विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2019

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कितना झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करेंगे

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता को खण्डित करने वालों की चला-चली की बेला आ गयी है. देश एक था, एक है, एक रहेगा.

अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- कितना झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करेंगे
अखिलेश यादव ने कहा देश एक था, एक है, एक रहेगा (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के लिए धनराशि आवंटित किए जाने के बाद कहा कि इससे राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (NRC) के पीछे छिपे मकसदों का भंडाफोड़ हो गया है. अखिलेश ने ट्वीट कर दावा किया, "जब सरकार ने ख़ुद ही राज्यसभा में कहा है कि NPR ही NRC का आधार होगा तो ये भाजपाई और कितना झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करेंगे. इनके 'छिपे उद्देश्यों' का अब भंडाफोड़ हो चुका है." 

अखिलेश यादव ने पूछा- पश्चिम बंगाल के लोगों ने दंगा किया, तो क्या कर रही थी यूपी पुलिस?

अपनी जान छुड़ाने के लिए बलात्कार पीड़िता को सरकार ने दिल्ली भेजा : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता को खण्डित करने वालों की चला-चली की बेला आ गयी है. देश एक था, एक है, एक रहेगा.  गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जनगणना 2021 और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने के लिए मंगलवार को लगभग 12700 करोड रुपए मंजूर कर दिए. इसमें 3941.35 करोड़ रुपये एनपीआर अपडेट करने के लिए हैं. हालांकि सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि NPR का NRC से कोई ताल्लुक नहीं है. 

Video: अखिलेश यादव बोले, ''कुर्सी पाने के लिए लाए काला कानून लाए बीजेपी वाले''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com