हन्नीबल गद्दाफी को लेबनान ने लगभग दस वर्षों तक बिना मुकदमे के हिरासत में रखा था और अब रिहा किया गया है हन्नीबल को 2015 में गिरफ्तार किया गया था, 1978 में लापता हुए मौलवी सद्र के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप था मौलवी के लापता होने से लीबिया और लेबनान के बीच दशकों से तनाव बना हुआ था, जबकि हन्नीबल उस समय केवल 2 वर्ष के थे