Avengers Endgame Box Office Collection Day 18: 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) भारतीय बॉक्स ऑफस पर अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. 'एवेंजर्स एंडगेम' रिलीज के 18 दिन बाद भी अपनी कमाई से सभी को चौंका दिया है. 'एवेंजर्स एंडगेम' भारतीय बॉक्स ऑफिस (Avengers Endgame Box Office Collection) पर हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने शनिवार को 5.50 करोड़ और रविवार को करीब 6 करोड़ की कमाई की थी. अब इस फिल्म की कमाई को लेकर खबर आ रही है कि इस फिल्म ने सोमवार को भी शानदार कमाई कर डाली है. बताया जा रहा है कि सोमवार को फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने अब तक 352 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है.
'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने रिलीज के पहले हफ्ते करीब 258 करोड़, दूसरे हफ्ते फिल्म ने 76 करोड़ और तीसरे हफ्ते फिल्म ने 18 करोड़ की कमाई कर ली है. यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस के अलावा विदेशों में भी जमकर कमाई कर रही है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने भारतीय बॉक्स ऑफिस (Avengers Endgame Box Office Collection) पर पहले दिन 53.10 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग लेते हुए आमिर खान का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) की अब तक की कमाई ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों की लाइफ़ टाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. 16वें दिन एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) ने आमिर ख़ान की 'पीके' (339.50 करोड़ रुपये) और सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' (339.16 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है.
सपना चौधरी ने स्टेज पर किया ऐसा तूफानी डांस, घायल हुए फैंस, Video हुआ वायरल
ऐसा कहा जा रहा है कि एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) जल्द ही रणबीर कपूर की 'संजू' के ₹342.53 करोड़ के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी. इसके बाद फिल्म के सामने सिर्फ़ दंगल की चुनौती रह जाएगी, जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 387 करोड़ रुपये है. बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain Ameria), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट योहानसन (Black Widow), जेरेमी रेनर (Hawk Eye), पॉल रूड (Ant Man), ब्री लार्सन (Captain America), और जोश ब्रोलिन (Thanos) लीड रोल में हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं