विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

कांग्रेस अहंकार से भरी, करप्‍शन के साथ खड़ी है : बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

कांग्रेस अहंकार से भरी, करप्‍शन के साथ खड़ी है : बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी
नई दिल्‍ली: नेशनल हेराल्‍ड केस में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगाए गए आरोपों का बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने जवाब दिया। उन्‍होंने कहा, कांग्रेस कह रही है कि यह बीजेपी के कारण हुआ। नेशनल हेराल्‍ड को कांग्रेस अपनी विरासत होने की बात कहती रही है और अगर इसमें कोई धांधली हुई है तो इसमें बीजेपी कहां से शामिल हुई? हमने कांग्रेस को कोई समन नहीं भेजा था।

मुख्‍य अंश...
  • कांग्रेस को दोबारा आत्‍मचिंतन करना चाहिए।
  • नकारात्‍मक अहंकार भरे रवैये से देश के सामने यह बात साफ है कि कांग्रेस आज भी करप्‍शन के साथ खड़ी हुई है।
  • आपको कोई नहीं डरा रहा।
  • ऐसे पेश आए मानों आजादी की जंग हो।
  • कांग्रेस अहंकार से भरी है।
  • आप कोर्ट की लड़ाई कोर्ट में लडि़ए।
  • कोर्ट की प्रक्रिया में राजनीति क्‍यों।
  • देश इतिहास और कांग्रेस का वर्तमान भी जानता है।
  • न आप डरिए, न किसी को डराइये।
  • कांग्रेस को होमवर्क करके काम करना चाहिए।
  • गलत काम नहीं किया तो डरना कैसा।
  • कांग्रेस-करप्‍शन मेड फॉर इच अदर।
  • संसद के सोमवार से सुचारू रूप से चलने की उम्‍मीद है।
  • जीएसटी बीजेपी का व्‍यक्तिगत बिल नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल हेराल्‍ड केस, मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, बीजेपी, कांग्रेस, पटियाला हाउस कोर्ट, National Herald Case, Mukhtar Abbas Naqvi, BJP, Congress, Patiala House Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com