
संकेत ने कहा कि रणबीर ने उनसे संजय सर से जुड़े बहुत सवाल पूछे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणबीर इंटरनेट स्टेंडप कॉमेडियन डॉक्टर संकेत भोसले से मदद ले रहे हैं.
रणबीर कपूर संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक को लेकर सबसे ज्यादा गंभीर हैं.
लगभग 3 घंटों तक संकेत से की सिर्फ संजय दत्त की बातें.

वह कोई भी कसन नहीं छोड़ना चाहते. संजय दत्त को कॉपी करना और उनके जैसा दिखना उनके लिए इतना आसान भी नहीं होगा, क्योंकि दोनों में बमुश्किल ही कुछ कॉमन हो या कुछ मिलता जुलता हो. ऐसे में रणबीर इस फिल्म में अपने लुक्स और हावभाव को संजय दत्त जैसा बनाने के लिए किसी की भी मदद लेने से नहीं कतरा रहे.
Revealed: The Man Who Turned Ranbir Kapoor Into Sanjay Dutt
मिड डे से बात करते हुए संकेत ने कहा- ‘’ मैं रणबीर से करीब 4 महीने पहले ही मिला था. शुरुआत में वह यह जानकर हैरान हो गए थे कि मैं एक डॉक्टर हूं. हम लगभग 3 घंटों तक साथ रहे और सिर्फ संजय सर के बारे में ही बातें करते रहे. वह मेरे वीडियो से काफी प्रभावित थे कि मैं कैसे इतनी आसानी से संजय दत्त की नकल कर लेता हूं. ‘’

28 साल के संकेत ने कहा कि रणबीर ने उनसे संजय सर से जुड़े बहुत सवाल पूछे. संकेत ने कहा कि संजय दत्त के बोलने और चलने के ढंग के बारे में रणबीर ने काफी बारीकियों को समझने से जुड़े सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि वह सब कुछ जान लेना चाहते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं