पॉप स्टार रिहाना दुनिया की सबसे अमीर फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. यह रिहाना की एक बड़ी उपलब्धि है. 34 वर्षीय सिंगर की फोर्ब्स की कमाई 1.7 बिलियन डॉलर है. भारतीय मुद्रा के मुताबिक तकरीबन 12618.68 करोड़ है. बता दें कि रिहाना की ये प्रॉपर्टी ना केवल उनके म्यूजिक से आती है, बल्कि ब्यूटी, मेकअप और कई कपड़ों के ब्रॉन्ड से भी आती है. उन्होंने साल 2017 में फ्रेंच लग्जरी फैशन ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी एलवीएमएच से साथ मिलकर अपने ब्यूटी ब्रांड के खोला था.अम्ब्रेला, डायमंड्स और व्हाइट माई नेम फिल्मों से अपनी शानदार पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रिहाना सबसे ज्यादा वर्क अप्रोच करने वाली कलाकारों की लिस्ट में गिनी जाती हैं.
idk why i thought rihanna was already a billionaire
— mar | MIN MARCH 🍊 (@SZASASHTRAY) April 5, 2022
It's so dope to see Rihanna, a young black single woman from a small island who transitioned from entertaining to business, become a billionaire. Her journey may be the most inspiring in recent memory. https://t.co/ALfbvJIk47
— Beans, Rice, Jesus Christ, and (@ByronCBailey) April 5, 2022
बारबाडोस में पैदा हुईं रिहाना जिनका पूरा नाम रोबिन रिहाना फेंटी है. उन्होंने सबसे अमीर फोर्ब्स की लिस्ट अपना नाम कर एक नया मुकाम हांसिल किया है. बता दें कि रिहाना की इस बेशुमार प्रॉपर्टी और सबसे अमीर फोर्ब्स की लिस्ट में देखने के बाद कई लोग हैरान हो गए हैं. वहीं उन्हें लेकर ट्विटर पर लगतार कई ट्वीट किए जा रहे हैं.
I didn't know rihanna was a billionaire until today and I'm so disappointed in myself
— catrice || goblin mode girlboss (@posh_yoda) April 5, 2022
आपको बता दें की रिहाना बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड रॉकी संग अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं