में भाजपा के लिए मतदान करने से 'शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाएं' रुकेंगी.

केजरीवाल ने लोगों से कहा, पिछली बार की तरह ही ताकत दें; ताकि पूरे जोश से काम कर सकें

Advertisement

बाबरपुर निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए शाह ने कहा, 'भाजपा उम्मीदवार को आपका मत दिल्ली और देश को सुरक्षित बनाएगा और शाहीन बाग जैसी हजारों घटनाओं को रोकेगा.' बता दें, दक्षिण पूर्वी दिल्ली के शाहीनबाग में दिसंबर मध्य से बड़ी संख्या में महिलाएं CAA के खिलाफ धरना दे रही हैं. भाजपा नेता ने कहा, 'जब आप आठ फरवरी को (ईवीएम का) बटन दबाएंगे, तो आपके गुस्से की आहट (चुनाव परिणाम) शाहीन बाग में महसूस की जानी चाहिए.' 

Advertisement

VIDEO: दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई सोशल मीडिया वॉलंटियर्स की टीम

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election 6 Phase Voting: लोकतंत्र के उत्सव की तस्वीरें, 8 राज्यों की 58 Seats पर हुआ मतदान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: