Fifa World Cup: स्टील से बना फीफा विश्व का ये अनोखा स्टेडियम इस कारण से नहीं दिखेगा टूर्नामेंट के बाद

फीफा विश्व कप का एक अनोखा स्टेडियम काफी चर्चाओं में है. दरअसल इस स्टेडियम का नाम और बनवाट हर किसी के मन में सवाल पैदा कर रही है.

Fifa World Cup: स्टील से बना फीफा विश्व का ये अनोखा स्टेडियम इस कारण से नहीं दिखेगा टूर्नामेंट के बाद

फीफा विश्व कप का ये स्टेडियम बटोर रहा है चर्चाएं

नई दिल्ली:

कतर में खेला जा रहा फीफा विश्व (Fifa World Cup) अब अपने राउंड ऑफ 16 यानि कि नॉक आउट राउंड में प्रवेश कर चुका है. जहां पर टॉप की 16 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए आपस में भिड़ेंगी. इसी बीच फीफा विश्व कप का एक अनोखा स्टेडियम काफी चर्चाओं में है. दरअसल इस स्टेडियम का नाम और बनवाट हर किसी के मन में सवाल पैदा कर रही है. तो आइए जान लेते हैं कि आखिर इस स्टेडियम में ऐसा क्या है?

स्टील कंटेनरों से बना है स्टेडियम

बता दें कि फीफा विश्व कप का 'स्टेडियम 974' (Stadium 974) की बनावट पोर्ट साइड की तरह है. जिसे कि रिसाइकिल किए हुए शिपिंग कंटेनर्स और स्टील से बनी हुई है. ये एक ऐसा पहला फुटबॉल स्टेडियम है जिसे टूर्नामेंट के बाद हटा दिया जाएगा. ये भी अपने आप में एक अनोखी चीज़ होगी.


नाम कर रहा है हैरान

कतर के इस स्टेडियम का नाम है 974 , जो कि कतर के डाइलिंग कोड के नाम पर रखा गया है. साथ ही खास बात ये है कि इस स्टेडियम के निर्माण में 974 कंटेनर ही इस्तेमाल हुए हैं. फीफा विश्व का फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा.

ब्राजील के महान फुटबॉलर Pele के स्वास्थ्य में आई भारी गिरावट, कीमोथेरेपी का नहीं हो रहा असर: Report

ब्राजील को FIFA World Cup में हराने वाला पहला अफ्रीकी देश बना कैमरून लेकिन टूर्नामेंट से बाहर

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

FIFA World Cup Round Of 16: वर्ल्ड कप का रोमांच पहुंचा चरम पर, ये 16 टीम पहुंची दूसरे राउंड में, जानें पूरा शे़ड्यूल