विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

क्‍या आपने देखा है शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का यह वायरल वीडियो ?

क्‍या आपने देखा है शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का यह वायरल वीडियो ?
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान तो अक्‍सर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन लगता है अब उनके बच्‍चे सुर्खियां बटौरने में किंग खान को जबरदस्‍त टक्‍कर दे रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान के नन्‍हें नवाब अबराम अपनी क्‍यूट लुक्‍स और हरकतों के चलते सुर्खियों में हैं तो वहीं अब खबरों में छायी हुई हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान. सुहाना खान के द्वारा किए गए एक नाटक का सीन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस सीन में सुहाना सिंड्रेला बनी हुई हैं.

इंग्लिश के इस प्‍ले में सुहाना की एक्टिंग से लेकर उनकी आवाज और उनके स्‍टाइल की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. खबरें थी कि शाहरुख को सुहाना का एक्टिंग करना पसंद नहीं है, लेकिन लगता है कि शाहरुख खान अपनी बेटी को इस प्रोफेशन से दूर नहीं रख पाएंगे क्‍योंकि सुहाना इस नाटक में एक मंझी हुई कलाकार की तरह एक्‍ट कर रही हैं.
 

सिंड्रेला के इस करिदार में सुहाना काफी जंच रही हैं. जब स्टेज के दूसरी तरफ खड़ा लड़का बोलता है कि यह सिड्रेंला है और उसकी बुरी मां की दो बेटियां हैं. दोनों ही बराबर खूबसूरत हैं, तो उसे टोकते हुए सुहाना कहती हैं मुझे लगता हैं तुमने गलत समझा है. मैं सबसे ज्यादा खूबसूरत हूं. इसके बाद स्टेज के दूसरी तरफ खड़ी लड़की बीच-बचाव करने के लिए आती है और बोलती है दोनों ही खूबसूरत हैं. इसपर नाराज होते हुए सुहाना बोलती हैं मुझे मेरी कहानी पता है धन्यवाद.
 
 

Omg she is so Beautiful And her voice is so cute, and her acting

A video posted by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on


सुहाना को एक्‍टिंग का काफी शौक है और वह थिएटर भी करती है. हाल ही में शाहरुख ने  फेमिला को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में कहा, 'अगर फीमेल एक्‍टर्स के लिए चीजें नहीं बदलतीं और अगर उसमें (सुहाना) मुझसे 5 गुना ज्‍यादा काम करने का जुनून और जज्‍बा है और अगर उसके बाद भी वह 10 गुना कम मेहनताने के साथ यह करने के लिए तैयार है तो वह जरूर एक्‍टर बन सकती है.' शाहरुख ने इस इंटरव्‍यू में कहा, ' मैं चाहता हूं कि वह उस हर चीज से गुजरे जिससे मेरी सहयोगी महिला एक्‍टर गुजरती हैं. मेरी बेटी उनकी ही तरह एक्‍टर बनेगी और मैं वह दर्द महसूस करना चाहता हूं.'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Suhana Khan Theatre, Suhana Shah Rukh Daughter, Shah Rukh Khan, Shah Rukh Khan Children, सुहाना खान, शाहरुख खान, शाहरुख खान की बेटी, सुहाना खान का एक्टिंग वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com