The Nun भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट
नई दिल्ली:
'कंजूरिंग (Conjuring)' सीरीज की चौथी फिल्म 'द नन (The Nun)' को भले ही ऑडियंस से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. इस शुक्रवार भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चार फिल्में 'द नन (The Nun)', 'पलटन (Paltan)', 'लैला मजनू (Laila Majnu)' और 'गली गुलियां (Gali Guliyan)' ने दस्तक दी. चारों फिल्मों में से कमाई के मामले में हॉरर से भरपूर हॉलीवुड फिल्म 'द नन (The Nun)' ने बाजी मार ली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को 'द नन' ने 9.50 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया है.
बेटे तैमूर अली खान के साथ मालदीव से लौटीं करीना कपूर, देखें वेकेशन की 10 Viral Pics
'द नन' कंजूरिंग सीरीज की चौथी फिल्म है. पिछली तीनों फिल्मों के मुकाबले 'द नन' ने बेहतर बिजनेस किया है. फिल्म को 7.75 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग मिली और इसने पेड रिव्यू के जरिए 25 लाख रुपये बटोरे. हॉरर से भरपूर यह फिल्म अब तक 17.50 करोड़ रुपये का बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस से करने में कामयाब रही है.
'द नन' के साथ रिलीज हुई तीनों फिल्मों अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही है. मल्टीस्टारर फिल्म 'पलटन' ने शनिवार को 1.70 करोड़ बटोरे और फिल्म दो दिनों में 2.90 करोड़ रुपये कमा पाई. इम्तियाज अली की रोमांस से भरपूर फिल्म 'लैला मजनू' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है. फिल्म ने उम्मीद से कही धीमी शुरुआत की. शनिवार को इसके खाते में 50 लाख रुपये आए और फिल्म दो दिनों में सिर्फ 85 लाख रुपये बटोर पाई.
VIDEO: नए अंदाज के साथ रिलीज हुई 'लैला-मजनू' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
बेटे तैमूर अली खान के साथ मालदीव से लौटीं करीना कपूर, देखें वेकेशन की 10 Viral Pics
अक्षय कुमार हुए 51 साल के, जानें किसने दिए Birthday Bumps
'द नन' कंजूरिंग सीरीज की चौथी फिल्म है. पिछली तीनों फिल्मों के मुकाबले 'द नन' ने बेहतर बिजनेस किया है. फिल्म को 7.75 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग मिली और इसने पेड रिव्यू के जरिए 25 लाख रुपये बटोरे. हॉरर से भरपूर यह फिल्म अब तक 17.50 करोड़ रुपये का बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस से करने में कामयाब रही है.
सोनाली बेंद्रे की मौत की अफवाह से हैरान रह गए उनके पति गोल्डी बहल, ट्विटर पर यूं निकाली भड़ास...
'द नन' के साथ रिलीज हुई तीनों फिल्मों अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रही है. मल्टीस्टारर फिल्म 'पलटन' ने शनिवार को 1.70 करोड़ बटोरे और फिल्म दो दिनों में 2.90 करोड़ रुपये कमा पाई. इम्तियाज अली की रोमांस से भरपूर फिल्म 'लैला मजनू' बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई है. फिल्म ने उम्मीद से कही धीमी शुरुआत की. शनिवार को इसके खाते में 50 लाख रुपये आए और फिल्म दो दिनों में सिर्फ 85 लाख रुपये बटोर पाई.
VIDEO: नए अंदाज के साथ रिलीज हुई 'लैला-मजनू' ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं