विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

Election Results 2019: हरियाणा (Haryana) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2019) के लिए मतगणना जारी है. अब तक जो रुझान सामने आए हैं  BJP को उम्मीद के मुताबिक सफलता मिलती नहीं दिखाई दे रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 158 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं, कांग्रेस एनसीपी गठबंधन 103 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. 21 अक्‍टूबर को हुए मतदान में यहां 60.5 फीसदी वोट पड़े थे. ये नतीजे मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का कद भी तय करेंगे. अगर राज्‍य में BJP को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलीं तो फडणवीस का कद बढ़ेगा, वहीं अगर सीटों का नुकसान हुआ तो पार्टी के अंदरखाने उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठ सकते हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र में सर्वाधिक 122 सीटें जीतने के बाद भी बहुमत से दूर रहने पर शिवसेना के साथ गठबंधन कर सरकार बनाना पड़ा था. दूसरी तरफ हरियाणा (Haryana) में बीजेपी को उम्मीदों के मुताबिक सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं. हरियाणा में बीजेपी 39 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं, कांग्रेस भी 31 सीटों पर आगे हैं. हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी यहां किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. बता दें कि 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा में 47 सीटें जीतकर पार्टी ने अपने दम पर सरकार बनाई थी. दूसरी तरफ देश के 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव (By Election) के लिए भी वोटों की गिनती जारी है. इस चुनाव में 21 अक्टूबर को करीब 57 फीसदी मतदान हुआ था.
 

हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 Live Updates Here:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिली 161 सीटें. वहीं, कांग्रेस-NCP गठबंधन 97 सीटें जीतने में सफल रही. महाराष्ट्र में 1 सीट का परिणाम आना बांकी है, जहां कांग्रेस आगे चल रही है. 
हरियाणा चुनाव परिणाम:
हरियाणा की सभी 90 सीटों के नजीते आ चुके हैं. यहां 40 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है, वहीं दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस को 31 सीटें मिली हैं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने 10, निर्दलीय 7, इंडियन नेशनल लोकदल 1, और हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है. 

Bharatiya Janata Party (BJP)- 40
Indian National Congress (Congress)-31
Jannayak Janta Party (JJP)-10
Independent-7
Indian National Lok Dal (INLD)-1
Haryana Lokhit Party (HLP)-1 

भाजपा संसदीय बोर्ड ने महाराष्ट्र और हरियाणा में सरकार बनाने से जुड़े फैसले के लिए अमित शाह को अधिकृत किया, मुख्यमंत्रियों में कोई बदलाव नहीं: सूत्र
विधानसभा चुनाव 2019:
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'मोदी 2.0' के पहले चुनाव में दोनों राज्यों में बीजेपी को जीत मिली है. हरियाणा में हम सबसे बड़े दल बनकर उभरे हैं.  

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019:
भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी. साथ हैं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी.
विधानसभा चुनाव परिणाम 2019:
चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी ने कहा कि हमें आशीर्वाद देने के लिए मैं हरियाणा की जनता का धन्यवाद करता हूं. राज्य की तरक्की के लिए हम उसी जोश और प्रतिबद्धता के साथ काम करते रहेंगे. वहीं,  महाराष्ट्र में एक बार फिर से जनता का समर्थन पाकर आभारी हूं.

हरियाणा चुनाव परिणाम 2019:
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. खट्टर ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है.

महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2019:
महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे ने महाराष्ट्र की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री भाजपा की पंकजा मुंडे को 30,768 मतों के अंतर से हरा दिया. बीड जिले के परली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले धनंजय को 1,21,186 मत मिले, जबकि उनकी चचेरी बहन पंकजा को 90,418 मत मिले.
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट 2019:
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार सतीश नांदल को भारी मतों के अंतर से पराजित किया. हुड्डा ने नांदल को अपने गढ़ रोहतक जिले की गढ़ी सांपला-किलोई सीट से 58,312 मतों के अंतर से हराया.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सबसे पहले मैं महाराष्ट्र की जनता का आभार मानता हूं कि उन्होंने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद के बारे में पूछे जाने कहा कि यह समय 50:50 फॉर्मूले को लागू करने का है. अमित शाह जब मेरे घर आए थे तभी हमलोग इस फॉर्मूले पर पहुंचे थे.
राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल ने जीत ली है. उन्होंने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को 4630 मतों से हराया.
चुनावी राजनीति में पदार्पण करते हुए शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई में वर्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी. ठाकरे परिवार से कोई चुनाव लड़ने वाले पहले सदस्य 29 वर्षीय आदित्य ने राकांपा के अपनी करीबी प्रतिद्वंद्वी सुरेश माने को 70,000 से अधिक मतों के भारी अंतर से हराया. 
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक भी होगी.  
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट 2019:
झज्जर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल आगे बनी हुई हैं.
हरियाणा विधान सभा चुनाव रिजल्ट्स:
गढ़ी सांपला-किलोई सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा आगे चल रहे हैं. 
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019:
चरखी दादरी विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार बबीता फोगाट आगे हैं. 
इलेक्शन रिजल्ट 2019:
नारनौंद सीट से जेजेपी के राम कुमार गौतम आगे बने हुए हैं.
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019:
आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई आगे हैं, वहीं टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट पीछे हैं.
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट 2019:
करनाल विधानसभा सीट से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगे हैं.
हरियाणा विधान सभा चुनाव रिजल्ट्स:
पंचकूला सीट से भाजपा के ज्ञान चंद गुप्ता आगे हैं.
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019:
कैथल विधानसभा सीट से कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं.
हरियाणा इलेक्शन रिजल्ट:
अम्बाला सिटी सीट से भाजपा के असीम गोयल आगे बने हुए हैं.
इलेक्शन रिजल्ट 2019:
अम्बाला छावनी सीट से भाजपा के अनिल विज आगे चल रहे हैं.
एनसीपी अध्‍यक्ष शरद पवार ने कहा, विपक्ष ने काफी मेहनत की और कांग्रेस-एनसीपी के सभी सदस्‍यों ने काम किया और अपना बेस्‍ट दिया. सत्ता आती है, सत्ता जाती है लेकिन उद्देश्‍य के लिए प्रतिबद्ध रहना जरूरी है और लोगों ने जो प्‍यार जताया हम उसके लिए उन्‍हें धन्‍यवाद देते हैं.
BJP सूत्रों के हवाले से ख़बर, बीजेपी आलाकमान ने अपने सभी प्रवक्ताओं को कहा हैं टीवी डिबेट में जेजेपी पर हमले ना करें, काग्रेस को हमले करें.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव रिजल्ट्स 2019:
अहमदनगर सिटी से शिवसेना के अनिल भैया रामकिशन राठौड़ और अहमदपुर से एनसीपी के बाबासाहेब मोहनराव पाटिल आगे हैं.
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2019:
भायखला सीट से शिवसेना की यामिनी यश्वंत जाधव आगे चल रही हैं. 
इलेक्शन रिजल्ट 2019:
बीड विधानसभा सीट से एनसीपी उम्मीदवार संदीप रविंदर कशीरसागर आगे बने हुए हैं.
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट:
कल्याण ग्रामीण से मनसे उम्मीदवार प्रमोद (राजू) रतन पाटिल, कल्याण पश्चिम सीट से शिवसेना के विश्वनाथ आत्माराम भोयर और कल्याण पूर्व सीट से भाजपा के गणपत कालू गायकवाड़ आगे हैं. 
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2019:
पालघर विधानसभा सीट से शिवसेना के श्रीनिवास चिंतामन वांगा आगे बने हुए हैं.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव रिजल्ट्स 2019:
जालना सीट से शिवसेना के उम्मीदवार अर्जुन पंडितराव खोतकर आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2019-
कोल्हापुर उत्तर से कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत पंडित जाधव और ल्हापुर दक्षिण सीट से कांग्रेस के रुतुराज संजय पाटिल आगे बने हुए हैं.
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2019:
नांदेड़ उत्तर से शिवसेना के बालाजी देवीदासराव कल्याणकर और नांदेड़ दक्षिण सीट से कांग्रेस के मोहनराव मारोत्राओ हैम्बर्दे आगे हैं.
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव रिजल्ट्स 2019:
अकोला पश्चिम से कांग्रेस के साजिद खान मन्नान खान और अकोला पूर्व से भाजपा के रणधीर प्रह्लादराव सावरकर आगे बने हुए हैं.
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम 2019:
नासिक पश्चिम से भाजपा की सीमा महेश हीरे (सीमाताई), नासिक पूर्व से एनसीपी के बालासाहेब महादू सनप और नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांडे आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट:
ठाणे सीट से भाजपा के केलकर संजय मुकुंद आगे चल रहे हैं. 
इलेक्शन रिजल्ट 2019:
मुंबई की नालासोपारा सीट से वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार क्षितिज हितेंद्र ठाकुर आगे चल रहे हैं. 
NDTV संवाददाता ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बात की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी हुड्डा के संपर्क में हैं. हुड्डा के करीबी सूत्रों के मुताबिक आलाकमान से राज्य में सरकार गठन की संभावनाओं पर सकारात्मक बातचीत हुई है.
हरियाणा चुनाव नतीजों में पीछे चल रहे हैं मनोहरलाल खट्टर सरकार के सात मंत्री

कैप्टन अभिमन्यु
ओमप्रकाश धनखड़
रामबिलास शर्मा
कविता जैन
मनीष ग्रोवर
कृष्ण बेदी
कृष्णलाल पवार
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस
बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 41
कांग्रेस - 30
जेजेपी - 11
अन्य - 6
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2019: रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को बहुमत
कुल- 288 सीटें
बीजेपी+ - 161
कांग्रेस+ - 96
अन्य - 28
तेलंगाना में हुजूरनगर विधानसभा उप चुनाव के शुरुआती रूझानों में सत्तारूढ़ टीआरएस विपक्षी कांग्रेस से आगे चल रही है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दूसरे चरण की मतगणना पूरी होने के बाद टीआरएस उम्मीदवार शानंपुडी सैदी रेड्डी अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की एन पद्मावती रेड्डी पर करीब 4,000 मतों से बढ़त बनाए हुए हैं.
पंजाब विधानसभा उपचुनाव: शुरुआती रुझानों में फगवाड़ा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार राजेश बाघा से 761 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं.
पंजाब में विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस जलालाबाद और फगवाड़ा सीट पर आगे चल रही है जबकि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भाजपा क्रमश: दाखा और मुकेरियां सीट पर आगे चल रही हैं. 
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2019: रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को बहुमत
कुल- 288 सीटें
बीजेपी+ - 164
कांग्रेस+ - 90
अन्य - 30
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब
बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 43
कांग्रेस - 26
अन्य - 12
राकांपा प्रमुख शरद पवार के संबंधी रोहित पंवार करजात-जामखेड़ सीट पर अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राज्य मंत्री राम शिंदे से 3,099 मतों से आगे चल रहे हैं.
राधाकृष्ण विखे पाटिल शिर्डी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के सुरेश थोराट से 4,844 मतों से आगे चल रहे हैं.
पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पंवार ने बारामती सीट पर भाजपा के प्रतिद्वंद्वी गोपीचंद पढालकर पर 6,595 मतों से बढ़त बना रखी है.
शिवसेना के आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से आसान जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वह चुनावी मैदान में पहली बार उतरे हैं.
महाराष्ट्र की सातारा लोकसभा सीट उपचुनाव के लिए पहले चरण की गिनती में भाजपा प्रत्याशी उदयनराजे भोसले राकांपा प्रत्याशी श्रीनिवास पाटिल से 1,089 मतों से पीछे चल रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश की खोनसा पश्चिम विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चकत अबोह, दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार अजेत होमटोक से 1,371 मतों से आगे.
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: हरियाणा में कांग्रेस की कड़ी टक्कर
बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 44
कांग्रेस - 29
अन्य - 9
विधानसभा चुनाव परिणाम: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को बहुमत
कुल- 288 सीटें
बीजेपी+ - 166
कांग्रेस+ - 87
अन्य - 30
हरियाणा में मनोहर खट्टर सरकार को कड़ी टक्‍कर दे रही है कांग्रेस, महाराष्‍ट्र में एनडीए को पूर्ण बहुमत
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: हरियाणा में मुकाबले में लौटी कांग्रेस
बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही कांग्रेस
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 41
कांग्रेस - 30
अन्य - 9
विधानसभा चुनाव परिणाम: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को बहुमत
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 162
कांग्रेस - 88
अन्य - 25
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव परिणाम: रामपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तज़ीन फातिमा दूसरे दौर की मतगणना के बाद 6364 मतों से आगे चल रही हैं.
उपचुनाव परिणाम 2019: महाराष्‍ट्र में सतारा लोकसभा उपचुनाव में एनसीपी को बढ़त
Haryana Election Results 2019:
बीजेपी उम्‍मीदवार और टिकटॉक स्‍टार सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से पीछे, कांग्रेस के कुलदीप बिश्‍नोई आगे
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: हरियाणा में BJP को रुझानों में बहुमत
हरियाणा में बीजेपी को रुझानों में मिला बहुमत
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 46
कांग्रेस - 26
अन्य - 11
इलेक्शन रिजल्ट 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को बहुमत
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 163
कांग्रेस - 67
अन्य - 29
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: BJP को रुझानों में बहुमत
हरियाणा में बीजेपी को रुझानों में मिला बहुमत
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 46
कांग्रेस - 26
अन्य - 3
इलेक्शन रिजल्ट 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP-शिवसेना को बहुमत
महाराष्ट्र में BJP-शिवसेना को बहुमत
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 154
कांग्रेस - 63
अन्य - 30
इलेक्शन रिजल्ट 2019: महाराष्ट्र में बहुमत के करीब पहुंची BJP
महाराष्ट्र में BJP को बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 133
कांग्रेस - 56
अन्य - 28
हरियाणा चुनाव परिणाम 2019: हरियाणा में BJP को रुझानों में बहुमत
हरियाणा में बीजेपी को रुझानों में मिला बहुमत
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 47
कांग्रेस - 20
अन्य - 3
महाराष्ट्र इलेक्शन रिजल्ट 2019-
NCP प्रमुख शरद पवार के पुत्र अजित पवार और छगन भुजबल पीछे, शिवसेना के आदित्य ठाकरे आगे
इलेक्शन रिजल्ट 2019: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
महाराष्ट्र में BJP को बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 121
कांग्रेस - 46
अन्य - 23
हरियाणा विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में BJP को बहुमत
विधानसभा चुनाव लाइव: हरियाणा में BJP को रुझानों में मिला बहुमत
हरियाणा में बीजेपी को रुझानों में मिला बहुमत
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 46
कांग्रेस - 14
अन्य - 2
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
महाराष्ट्र में BJP को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 104
कांग्रेस - 38
अन्य - 17
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: रुझानों में बीजेपी आगे
महाराष्ट्र: वर्ली से शिवसेना उम्मीदवार आदित्य ठाकरे, बारामती से एनसीपी नेता अजित पवार, येवला से एनसीपी नेता छगन भुजबल आगे चल रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: रुझानों में BJP को बढ़त
महाराष्ट्र में BJP को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 89
कांग्रेस - 31
अन्य - 2
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 88
कांग्रेस - 30
अन्य - 2
विधानसभा चुनाव लाइव: हरियाणा में BJP को बढ़त
शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 40
कांग्रेस - 14
अन्य - 2
Maharashtra Election Results 2019:
BJP के देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस के अशोक चव्हाण आगे, पंकजा मुंडे पीछे
Haryana Election Results 2019:
BJP के मनोहरलाल खट्टर, बबीता फोगाट, योगेश्वर दत्त, अनिल विज आगे
Haryana Election Results 2019:
पंचकूला विधानसभा सीट से कांग्रेस के चंद्र मोहन पीछे, कैथल में रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में कराड़ दक्षिण सीट से कांग्रेस के पृथ्‍वीराज चव्‍हाण, वर्ली से शिव सेना के आदित्‍य ठाकरे और नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस आगे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 82
कांग्रेस - 28
अन्य - 1
Haryana Election Results 2019:
हरियाणा: कैथल सीट से कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला आगे चल रहे हैं.
Maharashtra, Haryana Election Results 2019
हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के तीन बड़े उम्‍मीदवार करनाल से मनोहर लाल खट्टर, दादरी से बबीता फोगाट और अंबाला कैंट से अनिल विज आगे चल रहे हैं.
विधानसभा चुनाव लाइव: हरियाणा में BJP को बढ़त
शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 25
कांग्रेस - 9
अन्य - 3
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 65
कांग्रेस - 23
अन्य - 0
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से आगे चल रहे हैं.
LIVE Election Result News: हरियाणा में BJP को बढ़त
शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 21
कांग्रेस - 8
अन्य - 4
LIVE Election Result News: शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में BJP को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 48
कांग्रेस - 21
अन्य - 4
Maharashtra, Haryana Election Results 2019: दुष्यंत चौटाला ने किया ट्वीट
न बीजेपी, न कांग्रेस 40 पार करेगी, सत्ता की चाबी जेजेपी (जननायक जनता पार्टी) के हाथ में होगी: दुष्‍यंत चौटाला
Election Results Today: हरियाणा में रुझान शुरू
शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 20
कांग्रेस - 7
अन्य - 3
LIVE Election Result News: शुरुआती रुझानों में BJP आगे
शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 43
कांग्रेस - 17
अन्य - 0

Maharashtra Election Results 2019: शुरुआती रुझानों में BJP आगे
शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 31
कांग्रेस - 13
अन्य - 3
Haryana Election Results 2019: हरियाणा में रुझान शुरू
शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 10
कांग्रेस - 4
अन्य - 2
Maharashtra Election Results Today: महाराष्ट्र में शुरुआती रुझानों में BJP आगे
शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 22
कांग्रेस - 5
अन्य - 1
Vidhan Sabha Election Results 2019 LIVE: हरियाणा में रुझान शुरू
शुरुआती रुझानों में हरियाणा में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 90 सीटें
बीजेपी - 3
कांग्रेस - 1
अन्य - 0
Election Results 2019 LIVE: विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू
शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी को मिली बढ़त
कुल- 288 सीटें
बीजेपी - 12
कांग्रेस - 2
अन्य - 0
Election Results 2019: मतों की गिनती जल्द होगी शुरू
सुबह 8 बजे शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती जल्द शुरू होने वाली है; जींद में एक मतगणना केंद्र के बाहर से दृश्य
Election Results 2019:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुंबई के कोलाबा में मतगणना केंद्र में जल्द ही वोटों की गिनती शुरू होगी.
दादरी विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार व रेसलर बबीता फोगट ने कहा, ''लोगों ने मुझे प्यार और समर्थन दिया है, यही मेरी ताकत है जो मुझे आगे बढ़ाती है. मुझे जनता और खुद पर भरोसा है, लोग अपनी बेटी को आशीर्वाद देंगे.''
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए भाजपा के राज्य कार्यालय को सजाया गया.
पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और चंद्रकांत पाटिल के बड़े कट आउट लगाए गए हैं. ढोल वाले अभी से आ गए हैं. 5000 लड्डू बनकर तैयार है.
बीजेपी दफ़्तर के सामने विजय के जश्न की जबरदस्त तैयारी है. दफ़्तर के बाहर 2 बड़े एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं और एक बड़ा मंच बना है.
नागपुर: नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में एक मतगणना केंद्र पर तैयारियां
महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों राज्यों के नतीजे आज जारी कर दिए जाएंगे.
वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com