
सोनम कपूर और आनंद अहूजा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खबरें हैं कि सोनम कपूर बिजनेसमैन अनंद अहूजा को डेट कर रही हैं
सोनम और आनंद हाल ही में लंदन में वेकेशन पर गए थे
सोनम ने अपने बयान में कहा, शादी करुंगी तो खुद बतायुंगी
सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी करते हुए कहा, 'जितने भी खबर पहुंचाने वाले लोग मेरी निजी जिंदगी के बारे में कयास लगा रहे हैं और यह सोच कर कि इससे एक अच्छी कॉपी बनेगी, बिना जरूरी गॉसिप कर रहे हैं. अगर आपके सूत्र यह दावा कर रहे हैं कि वह मेरे दोस्त या परिवार वाले हैं तो आप यह समझ लें कि वह मेरे सच में परिवार वाले या दोस्त नहीं हैं और अगर मैं शादी या सगाई करुंगी तो मैं खुद इसके बारे में सभी को बतायुंगी. तो कृपया यह सब बकवास लिखना बंद करें और अपनी असली काम करें.'
Dear gossip columnists of @DeccanChronicle #asianage @MumbaiMirror @pinkvilla pic.twitter.com/nJ4p1YyOwW
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) July 13, 2017
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सोनम कपूर और आनंद अहूजा के वायरल हो रहे फोटोज की खबरें प्रकाशित हो रही हैं. आनंद अहूजा बिजनेसमैन हैं और उन्हें अक्सर सोनम के साथ देखा जाता है. सोनम ने हाल ही में अपना जन्मदिन भी आनंद के साथ ही मनाया था. पिछले दोनों यह दोनों लंदन में वेकेशन मनाते हुए देखे गए थे, जिसके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर खुद आनंद अहूजा ने शेयर किए हैं. सोनम कपूर को हाल ही में अपनी फिल्म 'नीरजा' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो इस मौके पर सोनम के पिता अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर के अलावा आनंद भी वहां नजर आए थे.
सोनम और आनंद अक्सर एक-दूसरे के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
देखें वीडियो-
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं