Health Tips: हमेशा हेल्दी और फिट रहने के लिए आज से ही बदल लें ये आदतें

Health Tips: अनहेल्दी खाना और शरीर की एक्टिविटी का कम होना. सेहत के लिए हानिकारक है. अगर आप भी हेल्दी रहना चाहते हैं, तो अपनी लाइफ में कुछ चीजों तो बदलना बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Health Tips: शरीर को रखना है सेहतमंद तो आज से ही अपनाएं ये आदतें.

Follow These Habits to Stay Fit and Healthy: आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हममें से ज्यादातर लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं. वो कुछ भी खा लेते हैं. समय बचाने के लिए हम सभी लिफ्ट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इस तरह की लाइफस्टाइल का असर हमारी सेहत पर गहरा पड़ता है. अनहेल्दी खाना और शरीर की एक्टिविटी का कम होना. सेहत के लिए हानिकारक है. अगर आप भी हेल्दी रहना चाहते हैं, तो अपनी लाइफ में कुछ चीजों तो बदलना बेहद जरूरी है. ये हमारी उम्र को बढ़ाने के साथ शरीर को हेल्दी रखने में भी मददगार हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं वो आदतें.

फिट और स्वस्थ्य रहने के लिए अपनाएं ये आदतें- Follow These Habits to Stay Fit and Healthy:

1. लंच के बाद टहलें-

ऑफिस जाने वाले लोग अक्सर लंच के बाद बैठ कर अपना काम करने लगते हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये आपकी आदत सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. ऑफिस में दोपहर का खाना खाने के बाद आपको थोड़ा चलना-फिरना चाहिए. इससे आपके शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- क्या खाने में लहसुन डालते समय आप भी करते हैं ये गलती? जान लें कैसे करें इस सुपरफूड का इस्तेमाल

Advertisement

2. सीढ़ियों का इस्तेमाल-

ऑफिस या फिर बाहर किसी मॉल में अगर आप भी लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो कोशिश करें कि आप लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करें. इससे आपके वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. इतना ही नहीं ये आपके पाचन के लिए भी काफी अच्छा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पॉल्यूशन से फेफड़ों को रखना है सेफ तो आज से ही रूटीन में शामिल करें ये योगासन, बीमारियां रहेंगी कोसो दूर

Advertisement

3. जंक फूड न खाएं-

अगर आपको जंग और फास्ट फूड खाने की आदत है तो आप इनको न कहें. क्योंकि इनका सेवन ना केवल आपकी सेहत बल्कि आपके वजन पर भी असर डाल सकता है. वजन को कम करने और हेल्दी रहने के लिए आप इन चीजों का सेवन न करें.

Advertisement

4. हेल्दी नाश्ता-

हेल्दी ब्रेकफास्ट आपके सेहत के लिए बेहद जरूरी माना जाता है. अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं तो ब्रेकफास्ट में हेल्दी चीजों को शामिल करें. इससे जल्दी-जल्दी लगने वाली भूख और मोटापे से बचा जा सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया