Advertisement

पाकिस्तान से लाई गई 22 पैकेट हेरोइन जब्त, चार आरोपी हिरासत में

राजस्थान के सीमांत क्षेत्र रामसर-गडरारोड़ के गिराब क्षेत्र में पाकिस्तान से तस्करी करके लाई गई थी हेरोइन

Advertisement
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बाड़मेर:

पुलिस की आतंकवाद निरोधक इकाई (एटीएस) व विशेष कार्यबल (एसओजी) ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार को जिले के गिराब थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से लायी गई 22 पैकेट हेरोइन बरामद करके चार लोगों को हिरासत में ले लिया. अधिकारिक बयान के अनुसार बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई संयुक्त कार्रवाई में चार लोगों- देरावर सिंह, कालूसिंह, खेतसिंह व देवी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. 

उनकी निशानदेही से सीमांत क्षेत्र रामसर-गडरारोड़ के गिराब क्षेत्र में पाकिस्तान से तस्करी करके लायी गई हेरोइन के 22 पैकेट बरामद किए गए. बयान के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह हेरोइन सीमापार पाकिस्तान से तस्करी करके लायी गई हैं. इस पर पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से एक वाहन व मोटरसाइकिल जब्त की.

पुलिस आरोपियों से इस बारे में पूछताछ कर रही है कि सीमापार से लायी गई करोड़ों रुपये की यह खेप कब, किससे द्वारा भेजी गई.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024: Haryana के दंगल में जाति का दांव, किसे फायदा किसे नुकसान? | Data Centre

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: