6 minutes ago
नई दिल्ली:

Delhi Blast LIVE: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली विस्फोट के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा और जांच एजेंसियां ​​मामले की तह तक जाएंगी. पीएम मोदी ने भूटान में एक कार्यक्रम में ये टिप्पणी की. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हुई है और जांच अब NIA को सौंप दी गई है. बता दें कि इस हमले में जांच एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है. इसके तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने आतंकी साजिश एंगल से जांच शुरू कर दी है. वहीं फरीदाबाद से सोमवार को गिरफ्तार डॉ शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. डॉ शाहीन आतंकी संगठन जैश की भारत में महिला विंग की प्रमुख है. उसे भारत में भर्ती की जिम्मेदारी मिली थी. शाहीन के भाई डॉ परवेज के लखनऊ स्थित घर में आज यूपी एटीएस ने छापेमारी की है. परवेज घर पर मौजूद नहीं थे, घर पर ताला लगा हुआ था, हालांकि पुलिस ने ताला तोड़कर जांच की है.

पीएम मोदी ने भूटान में दिया ये बयान

भूटान पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है.मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं.आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था. विचार-विमर्श चलता रहा. जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. ALL THOSE RESPONSIBLE WILL BE BROUGHT TO JUSTICE

Here are the LIVE Updates of Delhi Red Fort Car Blast

Nov 11, 2025 16:45 (IST)

शाहीन से डेढ़ साल से नहीं मिला,पिता का दावा

फरीदाबाद टेटर मॉड्यूल मामले में सोमवार को गिरफ्तार डॉ शाहीन के पिता ने कहा कि पिछले साल से बेटी से कोई मुलाकात नहीं हुई है. हालांकि एक महीने पहले उससे उनकी बात जरूर हुई थी.

Nov 11, 2025 16:44 (IST)

दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बोले सुकांत मजूमदार?

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर कहा कि इस घटना के घटने से पहले फरीदाबाद से जो RDX बरामद किया गया था, इस वजह से इतनी बड़ी घटना नहीं हुई थी. हमारे लिए एक भी मौत नामंजूर है और हम चाहते हैं कि ऐसी घटनाएं न घटें. इनकी रणनीति पूरी दिल्ली को दहलाने की थी.उग्रवादियों के प्रति TMC का रवैया बहुत नरम है.

Nov 11, 2025 16:04 (IST)

दिल्ली ब्लास्ट के बाद भोपाल में अलर्ट, सोशल मीडिया पर भी नजर

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने दिल्ली ब्लास्ट पर कहा कि इस घटना को देखते हुए आज यहां सभी एजेंसियों और सुरक्षा संस्थानों को अलर्ट कर दिया गया था. रात में भी सघन चेकिंग की गई. संवेदनशील जगहों पर विशेष पुलिस व्यवस्था तैनात की गई. आज की बैठक में इस बात पर भी ज़ोर दिया गया कि सभी सतर्क रहें.ऐसे समय में अक्सर अफवाहें फैलती हैं, इसलिए हमारी टीम सोशल मीडिया पर भी नज़र रख रही है. 

Nov 11, 2025 16:01 (IST)

दिल्ली धमाके के बाद नोएडा में भी जगह-जगह हो रही जांच

दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके के बाद नोएडा भी अलर्ट पर है. नोएडा पुलिस मॉल, शॉपिंग सेंटर, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड समेत प्रमुख स्थानों पर जांच कर रही है. नोएडा के DCP यमुना प्रसाद ने कहा कि सभी प्रमुख स्थानों पर जांच की जा रही है. बेतरतीब ढंग से चुने गए वाहनों की भी जांच की जा रही है. 

Nov 11, 2025 15:59 (IST)

राष्ट्रपति मुर्मू ने शाह से ली दिल्ली हमले पर जानकारी-सूत्र

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अंगोला से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए विस्फोट के बारे में जानकारी ली. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. 

Nov 11, 2025 15:54 (IST)

लखनऊ में डॉ. शाहीना के मायके में UP ATS की रेड

लखनऊ में डॉ शाहीना के मायके में उसके भाई डॉक्टर परवेज़ के घर UP ATS रेड मारने पहुंची है. डॉ परवेज़ डॉ शाहीना का भाई है. 

Advertisement
Nov 11, 2025 15:51 (IST)

फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल: कॉलेज प्रिंसिपल समेत 52 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

फरीदाबाद पुलिस ने टेरर मॉड्यूल को लेकर अल फलाह यूनिवर्सिटी में डॉक्टर मुजम्मिल के साथ काम करने वाले फैकल्टी मेंबर और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 52 से ज्यादा लोगों से की है. वहीं 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 

Nov 11, 2025 15:30 (IST)

LNJP अस्पताल में घायलों से मिले बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली के LNJP अस्पताल में घायलों से मुलाकात कर कहा कि उन्होंने लगभग सभी घायलों से बातचीत की है. सबने इस बात पर संतोष जताया है कि उनका इलाज अच्छे से हो रहा है.  

Advertisement
Nov 11, 2025 15:26 (IST)

लाल किले के पास जांच कर रहीं NIA और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें

 NIA और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें लाल किले के पास दिल्ली कार विस्फोट स्थल पर जांच कर रही हैं. 

Nov 11, 2025 15:22 (IST)

समीक्षा बैठक के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली कार विस्फोट के बाद सुरक्षा समीक्षा बैठक के एक और दौर की अध्यक्षता करने के लिए कर्तव्य भवन स्थित गृह मंत्रालय पहुंचे हैं. 

Advertisement
Nov 11, 2025 15:03 (IST)

Delhi Blast Live: लखनऊ में शाहीना के भाई डॉक्टर परवेज के घर पर रेड

लखनऊ में जिस डॉक्टर परवेज़ के घर रेड पड़ी है, वो दरअसल डॉ. शाहीना का घर है. डॉ परवेज़ और डॉ. शाहीना भाई बहन हैं. इनके पिता का नाम सईद अंसारी है. डॉ शाहीन लोकसेवा आयोग से चयनित होकर कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनी थीं, इसके बाद साल 2013 में ये बिना किसी को बताए कॉलेज से गायब हो गई. इसकी शादी जफर हयात नाम के शख्स से हुई थी. साल 2015 में इसने तलाक ले लिया. साल 2021 में संस्थान ने डॉ शाहीना को बर्खास्त कर दिया.

Nov 11, 2025 14:48 (IST)

दिल्ली धमाके की जांच NIA को सौंपी गई

दिल्ली की धमाके की जांच गृहमंत्रालय ने NIA को सौंप दी है. 

Advertisement
Nov 11, 2025 14:39 (IST)

Delhi blast update: 29 अक्टूबर को कार में सवार थे 3 लोग

29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उस समय इस आई20 कार में तीन लोग सवार थे. इस गाड़ी ने पॉल्यूशन चेक करवाया था.

Nov 11, 2025 14:39 (IST)

Delhi blast update: 29 अक्टूबर को कार में सवार थे 3 लोग

29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उस समय इस आई20 कार में तीन लोग सवार थे. इस गाड़ी ने पॉल्यूशन चेक करवाया था.

Nov 11, 2025 14:35 (IST)

सात बार बिकी थी विस्फोट करने वाली i20 कार, बेचने वाला पुलिस हिरासत में

दिल्ली में धमाके में इस्तेमाल हुई आई20 कार 7 बार बिकी थी, कार बेचने वाले रॉयल कार जोन के मालिक सोनू को हिरासत में लिया गया है. सोनू को हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को सौपा है. फिलहाल सोनू के दफ्तर में ताला लगा हुआ है. 

Nov 11, 2025 14:28 (IST)

Delhi Blast Live: दिल्ली बम धमाके के बाद पुणे के जुबैर हंगरगेकर के कनेक्शन की चर्चा तेज

दिल्ली बम धमाके के बाद पुणे के जुबैर हंगरगेकर के कनेक्शन की चर्चा में तेजी आई है. पुणे का यह ‘सॉफ्टवेयर इंजीनियर’ पिछले एक महीने से सुर्खियों में है. जुबैर हंगरगेकर सोलापुर का होनहार छात्र, लाखों रुपये कमाने वाला प्रोफेशनल है, लेकिन उसके लैपटॉप में अलकायदा के भाषण और मोबाइल फोन से मिले पांच विदेशी नंबरों ने जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है. इनमें से एक नंबर पाकिस्तान का होने की बात सामने आई है.

Nov 11, 2025 13:50 (IST)

Delhi Red fort Blast Live: जैश के लिए भर्ती का काम करती थी शाहीन

महिला डॉक्टर की पहचान डॉ. शाहीना शाहिद के रूप में हुई है. उसे जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग जमात-उल-मोमिनात की कमान सौंपी गई थी, जिसका नेतृत्व जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर की पाकिस्तान स्थित बहन करती है. बता दें कि फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक की बरामदगी के सिलसिले में वह  गिरफ्तार की गई थी.

Nov 11, 2025 13:41 (IST)

Delhi Blast Live: फरीदाबाद से अरेस्ट हुई डॉ शाहीना की तस्वीर आई सामने

फरीदाबाद से अरेस्ट हुई डॉ शाहीना की पहली तस्वीर सामने आ गई है. शाहीना को जैश ने भारत में भर्ती का जिम्मा दिया हुआ था.

Nov 11, 2025 13:21 (IST)

Delhi Blast: लखनऊ में एटीएस की छापेमारी,डॉ परवेज के घर पर ताला

लखनऊ में भी एटीएस की छापेमारी हुई. लखनऊ के मड़ियांव के आईआईएम रोड पर चल रही छापेमारी. लखनऊ में एटीएस ने डॉ परवेज़ के घर में छापामारी की. डॉ परवेज़ को डॉ मुजम्मिल का जानने वाला बताया जा रहा है. छापेमारी में डॉ परवेज़ के घर कोई नहीं मिला. घर में ताला लगा हुआ था. एटीएस की टीम जांच कर मौक़े से निकल गई है. एटीएस की रेड के दौरान लखनऊ में डॉ परवेज के घर पर कोई मौजूद नहीं था. छापेमारी में एटीएस, कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस मौजूद रही. पड़ोसी बता रहे हैं कि डॉ परवेज के घर में उसके अलावा उसके बुजुर्ग पिता रहते थे. दोनों पिछले कुछ दिनों में घर पर नहीं थे. आज छापेमारी में एटीएस ने घर का ताला तोड़कर अंदर जांच की और अपना ताला लगाकर निकल गए. डॉ परवेज़ की कार पर लखनऊ की इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टीकर चिपका हुआ है. घर के अंदर एक बाइक भी है, जिस पर डॉक्टर का साइन बना हुआ है.

Nov 11, 2025 13:00 (IST)

Delhi Blast: लालकिला ब्लास्ट में मेरठ के मोहसिन की दर्दनाक मौत, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

दिल्ली में लालकिला के पास हुए ब्लास्ट में मेरठ के भी एक युवक मोहसिन की दर्दनाक मौत हो गई है. इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मोहसिन के घर पर लोगों का तांता लगा है, परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा मोहसिन अब इस दुनिया में नहीं रहा है. मोहसिन रोजी रोटी कमाने दिल्ली गया था, लेकिन उसके साथ इतना बड़ा हादसा हो जाएगा, ये सोचा भी नहीं था.

Nov 11, 2025 12:52 (IST)

Delhi Car Blast LIVE Updates: फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में दिल्ली पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी

उमर मोहम्मद के मामले में फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरा चेक कर रही है.यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन पूरा हो गया है. क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम अभी भी यूनिवर्सिटी के अंदर मौजूद है.

Nov 11, 2025 12:45 (IST)

Delhi Blast: दिल्ली धमाके पर गृहमंत्रालय की बैठक खत्म

दिल्ली धमाके पर गृहमंत्रालय की बैठक खत्म हो गई है. इसमें दिल्ली पुलिस कमिश्नर और NIA के डीजी मौजूद थे.

Nov 11, 2025 12:19 (IST)

Delhi Lal Qila Blast LIVE: लखनऊ, मुजफ्फरनगर और शामली में यूपी एटीएस की छापेमारी

दिल्ली धमाके की जांच अब फरीदाबाद से होते हुए यूपी तक जा पहुंची है. लखनऊ में भी एटीएस की छापेमारी हुई है. लखनऊ के मड़ियांव के आईआईएम रोड पर छापेमारी चल रही है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में भी एटीएस की रेड की खबर है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार आदिल के करीबियों की खोजबीन में ये छापामारी हो रही है, आदिल के करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है.सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में कुछ युवकों से पूछताछ हो रही है.

Nov 11, 2025 12:16 (IST)

Delhi Blast LIVE: दिल्ली धमाके के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा- पीएम मोदी

भूटान पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली धमाके में पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा. 

Nov 11, 2025 12:01 (IST)

Delhi Lal Qila Blast LIVE: यूपी एटीएस मुजफ्फरनगर और शामली में की छापेमारी

दिल्ली धमाके की जांच फरीदाबाद से होती हुई अब यूपी तक पहुंच गई है. यूपी एटीएस ने मुजफ्फरनगर और शामली में छापेमारी की है. यहां से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Nov 11, 2025 11:44 (IST)

Delhi Blast LIVE: ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई कार की मूवमेंट पर नजर डालें

दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई आई20 कार की मूवमेंट के बारे में जानकारी मिली है कि I 20 कार की मूवमेंट (10 नवंबर 2025)

  1. सुबह 08:13 बजे  कार बदरपुर टोल बूथ से होते हुए दिल्ली में दाखिल हुई.
  2. सुबह 08:20 बजे: कार ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर दिखाई दी.
  3. दोपहर 03:19 बजे कार लाल किला परिसर के पास स्थित पार्किंग एरिया में दाखिल हुई.
  4. शाम 6:28 बजे कार लाल किला पार्किंग एरिया से बाहर निकली

Nov 11, 2025 11:26 (IST)

Delhi Car Blast LIVE News: दिल्ली धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों को नहीं बख्शेंगे- राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

Nov 11, 2025 11:18 (IST)

Delhi Blast LIVE News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली धमाके पर जताया दुख

दिल्ली बम धमाकों पर CJI गवई ने दुख जताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कल हुई घटना दुखद. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.

Nov 11, 2025 11:14 (IST)

Delhi Blast LIVE News Updates: दिल्ली धमाके के बाद कुछ ऐसे हैं हालात, तस्वीर बयां कर रही मंजर

Nov 11, 2025 11:08 (IST)

Delhi Red Fort Blast LIVE Updates: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली धमाके पर दुख जताया है. उन्होंने पोस्ट किया कि दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके में कई लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को चिर शांति दें तथा शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

Nov 11, 2025 11:06 (IST)

Delhi Blast LIVE: जैश-ए-मोहम्मद के अब तक 7 आतंकी अरेस्ट

धमाके के संदिग्ध उमर मोहम्मद पुलवामा का निवासी है. वह फरीदाबाद के अल फलाह मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है. बताया जा रहा है कि डॉ आदिल का करीबी था. दोनों एन्क्रिप्टेड टेलीग्राम चैनलों पर सक्रिय रेडिकल डॉक्टर के ग्रुप से जुड़े थे. उमर ने एमडी मेडिसिन किया था. अभी तक जैश ए मोहम्मद के इस मॉड्यूल के 7  आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. 

Nov 11, 2025 11:00 (IST)

Delhi Blast LIVE News: दिल्ली के LNJP अस्पताल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

हेल्पलाइन नंबर:

एलएनजेपी अस्पताल (जहाँ ज़्यादातर घायल भर्ती हैं): 011-23233400, Emergency: 011-23239249

एम्स ट्रॉमा सेंटर: 011-26594405

दिल्ली पुलिस आपातकाल: 112

दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष: 011-22910010 or 011-22910011

Nov 11, 2025 10:35 (IST)

Delhi Blast News: संदिग्ध को कार देने वाले तारिक अहमद की फोटो आई सामने

दिल्ली में लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले में पुलिस ने सोमवार रात पुलवामा के अवंतीपोरा पुलिस स्टेशन के पम्पोर इलाके से तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध पुलवामा जिले के निवासी हैं. तारिक अहमद मलिक (पुत्र गुलाम अहमद मलिक) एटीएम गार्ड है. आमिर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर, वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति, तारिक का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था) और उमर राशिद (पुत्र एबी राशिद मीर) हैं. आमिर और उमर दोनों भाई हैं. जानकारी के अनुसार, तारिक अहमद और आमिर राशिद को श्रीनगर लाया गया है, जबकि उमर राशिद अभी पम्पोर पुलिस स्टेशन में है और उससे पूछताछ जारी है.

Nov 11, 2025 10:15 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live Updates: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद 3 दिन के लिए लाल किला बंद

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम हुए धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. ऐसे में क्राइम सीन पर जारी जांच के बीच दिल्ली पुलिस ने लाल किले को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. दिल्ली पुलिस की ओर से सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट को लिखे गए लेटर में लाल किले को तीन दिनों के लिए बंद करने को कहा गया है. इस लेटर में लिखा है कि, "10/11/2025 को दिल्ली के लाल किला चौक के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर एक कार में बम-विस्फोट की घटना हुई है. क्राइम सीन की जांच जारी है लेकिन अभी पूरी नहीं हुई है. इसलिए अनुरोध है कि लाल किले को 11/11/2025 से 13/11/2025 तक 3 दिनों के लिए विजिटर्स के लिए बंद रखा जाए." 

Nov 11, 2025 10:11 (IST)

Delhi 10/11 Blast LIVE News: उमर मोहम्मद के कार चलाने की संभावना, पुलिस शव के अंगों का डीएनए परीक्षण कर रही है: सूत्र

Delhi Car Blast LIVE Updates: सूत्रों के अनुसार, अब तक की जाँच के आधार पर, इस बात की  संभावना है कि उमर मोहम्मद ही कार चला रहा था. उसके शरीर के कुछ अंग मिले हैं, जिनकी पहचान की पुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस उनका डीएनए परीक्षण कर रही है.

Nov 11, 2025 10:09 (IST)

Delhi Car Blast LIVE News: लाल किला ब्लास्ट मामले पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने जताया दुख

राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में मारे गए और घायल लोगों के लिए भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने दुख जताया है. यह घटना इतनी भयावह थी कि आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, वाहनों के परखच्चे उड़ गए और धुएं का गुबार छा गया. मंगलवार को खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए मृतकों और घायलों को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "दिल्ली के लाल किला में हुए धमाके में अपनी जान गंवाने वाले सभी लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि."

Nov 11, 2025 10:00 (IST)

Delhi Car Blast LIVE Updates: दिल्ली में विस्फोट के बाद महाराष्ट्र के पुणे में भी हाई अलर्ट

Delhi Blast: दिल्ली में विस्फोट के बाद महाराष्ट्र के पुणे में भी हाई अलर्ट है. पुणे रेलवे स्टेशन पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सघन जांच की जा रही है. पुणे पुलिस और रेलवे पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

Nov 11, 2025 09:55 (IST)

Delhi Blast LIVE Updates: दिल्ली ब्लास्ट के बाद यातायात प्रतिबंध

Delhi Blast Updates: दिल्ली के लाल किले इलाके में सोमवार शाम हुई कार बम विस्फोट की घटना के बाद दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुरानी दिल्ली क्षेत्र में कड़े यातायात प्रतिबंध लगाए हैं. खुफिया सूत्रों के अनुसार, यह विस्फोट आतंकी गतिविधि का हिस्सा हो सकता है, जिसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और कुछ लोग घायल हुए. जांच के लिए 11 नवंबर को चट्टा रेल कट से सुभाष मार्ग कट तक नेताजी सुभाष मार्ग के दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड पर यातायात प्रतिबंध तथा डायवर्जन लागू रहेंगे. यह प्रतिबंध सुबह 6:00 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इन मार्गों से बचें और परेशानी मुक्त यात्रा के लिए वैकल्पिक सड़कों का उपयोग करें.

Nov 11, 2025 09:52 (IST)

Delhi Blast LIVE News Updates: फिदायीन हमला हो सकता है दिल्ली धमाका, जांच एजेंसियों को शक

Delhi Blast: एजेंसियों को शक है कि लाल किले के पास हुआ धमाका फिदायीन हमला हो सकता है. जांच एजेंसियां हर एंगल से इस हमले की जांच कर रही है.

Nov 11, 2025 09:41 (IST)

Delhi Blast LIVE News: अमरोहा के दो दोस्तों की मौत, बीमार रिश्तेदार से आए थे मिलने के लिए

Delhi Blast Updates:  दिल्ली ब्लास्ट मे अमरोहा के दो दोस्तों की मौत हो गई है. इनके नाम लोकेश अग्रवाल और अशोक कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये दोनों  कल दिल्ली में अपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने के लिए अस्पताल गए थे. मृतक लोकेश और अशोक दोनों आपस मे दोस्त थे. लोकेश ने अशोक को फोन करके लाल किला मेट्रो स्टेशन पर बुलाया था.

Nov 11, 2025 09:39 (IST)

Delhi Blast LIVE Updates: पुलवामा में 3 लोगों को पकड़ा गया, गाड़ी को बेचने में थे शामिल

Delhi Blast: दिल्ली कार विस्फोट मामले में तीन संदिग्ध पुलवामा ज़िले, थाना-अवंतीपोरा से पकड़े गए हैं. 

संदिग्धों की जानकारी इस प्रकार है:

1. तारिक अहमद मलिक (गुलाम अहमद मलिक का पुत्र) (एटीएम गुरद)

2. आमिर राशिद (अब्दुल राशिद मीर का पुत्र) (वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति और तारिक का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा था)

3. उमर राशिद (अब्दुल राशिद मीर का पुत्र)

तीनों ज़िले पुलवामा के रहने वाले हैं.

Nov 11, 2025 09:36 (IST)

Delhi Blast LIVE News: लाल किला तीन दिनों तक बंद किया गया

Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके के बाद सुरक्षा कारणों के चलते लाल किला तीन दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. बता दें कि सोमवार शाम को हुए इस धमाके में 9 लोगों को मौत हो गई है.

Nov 11, 2025 09:34 (IST)

Red Fort Blast LIVE Updates: अब 11 बजे होगी गृह मंत्रालय की हाई लेवल मीटिंग

Red Fort Blast: गृह मंत्री शाह की अध्यक्षता में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक अब 11 बजे होगी. पहले ये बैठक 9.30 बजे होने वाली थी. 

Nov 11, 2025 09:28 (IST)

Lal Quila Blast: CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

Lal Quila Blast: लाल किले के पास हुए बम धमाके की जांच तेजी से की जा रही है. घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज पुलिल खंगालने में लगी हुई है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Nov 11, 2025 09:24 (IST)

Red Fort Blast LIVE News: NIA को सौंपी जा सकती है जांच

Delhi Blast:  दिल्ली के लाल किले में हुए बम धमाके की जांच NIA को सौंपी जा सकती है. इस वक्त स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है.

Nov 11, 2025 09:15 (IST)

Lal Qila Blast: कौन है संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद

Lal Qila Blast: सामने आई जानकारी के अनुसार संदिग्ध हमलावर उमर अल फलाह मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के रूप में कार्यरत है. ये मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में स्थित है. उमर डॉ. आदिल के करीबी सहयोगी था.

Nov 11, 2025 09:09 (IST)

Delhi Car Blast LIVE Updates: उमर मोहम्मद चला रहा था गाड़ी, धमाके के बाद दूर जाकर गिरा था हाथ

Delhi Red Fort Blast: सूत्रों के अनुसार अब तक जांच के हिसाब से इस बात की पूरी संभावना गाड़ी उमर मोहम्मद चला रहा था. धमाके के बाद उसका एक हाथ दूर जाकर गिरा था. कुछ बॉडी पार्ट्स भी मिले है. डीएनए जांच के बाद इस चीज की पुष्टि होगी कि क्या ये उमर मोहम्मद ही था. दिल्ली पुलिस DNA की जांच  करवा रही है.

Nov 11, 2025 08:59 (IST)

Lal Qila Blast LIVE Updates: लालकिला के पास हुए आतंकी हमले के संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर सामने आई

लालकिला हमले के संदिग्ध कार सवार हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि उमर ने ये धमाका किया था.

Nov 11, 2025 08:58 (IST)

Delhi Blast LIVE News: कनाडा ने विस्फोट पर जताया शोक, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

Delhi Blast Red Fort: भारत में कनाडा के उच्चायोग ने दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस धमाके को उन्होंने बेहद दर्दनाक बताया. उच्चायोग ने 'एक्स' पर लिखा, "कनाडा आज नई दिल्ली में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है."

एक अन्य संदेश में उच्चायोग ने भारत में मौजूद कनाडा के नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर भी साझा किए. उन्होंने बताया कि यदि किसी कनाडाई नागरिक को आपात सहायता की आवश्यकता हो तो वह ग्लोबल अफेयर्स कनाडा के इमरजेंसी वॉच एंड रिस्पांस सेंटर से संपर्क कर सकता है.

Nov 11, 2025 08:54 (IST)

Delhi blast: पुलवामा, फरीदाबाद, अमोनियम नाइट्रेट, डेटोनेटर… लाल किला हमला ऐसे किया गया?

Delhi blast: दिल्ली के लाल किले पर हुए बम धमाके में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अब भी घायल बताए जा रहे हैं. इस ब्लास्ट को लेकर कई तरह के सवाल अब भी बरकरार हैं, धमाके के तार फरीदाबाद से लेकर पुलवामा तक मिल रहे हैं. साथ ही शुरुआती रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि ब्लास्ट में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल हुआ था. एनआईए समेत देश की तमाम जांच एजेंसियां हमले के पीछे की असली वजह और उन लोगों की तलाश कर रही हैं, जिन्होंने इसे अंजाम दिया. लाल किले पर हमला कैसे किया गया और इसे लेकर अब तक कौन कौन से कनेक्शन जुड़ रहे हैं, आइए जानते हैं. 

Nov 11, 2025 08:45 (IST)

Red Fort Blast LIVE Updates: दिल्ली-एनसीआर के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट

Delhi Blast Red Ffort: दिल्ली-एनसीआर के सभी रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट जारी किया है. सोमवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे. उत्तर रेलवे ने सोमवार को कहा कि नयी दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई है और यात्रियों को असुविधा पहुंचाए बिना सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी संभव उपाय किए गए हैं.

Nov 11, 2025 08:41 (IST)

Delhi Blast LIVE: लालकिले के पास से मिले गाड़ियों के टुकड़े

Delhi Blast LIVE: दिल्ली के लालकिले के पास हुए बम धमाके में कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. सुबह घटनास्थल के पास से कई गाड़ियों के टुकड़े मिले हैं. 

Nov 11, 2025 08:36 (IST)

Delhi Red Fort Blast LIVE Updates: दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में सुरक्षा कड़ी

लखनऊ: दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट के बाद लखनऊ में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.

Nov 11, 2025 08:10 (IST)

Delhi Blast Red Fort: चुनावी राज्य बिहार में हाई अलर्ट, पटना जंक्शन पर एटीएस की निगरानी

Delhi Blast Red Fort:  दिल्ली में लाल किले के नजदीक सोमवार को हुए विस्फोट के बाद कई राज्यों ने अपने यहां अलर्ट जारी कर दिया है. लाल किले के नजदीक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुए भीषण बम विस्फोट के बाद चुनावी राज्य बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. इस घटना ने पूरे देश को हिला दिया है, खासकर बिहार में, जहां विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज 11 नवंबर को हो रहा है.बिहार पुलिस मुख्यालय ने तुरंत राज्यव्यापी हाई अलर्ट जारी कर दिया और आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय कर दिया.

Nov 11, 2025 08:04 (IST)

Lal Quila Blast: दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज से कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया

सूत्रों के मुताबिक  दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज, दरियागंज और आसपास के होटल्स में रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया.  पुलिस की टीम ने सभी होटल्स के रजिस्टर चेक किए और इस दौरान पुलिस को 4 लोगों पर शक हुआ. चारों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Nov 11, 2025 07:58 (IST)

Delhi blast case: हमले में एएनएफओ (अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल) का इस्तेमाल किया

Delhi blast case: उमर मोहम्मद कार में था. उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी. सूत्रों के अनुसार, फरीदाबाद में हुई गिरफ्तारियों के बाद उमर मोहम्मद ने घबराहट में हमले की योजना बनाई. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कार में एक डेटोनेटर रखा और इस आतंकी वारदात को अंजाम दिया. हमले में एएनएफओ (अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल) का इस्तेमाल किया गया था.

Nov 11, 2025 07:53 (IST)

Delhi Blast News Live: कार चलाने वाला 3 घंटे तक पार्किंग में i20 कार में ही बैठा रहा

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक कार चलाने वाला तीन घंटे तक पार्किंग में i20 कार में ही बैठा रहा. वो 1 सेकंड के लिए भी i20 कर से नहीं उतरा था.  पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार चालक पार्किंग में या तो किसी का इंतजार कर रहा था या इंस्ट्रक्शन की वेट कर रहा था.

Nov 11, 2025 07:47 (IST)

Delhi Red Fort Blast LIVE Updates: FSL और सुरक्षाकर्मियों की टीम घटनास्थल पर मौजूद

Nov 11, 2025 07:43 (IST)

Delhi Blast LIVE News: चेन्नई रेलवे स्टेशन के पास सुरक्षा कड़ी

Delhi Red Fort Blast: लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वाहनों की जांच पुलिस कर रही है. बता दें कि दिल्ली विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Nov 11, 2025 07:33 (IST)

आतंकी हमला है लालकिले के बाहर हुआ कार धमाका, एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक : सूत्र

सूत्रों ने बताया, 'लाल किले के बाहर कार में धमाका आतंकी हमला है. कार में विस्फोटक लगाया गया था और धमाका किया गया. एजेंसियों को फिदायीन हमले का भी शक है. जिस कार में ब्‍लास्‍ट हुआ, उसके मालिक तारिक को पुलवामा से हिरासत में लिया गया है.' सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इस धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं. 

Nov 11, 2025 07:27 (IST)

कौन है पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद? लाल किला धमाके से कनेक्शन, जानें

Delhi Red Fort Blast Updates: दिल्ली लाल किला बम धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई है. इस बम धमाके में पुलवामा कनेक्शन सामने आया है. दिल्ली पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियां इस घटना की तह तक जाने में जुटी हैं.

Nov 11, 2025 06:59 (IST)

Red Fort Blast LIVE Updates: दिल्ली धमाके में पुलवामा के रहने वाले उमर मोहम्मद का नाम सामने आया

दिल्ली धमाके में पुलवामा के रहने वाले उमर मोहम्मद का नाम सामने आया है. उमर मोहम्मद पेशे से एक डॉक्टर हैं. उमर जैश-ए-मोहम्मद के उस मॉड्यूल से जुड़ा है, जिसके सात आतंकी कल ही पुलिस ने गिरफ्तार किए है और उनके पास से 2900 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था. कल उसका नाम सामने आया था. पुलवामा के रहने वाले तारिक ने कार उमर को दी थी. शुरुआती जांच के बाद शक है कि उसके साथियों के पकड़े जाने के बाद वो घबरा गया. अभी उसका कोई सुराग नहीं मिला है,पुलिस जांच कर रही है कि धमाके में उसकी मौत तो नहीं हुई. शक है कि उमर मोहम्मद गाड़ी चला रहा था.

Nov 11, 2025 04:49 (IST)

दिल्ली विस्फोट: पुलिस ने यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया

दिल्ली पुलिस ने शहर के ऐतिहासिक लाल किले के पास हुए विस्फोट के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है

Nov 11, 2025 04:46 (IST)

लाल किला के पास विस्फोट... अब तक क्या-क्या हुआ? I20 से लेकर सलमान की हिरासत तक, एक क्लिक में पूरा अपडेट | Delhi Blast in i20 car near Red Fort, many people died, Red Fort Metro Station blast

Delhi Blast : लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धीमी गति से गुजर रही एक कार में सोमवार शाम जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.

Nov 11, 2025 03:43 (IST)

Delhi Blast LIVE Updates: बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट . कोतवाली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18 और विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Nov 11, 2025 03:27 (IST)

Delhi Blast LIVE Updates: लाल किला विस्फोट ...आतंकवादी गतिविधियों और उनसे जुड़ी सज के आरोप लगाए

दिल्ली पुलिस ने लाल किला विस्फोट मामले में दर्ज एफआईआर में गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16 और 18 के तहत आतंकवादी गतिविधियों और उनसे जुड़ी सज के आरोप लगाए हैं. उन्होंने हत्या और हत्या के प्रयास के आरोपों के साथ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 और 4 भी जोड़ी हैं.

Nov 11, 2025 02:58 (IST)

Red Fort Blast LIVE Updates: पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा

ताज़ा पूछताछ से पता चला है कि तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति आमिर है. आमिर ने कार तारिक को दी थी। तारिक ने कार उमर मुहम्मद को दी थी. उमर, आदिल और मुज़म्मिल का मुख्य साथी है.

Nov 11, 2025 02:38 (IST)

Delhi Blast Breaking News: दिल्ली धमाके में 8 लोगों की मौत, पहला CCTV Video आया सामने | Red Fort

Delhi Blast News: फरीदाबाद में मिले 2900 किलो विस्फोटक की जांच अभी चल रही थी कि सोमवार शाम देश की राजधानी दिल्ली एक भीषण धमाके से दहल उठी. रविवार शाम दिल्ली में लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. शाम का समय यहां काफी भीड़ होती है. इस धमाके की जद में आकर कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया. अभी तक इस धमाके में 8 व्यक्ति की मौत हो गई है. 

Nov 11, 2025 01:57 (IST)

Delhi Red Fort Blast LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तारिक को पुलवामा में हिरासत में लिया

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तारिक को पुलवामा में हिरासत में लिया है. शुरुआती पूछताछ जारी है. उसे आगे की पूछताछ के लिए सुबह जल्दी श्रीनगर लाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि शुरुआती पूछताछ में तारिक ने खुलासा किया है कि कार आमिर नाम के एक व्यक्ति को बेची गई थी और फिर तारिक को दी गई, जिसने इसे आगे उमर को दे दिया.

Nov 11, 2025 01:53 (IST)

Delhi Red Fort Blast LIVE Updates: अब जम्मू-कश्मीर पुलिस भी जांच का हिस्सा

दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, यूपी एटीएस, हरियाणा पुलिस, गुजरात पुलिस, आईबी के अलावा अब जम्मू-कश्मीर पुलिस भी जांच का हिस्सा है.

Nov 11, 2025 01:43 (IST)

कार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद की थी

शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद की थी. वह उसी मॉड्यूल से जुड़ा है जिसका भंडाफोड़ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में किया था, जो डॉ. मुज़म्मिल और डॉ. आदिल से जुड़ा था. जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त करने के बाद, उमर और उसके साथी कथित तौर पर घबरा गए और लाल किले के पास विस्फोट कर दिया.

जांचकर्ताओं का सुझाव है कि निशाना मध्य दिल्ली में कहीं भी हो सकता था, क्योंकि कार लाल किले से शहर के केंद्र की ओर जाती देखी गई थी. पुलिस और खुफिया एजेंसियों का मानना ​​है कि लाल किले पर हुए आतंकी हमले में भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस ने आज सुबह फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की.

Nov 11, 2025 01:39 (IST)

दिल्ली ब्लास्ट में भागीरथ पैलेस के बड़े दवा कारोबारी ने अपना जवान बेटा खो दिया

दिल्ली में श्रीनिवास पुरी के रहने वाले और दवा कारोबारी अमर कटारिया की भी मौत हो गई. 34साल के अमर कटारिया भागीरथ पैलेस में अपने दवा की दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे. लेकिन उसी वक्त ब्लास्ट हुआ और वो भी उसके चपेट में आ गए. LNJP हॉस्पिटल के बाहर खड़े उनके पिता रो रहे हैं और भागीरथ पैलेस के कारोबारी सदमें हैं.

Nov 11, 2025 01:37 (IST)

Delhi Red Fort Blast : जिस पल दिल्ली दहला! कार ब्लास्ट का CCTV फुटेज, देखकर कांप जाएगी आपकी रूह | Delhi Red Fort Blast | CCTV video of car blast at Red Fort in Delhi

Delhi Red Fort Blast : फुटेज के अनुसार, यह ज़ोरदार विस्फोट शाम 6 बजकर 51 मिनट (6:51 PM) पर हुआ था, जिसके तुरंत बाद लोग जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दिए.

Nov 11, 2025 01:36 (IST)

Delhi Car Blast : 3 घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही I20 कार, फिर बाहर आते ही हुआ धमाका | Delhi Car Blast: I20 car remained parked in the parking lot for 3 hours

Delhi Car Blast : जानकारी के मुताबिक, यह संदिग्ध कार धमाका होने से पहले तीन घंटे से अधिक समय तक लाल किले के पास की पार्किंग में खड़ी थी.

Nov 11, 2025 01:20 (IST)

I20 कार की ब्लास्ट से पहले की तस्वीर

I20 कार की ब्लास्ट से पहले की तस्वीर

ब्लास्ट से ठीक पहले की तस्वीर

3 घंटे तक लाल किले के पास पार्किंग में खड़ी रही कार

दोपहर 3:19 बने पार्किंग में दाखिल हुई कार

और 6:48 पार्किंग से बाहर निकली कार 

उसके बाद ही धमाका हो गया

Nov 11, 2025 00:24 (IST)

Red Fort Blast LIVE Updates: जांच के बाद ही सब कुछ पता चलेगा... एफएसएल अधिकारी मोहम्मद वाहिद

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट. एफएसएल अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने कहा, "...नमूने प्रयोगशाला में ले जाए जाएंगे, और उसके बाद ही हम कोई पुष्टि कर सकते हैं...जांच के बाद ही सब कुछ पता चलेगा..."

Nov 11, 2025 00:12 (IST)

Delhi Car Blast : लाल किले के पास हुई भगदड़ का पहला CCTV वीडियो आया सामने...धमाके के बाद मची थी भगदड़

Nov 10, 2025 23:56 (IST)

Red Fort Blast LIVE Updates: एनएसजी की टीम एक खोजी कुत्ते के साथ दिल्ली में लाल किले के पास उस जगह की जांच कर रही है

Nov 10, 2025 23:35 (IST)

Delhi Blast LIVE News: जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ वो पुलवामा के तारिक को बेची गई थी. ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन सामने आया

Nov 10, 2025 23:30 (IST)

Delhi Car Blast : जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ, उसको लेकर बड़ा खुलासा

जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ वो पुलवामा के तारिक को बेची गई थी. ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है.

Nov 10, 2025 23:23 (IST)

Delhi Car Blast : कई एजेंसियां ​​उस जगह की जांच कर रही हैं

एनएसजी, दिल्ली पुलिस, एफएसएल और अन्य कई एजेंसियां ​​उस जगह की जांच कर रही हैं जहाँ आज शाम करीब 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था.

Nov 10, 2025 23:17 (IST)

Red Fort Blast Live : दिल्ली ब्लास्ट के बाद ये हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

दिल्ली पुलिस इमरजेंसी: 112 (24 घंटे, मिसिंग पर्सन बताने पर जांच की जाएगी)

दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम: 011-22910010 या 011-22910011

LNJP अस्पताल (जहां ज्यादातर घायल हैं): 011-23233400, इमरजेंसी 011-23239249 (अस्पताल जाकर या फोन पर पूछताछ कर सकते हैं)

दिल्ली फायर सर्विस: 101

एम्बुलेंस: 102 या 108

AIIMS ट्रॉमा सेंटर (अगर कोई वहां शिफ्ट हुआ): 011-26594405

Nov 10, 2025 23:16 (IST)

लाल किला धमाके को लेकर आदिल और मुजम्मिल से पूछताछ

दिल्ली धमाके को लेकर फरीदाबाद और सहारनपुर से पकड़े गए आदिल और मुजम्मिल से पूछताछ जारी है. धमाके में क्या उनकी भूमिका थी. इसको लेकर जांच जारी है.

Nov 10, 2025 23:09 (IST)

Red Fort Blast Live : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और दिल्ली के मंत्री आशीष सूद लोक नायक अस्पताल पहुंचे

Nov 10, 2025 23:02 (IST)

Red Fort Blast Live : कल गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक होने की संभावना

लाल किले धमाके को लेकर कल गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक होने की संभावना है. केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में सुरक्षा से जुड़े तमाम आला अधिकारी हिस्सा लेंगे.

Nov 10, 2025 22:57 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live : दिल्ली ब्लास्ट: धमाके वाली कार के मालिक सलमान को पकड़ा, पूछताछ जारी

Nov 10, 2025 22:54 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live : एनएसजी टीम एक खोजी कुत्ते के साथ दिल्ली में उस जगह पर पहुंची

दिल्ली: एनएसजी टीम एक खोजी कुत्ते के साथ दिल्ली में उस जगह पर पहुंची, जहां आज शाम लगभग 7 बजे हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ था. विस्फोट के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

Nov 10, 2025 22:47 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: धमाके वाली कार कई बार बेची जा चुकी है, अब अंबाला तक पहु्ंची जांच

दिल्ली धमाके में यूज हुई गुरुग्राम की गाड़ी HR26 नंबर की I-20 कार मोहम्मद सलमान के नाम पर थी. 

गुरुग्राम पुलिस को दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर मोहम्मद सलमान को डिटेन कर पूछताछ की गई. पूछताछ में मोहम्मद सलमान ने बताया की उसने अपनी कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी.

सलमान ने कार बेचने के सभी डॉक्यूमेंट्स गुरुग्राम पुलिस को सौप दिए है. अब ओखला में जिसने ख़रीदी थी वहाँ आगे जाँच जाएगी. जांच में सामने आया है की देवेंद्र ने कार हरियाणा के अंबाला में किसी को बेची थी.अंबाला पुलिस मामले में जांच कर रही है. गुरुग्राम पुलिस सभी जानकारी जाच एजेंसी से साझा कर रही है. 

Nov 10, 2025 22:45 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों में एक यूपी के अमरोहा का अशोक कुमार

दिल्ली ब्लास्ट में मरने वालों में यूपी के अमरोहा के रहने वाले अशोक कुमार शामिल हैं. अशोक कुमार अमरोहा ज़िले के हसनपुर के रहने वाले थे.

Nov 10, 2025 22:44 (IST)

Delhi Car Blast Live: सीएम रेखा गुप्ता ने जताया दुख, कहा- अफवाहों से बचें

दिल्ली धमाके पर सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट में लिखा- लाल किले के पास हुई कार विस्फोट की घटना अत्यंत पीड़ादायक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करती हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है. दिल्ली पुलिस, एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें मिलकर पूरे मामले की गहन जाँच में जुटी हैं.

सभी दिल्लीवासियों से निवेदन है कि अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें। कृपया केवल पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी पर ही विश्वास करें.

Nov 10, 2025 22:40 (IST)

Delhi Car Blast Live: गुरुग्राम पुलिस ने मोहमद सलमान को हिरासत में लिया

कार ओखला में बेची जा चुकी थी. पुलिस कार के पुराने मालिक तक पहुंच चुकी है. अब ओखला में जिसने ख़रीदी थी वहाँ आगे जाँच जाएगी, गुरुग्राम पुलिस ने मोहमद सलमान को हिरासत में लिया.

Nov 10, 2025 22:38 (IST)

Delhi Car Blast Live: दिल्ली कार हादसे में सामने आई बड़ी जानकारी

दिल्ली कार धमाके में बड़ी अपडेटः

  1. I-20 कार सलमान नाम के शख्स की थी, पुलिस सलमान को हिरासत में लिया 
  2. सलमान ने पूछताछ में बताया कि उसने कार आगे बेंच दी थी 
  3. अब RTO से गाड़ी के असली मालिक की पहचान में जुटी पुलिस
  4. पहले यह जानकारी सामने आई थी कि कार नदीम खान के नाम से रजिस्टर्ड थी. अब पुलिस असली मालिक की पहचान में जुटी है. 

Nov 10, 2025 22:34 (IST)

Delhi Car Blast Live: घायल और मृतकों की लिस्ट आई सामने

दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों की लिस्ट सामने आ गई है. इसमें मृतकों का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में 28 नाम है. जिसमें 20 घायल है. 8 लोगों की मौत हो चुकी है. 8 मृतकों में चार की पहचान नहीं हो सकी है. चार की पहचान हुई है. देखें पूरी लिस्ट.

Nov 10, 2025 22:33 (IST)

Delhi Car Blast Live: जिस कार में हुआ धमाका, उसके मालिक से पूछताछ

जिस कार में धमाका हुआ उसके मालिक की पहचान सलामन के रूप में हुई है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है. सलमान ने पुलिस ने पूछताछ में कहा कि उसने कार किसी को बेच दी थी. अब पुलिस RTO के जरिए कार के असली मालिक तक पहुंचने की कोशिश में लगी है. 

Nov 10, 2025 22:19 (IST)

Delhi Car Blast Live: अमित शाह बोले- 8 लोगों की हुई मौत

दिल्ली धमाके के बाद घायलों से मिलने LNJP पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 लोगों की मौत हुई है. कई घायलों का इलाज चल रहा है. हम सभी एंगल को खुला रखते हुए जांच चला रहे हैं. एनआईए की टीम, FSL की टीम, NSG की टीम मौके पर पहुंच गई है. मैं आशा करता हूं कि कुछ ही समय में धमाके की वजह के बारे में हमारी टीम कुछ जानकारी देगी.
धमाके पर प्रधानमंत्री जी का भी फोन आया था, उन्हें अधिकारियों से जानकारी लेकर सब कुछ बताया गया है. अमित शाह ने बताया कि कल सुबह सभी सीनियर अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है. धमाका क्यों और कैसे हुआ, इसपर कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी. लेकिन हम किसी भी एंगल को बंद नहीं मानते हैं. हम सभी एंगल से मामले से जांच कर रहे हैं. 

Nov 10, 2025 22:14 (IST)

Delhi Car Blast Live: जिस जगह धमाका हुआ, वहां पहुंचे अमित शाह

दिल्ली धमाके पर बड़ा अपडेट यह सामने आया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. अमित शाह इससे पहले LNJP में घायलों से मिलने गए थे. जहां उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की थी. अब वो घटनास्थल पर भी पहुंच चुके हैं. 

Nov 10, 2025 22:12 (IST)

Delhi Car Blast Live: UP ATS की टीम भी मौके पर पहुंची

NIA, NSG के साथ-साथ यूपी ATS की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है. दिल्ली पुलिस की FSL टीम ने घटनास्थल पर पहले से ही जांच में जुटी है. घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि इस धमाके में मारे गए लोगों की शरीर के चिथड़े उड़ गए. जिसे प्लास्टिक में बटोर कर रखा गया था.

Nov 10, 2025 22:10 (IST)

Delhi Car Blast Live: NSG की टीम मौके पर पहुंची

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Nov 10, 2025 22:08 (IST)

Delhi Car Blast Live: हरियाणा नंबर की थी कार, जांच के लिए दिल्ली पुलिस रवाना

दिल्ली में लालकिले के पास सोमवार शाम जिस कार में धमाका हुआ, वह हरियाणा नंबर की थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार का नंबर HR-26 से था. यह गाड़ी किसी नदीम खान के नाम से रजिस्टर्ड बताया जा रहा है. इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस की एक टीम हरियाणा रवाना हो गई है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चलती गाड़ी में ब्लास्ट हुआ है. हरियाणा नंबर की गाड़ी है. जिसमें ब्लास्ट हुआ. हरियाणा पुलिस से दिल्ली पुलिस सम्पर्क में है. गाड़ी किस के नाम रजिस्टर है, उसकी पहचान की गई. स्पेशल सेल की एक टीम हरियाणा रवाना हुई.

Nov 10, 2025 22:03 (IST)

Delhi Car Blast Live: राहुल गांधी ने लिखा- यह बेहद चिंताजनक

दिल्ली कार हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा- दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है. इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

Nov 10, 2025 21:57 (IST)

Delhi Car Blast Live: नागपुर में RSS हेडक्वार्टर की बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई और 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश, मुंबई और नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है. पुलिस और सुरक्षा बल हर जगह अलर्ट पर हैं। खास बात यह है कि नागपुर में आरएसएस हेडक्वार्टर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

Nov 10, 2025 21:56 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: दिल्ली कार धमाके पर अमित शाह ने क्या कुछ कहा?

दिल्ली कार ब्लास्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आज शाम लगभग 7 बजे, दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई I20 कार में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है. विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर, दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं. NSG और NIA की टीमों ने FSL के साथ मिलकर गहन जांच शुरू कर दी है. आसपास के सभी CCTV कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं."
अमित शाह ने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच इनचार्ज से भी मेरी बात हुई है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच इनचार्ज मौका-ए-वारदात पर मौजूद हैं. हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे. सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और इसके नतीजे हम जनता के सामने रखेंगे. मैं जल्द ही घटनास्थल पर जा रहा हूं और अस्पताल भी जाऊंगा."

Nov 10, 2025 21:51 (IST)

Delhi Car Blast Live: HR26 नंबर, नदीम शाह के नाम से रजिस्टर्ड थी गाड़ी

दिल्ली पुलिस सूत्रों से लालकिला कार धमाके से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों की मानें तो जिस कार में धमाका हुआ उसका नंबर HR26 से था, यह गाड़ी किसी नदीम शाह के नाम से रजिस्टर्ड थी. पुलिस टीम दिल्ली-NCR में जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चला रही है.

Nov 10, 2025 21:46 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने जताया दुख

दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में दुख जताया है. पीएम मोदी ने घायलों के जल्द सेहतमंद होने की कामना की है. पीएम मोदीने एक्स पोस्ट में लिखा- आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.

Nov 10, 2025 21:45 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों के साथ की समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोक नायक अस्पताल पहुंचने पर दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.

Nov 10, 2025 21:44 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: घटनास्थल से 300 मीटर दूर मिला गाड़ी का वाइपर

घटनास्थल पर पहुंची एनडीटीवी की टीम को घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर गाड़ी का वाइपर मिला है. 

Nov 10, 2025 21:42 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: नदीम खान के नाम से रजिटर्ड थी गाड़ीः सूत्र

दिल्ली पुलिस के सूत्रों से लालकिले धमाके से जुड़ी एक बड़ी जानकारी जो सामने आई है कि उसके अनुसार जिस गाड़ी में धमाका हुआ, वह किसी नदीम खान के नाम से गाड़ी रजिटर्ड है. अभी इस मामले में कई अलग-अलग एंगल से जांच चल रही है.
ऐसा ही हो सकता है कि गाड़ी में किसी ने मैग्नेट बम लगा दिया है. यह भी आशंका है कि यह आत्मघाती हमला है. फिदायीन हमला भी हो सकता है. अगर यह फिदायीन हमला हुआ तो यह दिल्ली में पहला फिदायीन हमला होगा.  

Nov 10, 2025 21:34 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: अमित शाह LNJP पहुंचे

दिल्ली कार धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह LNJP हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं. अमित शाह के साथ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह भी हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद है. 

Nov 10, 2025 21:32 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: दिल्ली के 3 हॉस्पिटलों में चल रहा घायलों का इलाज

दिल्ली लालकिले धमाके में घायल हुए लोगों का इलाज 3 अलग-अलग हॉस्पिटलों में चल रहा है. सबसे ज्यादा घायल लोगों को LNJP हॉस्पिटल लाया गया. इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो चुकी है. 

Nov 10, 2025 21:29 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: अमित शाह बोले- I-20 कार में हुआ ब्लास्ट

दिल्ली धमाके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि आज शाम 7 बजे लालकिले के पास सुभाष मार्ग I-20 कार में ब्लास्ट हुआ. अमित शाह ने कहा हर एंगल से मामले की जांच चल रही है. अमित शाह थोड़ी देर में घटनास्थल और LNJP हॉस्पिटल भी जाएंगे.

Nov 10, 2025 21:26 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अब से थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. सीपी दिल्ली और स्पेशल ब्रांच के सीपी मौके पर मौजूद है. अमित शाह ने बताया कि सभी ऑप्शन की जांच कर जो नतीजा आएगा, उसे जनता के पास रखेंगे. 

Nov 10, 2025 21:24 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: दिल्ली धमाके पर अमित शाह बोले- 10 मिनट में जांच टीम स्पॉट पर पहुंची

दिल्ली लालकिले कार धमाके पर गृह मंत्री अमित शाह ने आकर जानकारी दी है. अमित शाह ने बताया कि लालकिले धमाके की जानकारी मिलते ही 10 मिनट में दिल्ली पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंची. NSG, NIA सहित अन्य एजेंसियां जांच में जुटी है. अमित शाह ने बताया कि मैंने सीपी से बात की है. मैं थोड़ी देर में घटनास्थल पर जा रहा हूं, हॉस्पिटल भी जाऊंगा. 

Nov 10, 2025 21:21 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली कार धमाके में 13 लोगों की मौत

दिल्ली कार धमाके में 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. जिस जगह पर यह धमाका हुआ वहां शाम को काफी भीड़ होती है. इस धमाके में सबसे पहले 1 की मौत की हुई थी, फिर यह संख्या बढ़ कर 5, फिर 8. फिर 10 और अब 13 लोगों की मौत की संख्या बताई गई है.

Nov 10, 2025 21:16 (IST)

Delhi Red Fort Blast Live: दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुूरू

दिल्ली लालकिला कार धमाके में पुलिस को कुछ अहम लीड मिले हैं. जिसके आधार पर दिल्ली और आस-पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों की सर्च शुरू की गई है.

Nov 10, 2025 21:08 (IST)

Red Fort blast LIVE: प्रियंका गांधी ने दिल्ली धमाके को बताया दुखद

दिल्ली धमाके पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा- दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.

Nov 10, 2025 21:04 (IST)

Red Fort blast LIVE: I-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका, पुलिस छापेमारी शुरू

  1. लालकिले के पास हुए कार धमाके के बाद दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. 
  2. सूत्रों के अनुसार I-20 कार में सवार सभी लोग इस धमाके में मारे गए. साथ ही आस-पास की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है. करीब 200 मीटर का इलाका इस धमाके की जद में आया. 
  3. पुलिस को इस धमाके में कुछ लीड मिली है. सीसीटीवी फुटेज से मिले इनपुट के आधार पर दिल्ली में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

Nov 10, 2025 21:00 (IST)

Red Fort blast LIVE: I-20 कार में हुआ धमाका, ड्राइवर के साथ कुछ लोग भी सवार थे

दिल्ली धमाके से जुड़ी जो नई और अहम जानकारी सामने आई है कि उसके अनुसार ब्लास्ट I-20 कार में हुआ, जिसमें कुछ और लोग भी सवार थे. ब्लास्ट पीछे तरफ कार में हुआ. ब्लास्ट के बाद मौके पर कोई गड्ढे नहीं हुए. न किसी घायल के शरीर में कीले या तार चुभे हैं. जो लोग घायल है, ब्लास्ट में आग से उनके चेहरे काले नही या शरीर काला नहीं है या जिनकी मौत हुई है. स्पेशल सेल टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ जिस गाड़ी में ब्लास्ट हुआ उसके टूटे पुर्जों से गाड़ी का नंबर तलाशने में जुटी है.

Nov 10, 2025 20:57 (IST)

Red Fort blast LIVE: घटनास्थल सील, LNJP में एंबुलेंस का आना-जाना जारी

दिल्ली धमाके के बाद घटनास्थल को सील कर दिया गया है. NIA, NSG, दिल्ली पुलिस की स्पेशल क्राइम ब्रांच टीम सहित अन्य एजेंसी वहां जांच में जुट चुकी है. घटनास्थल पर बैरिकेडिंग की गई है. दूसरी ओर इस धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए  LNJP लाया जा रहा है. यहां एंबुलेंस का आना-जाना जारी है.

Nov 10, 2025 20:54 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली का धमाका सामान्य नहीं- पुलिस

दिल्ली पुलिस सूत्र ने बताया कि लाल किला ब्लास्ट एक सामान्य धमाका नहीं एक बड़ा बम ब्लास्ट. 

धमाके का असर 200 मीटर तक है.

लोगों के शरीर के चीथड़े उड़ गए.

शुरुआती जांच में ये एक बड़ी आतंकी घटना लग रही है. जांच जारी है.

Nov 10, 2025 20:52 (IST)

Red Fort blast LIVE: कई राज्यों में अलर्ट

पीएम मोदी ने दिल्ली धमाके की जानकारी अमित शाह से ली है. अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर और आईबी चीफ से भी बात की है. इस धमाके के बाद यूपी, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी की गई है.

Nov 10, 2025 20:50 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली धमाके में 10 लोगों की मौत

दिल्ली धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए LNJP लाया गया था. यहां इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि 20 से ज्यादा लोगों को यहां इलाज के लिए लाया गया था. जिसमें 10 की मौत हो चुकी है.  

Nov 10, 2025 20:48 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली ब्लास्ट के बाद मुंबई में अलर्ट, CM फड़नवीस ने दिए जरूरी निर्देश

फरीदाबाद में विस्फोटक मिलने के बाद आज दोपहर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री निवास 'वर्षा' में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलाई थी, जिसमें सीएम ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. अब दिल्ली धमाके के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस तंत्र को तत्काल सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड पर बने रहने के लिए कहा गया है.

Nov 10, 2025 20:46 (IST)

Red Fort blast LIVE: प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- हमने अपने जीवन में इतना तेज धमाका नहीं देखा

धमाके के बाद वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज आई और हर तरफ चिथरे बिखर गईं. एक अन्य व्यक्ति ने भी बातचीत करते हुए कहा कि यह हादसा इतना भयानक था कि हम सब डर गए. अचानक हमने देखा कि चारों तरफ लाशें बिखरी पड़ी हैं. शाम 6.55 बजे के आसपास यह जोरदार धमाका हुआ था. हमने जीवन में इतना तेज धमाका कभी नहीं सुना.

Nov 10, 2025 20:42 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली धमाके पर पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया?

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया, "आज शाम करीब 6.52 बजे एक धीमी गति से आ रही गाड़ी रेड लाइट पर रुकी. उस गाड़ी में विस्फोट हुआ और विस्फोट की वजह से आस-पास की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा. सभी एजेंसियां, FSL, NIA यहां मौजूद हैं... घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हुए हैं. स्थिति पर नज़र रखी जा रही है. गृह मंत्री का भी फोन आया था और समय-समय पर उनके साथ जानकारी साझा की जा रही है."


Nov 10, 2025 20:40 (IST)

Red Fort blast LIVE: पीएम मोदी ने अमित शाह से ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति पर अपडेट लिया. 

Nov 10, 2025 20:39 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने धमाके के बारे में बताया

दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके पर कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि रेड लाइट पर एक स्लो मोशन गाड़ी आई, उसी में ब्लास्ट हुआ. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है. कई लोग घायल हुए है. कुछ की मौत हुई है. अभी जांच जारी है. हताहतों की संख्या कुछ देर में बताई जाएगी. 

Nov 10, 2025 20:34 (IST)

Red Fort blast LIVE: NIA की टीम मौके पर पहुंच रही है

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की जांच के लिए एनआईए की टीम पहुंच रही है. साथ ही एनएसजी की टीम को भी भेजा जा रहा है. अमित शाह ने आईबी चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है.  

Nov 10, 2025 20:26 (IST)

Red Fort blast LIVE: अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और IB चीफ से बात की

दिल्ली धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और IB चीफ से बात की है. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी धमाके के बारे में जानकारी ली.

Nov 10, 2025 20:25 (IST)

Red Fort Blast LIVE: प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- मैं सुन्न हो गया

धमाके को पास से देखने वाले यासिन हुसैन ने बताया कि मैं कश्मीरी गेट से आ रहा था. अचानक तेज धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि मैं थोड़ी देर के सुन्न सा हो गया.

Nov 10, 2025 20:21 (IST)

Red Fort blast LIVE: केजरीवाल बोले- दिल्ली की सुरक्षा पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी

अरविंद केजरीवाल ने लाल किले के पास हुए धमाके की खबर को बेहद चिंताजनक बताया है. केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है. पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है. दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती.

Nov 10, 2025 20:19 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली स्पेशल सेल भी जांच में जुटी

मौके पर दिल्ली स्पेशल सेल की टीम पहुंच गई है. दिल्ली स्पेशल सेल मुख्य रूप से आतंकवाद, संगठित अपराध और साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जांच करती है.यह राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बनाए रखने के साथ ही गंभीर अपराधों को रोकने, उनका पता लगाने और उनकी जांच करने के लिए जिम्मेदार है. इसमें आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करना, स्लीपर सेल को खत्म करना और आतंकवादी समूहों के प्रभाव को कम करना शामिल है.

Nov 10, 2025 20:18 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली धमाके के बाद जयपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली में कार धमाके की घटना के बाद राजस्थान में भी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. डीजीपी राजीव शर्मा ने सभी रेंज आईजी, जिला एसपी और संवेदनशील थानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. सीमावर्ती जिलों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने को कहा गया है. 

निर्देशों के अनुसार दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों की गहन चेकिंग की जा रही है. रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नज़र रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक जगहों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतज़ाम करने को कहा गया है. जहाँ टूरिस्ट की मौजूदगी अधिक होती है वहाँ अतिरिक्त जाप्ता तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

Nov 10, 2025 20:17 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली में ब्लास्ट के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में सभी जगह पर हाई अलर्ट किया गया. भीड़भाड़, पर्यटक स्थल, बाजार, रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड ,सब जगह पुलिस की गश्त बढ़ाई गई. उत्तराखंड पुलिस ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया.

Nov 10, 2025 20:17 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली धमाके के बाद इंडो- नेपाल बॉर्डर पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली में हुए धमाके के बाद इंडो- नेपाल बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई. इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के अलावा स्थानीय पुलिस अलर्ट हुई. नेपाल बॉर्डर की खुली सीमा से हर आने जाने वालों पर सशस्त्र सीमा बल सहित खुफिया विभाग की पैनी नजर है.

Nov 10, 2025 20:11 (IST)

Red Fort blast LIVE: प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- मैं दहल कर तीन बार गिरा

दिल्ली धमाके के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं दहल कर तीन बार गिरा हूं... गिरा हूं, उठा हूं.. मुझे लगा कि धरती फटने वाली है. मुझे लगा कि जैसे मैं मरने वाला हूं. मैं दुकान छोड़कर भागा. मेरे साथ बहुत सारी पब्लिक भागी. ऐसा लग रहा था कि हम सब मरने वाले हैं.

Nov 10, 2025 20:10 (IST)

Red Fort blast LIVE: लोकनायक हॉस्पिटल में 15 लोग लाए गए, 8 मृत थे

दिल्ली धमाके के घायलों को आस-पास के लोक नायक अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया है. लोक नायक हॉस्पिटल से मिली जानकारी के अनुसार यहां 15 लोग लाए गए है. जिनमें 8 लोगों की मृत्यु अस्पताल लाने से पहले हो गई है. 3 गंभीर रूप से घायल है, 1 की हालत स्थिर है.

Nov 10, 2025 20:09 (IST)

Red Fort blast LIVE: पुलिस अभी कुछ भी बहने से बच रही

लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 के पास विस्फोट. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "अभी मैं कुछ नहीं बता सकता. इसकी जांच चल रही है." 

Nov 10, 2025 20:07 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली धमाके के बाद मुंबई, यूपी, बिहार में अलर्ट

दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. दिल्ली धमाके के बाद मुंबई, यूपी, बिहार सहित कई राज्यों की शहरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अलर्ट जारी कर दिया गया है.  

Nov 10, 2025 20:05 (IST)

Red Fort blast LIVE: पूर्व सीएम आतिशी ने कहा- यह बेहद चिंताजनक

दिल्ली लालकिले धमाके पर आप नेता आतिशी ने सोशल मीडिया पर लिखा. दिल्ली की पूर्व सीएम ने लिखा- लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है. ईश्वर से प्रार्थना है कि कोई नुकसान ना हुआ हो और सभी सुरक्षित हों. घटना की पूरी जांच जल्द से जल्द होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए और दोषियों पर सख़्त कार्रवाई हो सके।दिल्ली की जनता की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.

Nov 10, 2025 20:02 (IST)

Red Fort blast LIVE: दिल्ली कार धमाके में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, कई घायल

दिल्ली कार धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब तक 8 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. के बाद घटनास्थल की जो तस्वीरें सामने आई है, वह खुद ही पूरी घटनास्थल को बयां कर रहा है. 

Nov 10, 2025 19:59 (IST)

Delhi Car Blast LIVE: प्रत्यक्षदर्शी ने बताया- कैसे हुआ धमाका

घटना स्थल लालकिला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर एक के सामने यह धमाका हुआ है. इस धमाके के पास पूरी दिल्ली के लिए अलर्ट जारी किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी ने दिल्ली धमाके के बारे में क्या कुछ कहा- देखिए.

Nov 10, 2025 19:56 (IST)

Delhi Car Blast News LIVE Updates: दिल्ली धमाके में 5 लोगों की मौत की पुष्टि

दिल्ली लालकिले कार धमाके में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. इस धमाके में 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. 

Nov 10, 2025 19:54 (IST)

Delhi Car Blast News LIVE Updates: राजधानी में अलर्ट, जांच जारी

लालकिले कार धमाके बाद दिल्ली में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि धमाका इतना भीषण था कि मैं तीन बार उठा और गिरा. लगा कि भूकंप आ गया हो. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया मैंने घटनास्थल पर लोगों के शरीर के टुकड़े गिरे दिखे.   

Nov 10, 2025 19:50 (IST)

Delhi Car Blast News LIVE Updates: एक की मौत, शरीर के उड़े चिथड़े

दिल्ली लालकिले कार धमाके में एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो गई है. घटनास्थल पर शरीर के चिथड़े और कार के परखच्चे उड़े नजर आ रहे हैं. मौके पर पहुंची एनडीटीवी टीम ने देखा कि एक व्यक्ति के शरीर को चिथड़ों को समेट कर पन्नी में डाला गया है. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. अभी तक एक की मौत की पुष्टि हुई है. 

Nov 10, 2025 19:49 (IST)

Red Fort Car Blast Live: मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां

दिल्ली अग्निशमन विभाग की ओर से मिली जानकारी लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिसके बाद तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. कुल 7 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है.

Nov 10, 2025 19:44 (IST)

Delhi Car Blast Live Updates: सड़क पर पड़े घायल लोग, खौफनाक मंजर

दिल्ली में लालकिले के गेट नंबर एक के पास हुए धमाके का मंजर खौफनाक है. ब्लास्ट की चपेट में आकर गई लोग घायल हो गए. घटनास्थल की तस्वीरों में कुछ लोग सड़क पर गिरे हुए दिखाई दे रहे हैं.

Nov 10, 2025 19:42 (IST)

Delhi Car Blast Live Updates: 5 लोगों के घायल होने की सूचना, देखें तस्वीरें

दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके में 5 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. शुरुआती जानकारी के अनुसार यहां एक मारुति इको वैन में धमाका हुआ. जिससे 5-6 गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. इस धमाके के बाद वहां से 5-6 एंबुलेंस के आने और जाने की तस्वीरें देखी गई है. 

Nov 10, 2025 19:39 (IST)

Delhi Car Blast Live Updates: आतंकी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता

क्या किसी विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है, इसकी अभी जांच जारी है. धमाका इतना जबर्दस्त था कि पास खड़ी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. लाल किले के पास हुआ यह धमाका आम धमाका नहीं है. इसकी आवाज और का असर जितनी तेज है, उससे इसके आतंकी घटना होने से इनकार नहीं किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Nov 10, 2025 19:35 (IST)

Red Fort Car Blast Live: दिल्ली धमाके के बारे में अग्निशमन विभाग ने क्या बताया

दिल्ली में लालकिले के पास हुए धमाके के बारे में दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में विस्फोट होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद 3 से 4 वाहनों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा. 6 बजकर 55 मिनट पर पुलिस को धमाके की सूचना मिली. जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. 

Nov 10, 2025 19:33 (IST)

दिल्ली लालकिले कार में धमाके की बड़ी बातें

दिल्ली में लालकिला के पास कार में हुए भीषण धमाके से जुड़ी बड़ी बातें.

  • -कार में धमाका इतना जबर्दस्त था कि पास खड़ी दूसरी कार के परखच्चे उड़ गए.
  • -धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई है.
  • -कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है
  • -घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है.
  • -फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पूरे इलाके को घेरा गया
  • -चांदनी चौक के पास यह धमाका हुआ, वहां काफी भीड़ थी
  • -क्या टेरर ऐंगल है, इसका शक ज्यादा है. कार में हुआ धमाका काफी बड़ा था.
  • -घायल लोग सड़क पर खड़े रहे. उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है.

Nov 10, 2025 19:32 (IST)

Delhi Red Fort Car Blast Live Updates: जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम भी पहुंची

पुलिस इलाके को गौर से देख रही है और फॉरेसिंक एक्सपर्ट को भी बुलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए और दूर-दूर तक धुआं भी फैल गया. कई लोगों के घायल होने की भी बात कही जा रही है.

Nov 10, 2025 19:31 (IST)

Delhi Red Fort Car Blast Live Updates: दिल्ली में लालकिले के पास कार में बड़ा धमाका

देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास कार में तेज धमाके की खबर है. जहां धमाके बाद कई गाड़ियों में आग लग गई. इस धमाके की आवाज दूर-दूर तक आवाज सुनाई दी. फिलहाल कार में हुए धमाके की जांच की जा रही है. 


Featured Video Of The Day
Delhi Blast: दिल्ली में 14 साल बाद कैसे हुआ आतंकी हमला, फरीदाबाद से लखनऊ तक रेड | NDTV India