विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2017

कुमकुम भाग्य, 08 जून 2017 फुल एपिसोड: आग से बच निकले, लेकिन सीरियल किलर के पंजे से कैसे बचेंगे अभी-प्रज्ञा

देखना यह होगा कि अभी और प्रज्ञा दोनों को ही मारने का इरादा रखने वाला निखिल क्या अपने इरादे में सफल हो पाएगा. क्या अभी और प्रज्ञा उस किलर से खुद को बचा पाएंगे. पाएं आपके मनपसंद शो कुमकुम भाग्य के अपडेट्स सबसे तेज.

कुमकुम भाग्य, 08 जून 2017 फुल एपिसोड: आग से बच निकले, लेकिन सीरियल किलर के पंजे से कैसे बचेंगे अभी-प्रज्ञा
कुमकुम भाग्य, 08 जून 2017 फुल एपिसोड: 

कुमकुम भाग्य, फुल एपिसोड: निखिल के गुंडों को पीट कर भाग निकलने में कामयाब रहे प्रज्ञा और अभी घास के ढेर में छिप जाते हैं, लेकिन उन्हें तलाशते आए गुंडों में से एक की जलती बीड़ी उस ढेर पर गिर जाती है और वह सूखी घास का ढेर आग पकड़ लेता है. वहीं निखिल अपना मुंह छिपा कर यहां पहुंचा है, तो आलिया बुर्खे में है. दोनों के बीच फिर से इस बात पर बहस होती है कि प्रज्ञा वहीं है. आग से खुद को किसी तरह बचा कर प्रज्ञा और अभी बच निकलते हैं. लेकिन यह बात निखि‍ल को नागवार गुजरती है.

निखिल और आलिया गुंडों के पास पहुंचते हैं. निखिल गुंडों को डांटता है कि अभी और प्रज्ञा आखि‍र उनकी गिरफ्त से बचकर निकले कैसे. जब वो जवाब देते हैं कि वे लोग उन्हें कैसे चमका देकर भागे, तो निखिल उन पर बहुत गुस्सा करता है. इस बीच वह सीरियल किलर भी जंगल में पहुंच जाता है, जिसे निखिल ने प्रज्ञा और अभी को मारने के लिए बुलाया है. वह किलर रास्ता भूल जाने पर निखिल को फोन करता है, तो निखिल उसे बताता है कि जंगल में जिस जगह पर धूंआ दिखे बस वहीं पहुंच जाओ. 

सबसे मजेदार बात तो यह होती है कि आग और गुंडों से बचकर अभी और प्रज्ञा उसी टाइम उस किलर के पास से होकर गुजरते हैं, जब वह निखिल से फोन पर बात कर रहा होता है. वहीं जब गुंडे निखिल से पूछते हैं कि अब प्रज्ञा और अभी का पीछा करना है या नहीं, तो निखिल उन्हें कहता है कि वे किलर के आने तक इंतजार करें वही बताएगा कि आगे क्या करना है. 

देखना यह होगा कि अभी और प्रज्ञा दोनों को ही मारने का इरादा रखने वाला निखिल क्या अपने इरादे में सफल हो पाएगा. क्या अभी और प्रज्ञा उस किलर से खुद को बचा पाएंगे. पाएं आपके मनपसंद शो कुमकुम भाग्य के अपडेट्स सबसे तेज.

कुमकुम भाग्य, 07 जून 2017 फुल एपिसोड: आग के ढेर में फंसे अभी-प्रज्ञा, क्या यहीं खत्म होगी दोनों की कहानी...

'कुमकुम भाग्य' 6 जून 2017 फुल एपिसोड: गुंडों के चंगुल में अभी-प्रज्ञा ने बिताए प्यार भरे पल...

'कुमकुम भाग्य' 5 जून 2017 फुल एपिसोड: अभी को बचाने के लिए अपनी जान से खेली प्रज्ञा, क्या हो पाएगी कामयाब
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tv Show Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya, Kumkum Bhagya 8 June 2017, Kumkum Bhagya 8 June, Kumkum Bhagya Full Episode 8 June 2017, Kumkum Bhagya Full Episode, Pragya Abi, Kumkum Bhagya Live Update, Kumkum Bhagya Live, कुमकुम भाग्य, 08 जून 2017 फुल एपिसोड, कुमकुम भाग्य 8 जून, कुमकुम भाग्य फुल एपिसोड