विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2017

बेटी के साथ पार्क में खेलते दिखे शाहिद कपूर, देखें Vacation Photos

शनिवार को शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रोमांटिक फोटो जारी की, जबकि रविवार को वे बेटी मीशा के साथ पार्क में घूमते नजर आए.

बेटी के साथ पार्क में खेलते दिखे शाहिद कपूर, देखें Vacation Photos
शाहिद-मीरा की बेटी मीशा कपूर का जन्म पिछले साल 26 अगस्त को हुआ था.
मुंबई: शाहिद कपूर इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हैं. इसके अपडेट्स वे फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए देना बिल्कुल नहीं भूल रहे. शनिवार रात पत्नी मीरा राजपूत के साथ रोमांटिक फोटो साझा करने के बाद रविवार को शाहिद ने बेटी मीशा की तस्वीर जारी की है. फोटो में बाप-बेटी की जोड़ी पार्क में खेलती दिखाई दे रही है. इसमें मीशा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा, जबकि शाहिद के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं. महज एक घंटे में फोटो को 2 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: हॉरर फिल्म के आगे फीकी पड़ रही 'बरेली की बर्फी' की मिठास
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण पर चढ़ा रणवीर सिंह के 'फैशन' का रंग, नाइटी पहन डिनर पर निकलीं!

शाहिद द्वारा शेयर की गई इस फोटो से साफ है कि मीशा अब चलने लगी हैं. शाहिद की बेटी और बी-टाउन के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में शामिल मीशा आगामी 26 तारीख को एक साल की होने जा रही हैं. मीशा के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए ही शाहिद-मीरा और जोड़ी के फैमिली मेंबर्स फॉरेन ट्रिप पर गए हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने बेटी के साथ फुटबॉल खेलते हुए फोटो जारी की थी. 

देखें, शाहिद-मीरा और मीशा के वेकेशन फोटो...
 

My

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

 
 

#playtime with lil missy

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

 

Gorgeous

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor.fc) on

 

Shahid, Mira & Mira's sister

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor.fc) on

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

मालूम हो कि, शाहिद इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावति' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अहम रोल में दिखाई देंगे.


VIDEO: शाहिद ने बताया 'पद्मावती' में कैसा होगा उनका रोल...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com