Advertisement

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 77 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 3460 नए मरीज आए सामने

Delhi Coronavirus Updates: देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में भी इसका संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार के पार हा चुका है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus Updates: देश में बढ़ते कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में भी इसका संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजधानी में संक्रमितों का आंकड़ा 77 हजार के पार हा चुका है. शुक्रवार की शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में यहां 3460 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 77,240 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में 2326 मरीज ठीक हुए जिनको मिलाकर अब तक कुल 47091 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 63 मरीजों की मौत इस जानलेवा वायरस की वजह से हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2492 हो गई. फिलहाल दिल्ली में कुल 27,657 एक्टिव मामले हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 21,144 टेस्ट किए गए जो एक दिन में अब तक सबसे ज़्यादा है. अब तक कुल 4,59,156 टेस्ट किए जा चुके हैं. 

Advertisement

शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के अब तक कुल 490,401 पॉजिटीव मामले सामने आए थे. वहीं मृतकों की संख्या 15300 से ज्यादा हो चुकी है. इसके अलावा 285637 मरीज इस खतरनाक वायरस को हराने में कामयाब रहे हैं. पिछले 24 घंटों की तो आपको बता दें कि इस दौरान देश में सबसे ज्यादा 17296 नए मामले सामने आए हैं. यह 24 घंटों में आए अब तक के सबसे ज्यादा मामले हैं. इस दौरान 407 लोगों की मौत भी हुई. रिकवरी रेट के आंकड़े में सुधार देखने को मिला है. यह 58.24 फीसदी पर पहुंच गया है.

दिल्ली में मुंबई से भी अधिक हुए कोरोना के मामले

Featured Video Of The Day
रणजीत सिंह मर्डर केस में राम रहीम को पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट ने किया बरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: