विज्ञापन

19 दिसंबर को आ रही 2100 करोड़ के बजट वाली अद्भुत फिल्म, इस सीरीज में हैं 5 मूवी, 2031 में आएगा लास्ट पार्ट

19 दिसंबर को एक फिल्म आ रही है जिसका बजट लगभग 2100 करोड़ रुपये है. इस सीरीज के पांच पार्ट बनने हैं और इसके फैन्स दुनिया भर में हैं. जानते हैं इस फिल्म का नाम.

19 दिसंबर को आ रही 2100 करोड़ के बजट वाली अद्भुत फिल्म, इस सीरीज में हैं 5 मूवी, 2031 में आएगा लास्ट पार्ट
2100 करोड़ रुपये है इस फिल्म का बजट
नई दिल्ली:

जेम्स कैमरन की ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी अवतार की दुनिया एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है. तीसरी कड़ी ‘अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (2022) की सीक्वल है. कैमरन की फिल्म का बजट लगभग 250 मिलियन डॉलर (करीब 2100 करोड़ रुपये) अनुमानित है. फिल्म को न्यूजीलैंड में 2017 से 2020 तक शूट किया गया और इसका वीएफएक्स वेटा डिजिटल में हुआ है. ये हॉलीवुड की सबसे महंगी सीरीज में शुमार है.

‘अवतार: फायर एंड ऐश' की स्टोरी
‘अवतार: फायर एंड ऐश' की कहानी ‘द वे ऑफ वॉटर' के एक साल बाद शुरू होती है. जैक सुली (सैम वर्थिंगटन) और नेतिरी (जो सल्डाना) का परिवार मेटकायिना कबीले के साथ बस गया है, लेकिन बेटे नेटेयम की मौत का गम अभी ताजा है. दुख से जूझते सुली परिवार को पांडोरा पर नई चुनौतियां मिलती हैं. जेम्स कैमरन ने इस फिल्म को लेकर कहा था, “यह ट्रांजिशनल फिल्म है, जो अवतार 2 से 5 तक की महाकथा को गहराई देगी.”

‘अवतार: फायर एंड ऐश' की कास्ट
‘अवतार: फायर एंड ऐश' में पुराने चेहरे लौट रहे हैं: सिगॉर्नी वीवर (कीरी), केट विंसलेट (रोनाल), क्लिफ कर्टिस (टोनोवारी), सीसीएच पाउंडर (मो'आत), ब्रिटेन डाल्टन (लो'आक), ट्रिनिटी ब्लिस (तुक)। नए किरदारों में डेविड द विविस (पेलक, विंड ट्रेडर्स लीडर) और मैट गेराल्ड (कॉर्पोरल लाइल वेनफ्लीट) शामिल हैं. सिनेमेटोग्राफी रसेल कारपेंटर और म्यूजिक साइमन फ्रैंगलन संभालेंगे.

‘अवतार' सीरीज की बाकी फिल्में 
‘अवतार: फायर एंड ऐश' का ट्रेलर पहले ही दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, जिसमें एपिक बैटल, फैमिली ड्रामा और विशाल रोबोट क्रैब्स की झलक है. अवतार 4 (2029) और 5 (2031) की तैयारी भी जोरों पर है. फैंस के लिए यह फिल्म न सिर्फ विजुअल फीस्ट होगी, बल्कि पर्यावरण और संस्कृति पर गहन संदेश भी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com