ग्रेपफ्रूट Dehydration के साथ Weight Loss में भी है मददगार, जानें ये अद्भुत फायदे

Grapefruit Benefits In Summer: गर्मियों का मौसम हैं ऐसे में शरीर को हेल्दी रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और जूस फ्रूट को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है. ग्रेपफ्रूट एक ऐसा फ्रूट है जिसमें लगभग 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Grapefruit For Summer: वजन घटाने के लिए ग्रेपफ्रूट फायदेमंद माना जाता है.

Grapefruit Benefits In Summer: गर्मियों का मौसम हैं ऐसे में शरीर को हेल्दी रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीने और जूस फ्रूट को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है. क्योंकि गर्मियों के मौसम में पानी की कमी से लूज मोशन, डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है. आज हम आपको एक ऐसे ही फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जिसे आप समर डाइट में शामिल कर सकते हैं. ग्रेपफ्रूट जिसे चकोतरा (Benefits of Grapefruit) के नाम से भी जाना जाता है. ग्रेपफ्रूट में एंटी-ऑक्सीडेंट्स और फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है. ग्रेपफ्रूट में विटामिन, आयरन, विटामिन सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम, प्रोटीन और मिनरल के गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. 

ग्रेपफ्रूट के सेवन से होने वाले फायदे- Health Benefits Of Grapefruit In Summer:

मोटापा-

मोटापा कम करने के लिए ग्रेपफ्रूट को डाइट में शामिल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम पाई जाती है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. 

Constipation Relief: कब्ज में दुश्मन मानी जाती हैं ये चीजें, डाइट से तुरंत करें बाहर...

मोटापा कम करने के लिए ग्रेपफ्रूट को डाइट में शामिल कर सकते हैं. Photo Credit: Reckonsoft

डिहाइड्रेशन-

गर्मियों में डिहाइड्रेशन की समस्या एक आम समस्या में से एक है. इससे बचने के लिए ग्रेपफ्रूट का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें लगभग 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है, जो शरीर में पानी की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

इम्यूनिटी-

ग्रेपफ्रूट में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो आपके शरीर को विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया और वायरस से बचाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

Toothache Home Remedies: दांत का दर्द मिनटों में होगा छूमंतर, बस आजमाएं ये आसान उपाय

पाचन-

ग्रेपफ्रूट में विटामिन सी और पोटैशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ग्रेपफ्रूट को डाइट में शामिल कर पाचन और कब्ज की समस्या से राहत पा सकते हैं. 

Advertisement

तेजी से घटाना है वजन, सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां | Common Mistakes When Trying to Lose Weight

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आज कच्ची कॉलोनियों में लोग सम्मानजनक जिंदगी जी रहे- Arvind Kejriwal