विज्ञापन
This Article is From May 22, 2017

17 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी, देखें सुहाना की बचपन से अबतक की फोटोज

शाहरुख खान की बेटी सुहाना आज (22 मई) अपना 17वां जन्मदिन मना रही हैं.

17 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी, देखें सुहाना की बचपन से अबतक की फोटोज
मां गौरी खान ने साझा की बर्थडे गर्ल सुहाना की यह स्टनिंग फोटो.
नई दिल्ली: अभिनेता शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना 17 साल की हो गई हैं. गौरी ने ट्विटर पर बेटी की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इस फोटो में सुहाना काफी खूबसूरत लग रही हैं. बताते चलें कि सुहाना बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं. उनका जन्म 22 मई, 2000 को मुंबई में हुआ था. सुहाना फिलहाल मुंबई के धीरुभाई अंबानी स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. पिता की तरह सुहाना भी अपना करियर बॉलीवुड में बनाना चाहती हैं. वह एक्टिंग का शौक रखती हैं. स्कूल कम्पटिशन में वह अपनी एक्टिंग की कला दिखा चुकी हैं. एक नजर डालते हैं सुहाना की बचपन से अब तक की फोटोज पर..
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan FP (@kingsrkfp) on

 
 

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on


 
 

A post shared by SHAH RUKH KHAN (@shahrukhworld) on


 
 

A post shared by Lushi (@amusrk7) on


 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Babes (@bollyzilla) on


 

सुहाना को एक्‍टिंग का काफी शौक हैं और वह थिएटर भी करती हैं. पिछले दिनों सुहाना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह सिंड्रेला बनी थीं.
 
 

Omg she is so Beautiful And her voice is so cute, and her acting

A post shared by Suhana Khan FC (@suhana.khan) on


सुहाना के एक्टिंग करियर से जुड़े सवाल पर हाल ही में शाहरुख ने फेमिला को दिए अपने एक इंटरव्‍यू में कहा, "अगर फीमेल एक्‍टर्स के लिए चीजें नहीं बदलती और अगर उसमें (सुहाना) मुझसे 5 गुना ज्‍यादा काम करने का जुनून और जज्‍बा है और अगर उसके बाद भी वह 10 गुना कम मेहनताने के साथ यह करने के लिए तैयार है तो वह जरूर एक्‍टर बन सकती है." शाहरुख ने इसी इंटरव्‍यू में कहा, "मैं चाहता हूं कि वह उस हर चीज से गुजरे जिससे मेरी सहयोगी महिला एक्‍टर गुजरती हैं. मेरी बेटी उनकी ही तरह एक्‍टर बनेगी और मैं वह दर्द महसूस करना चाहता हूं."

फेमिना को दिए अपने एक अन्य इंटरव्‍यू में शाहरुख खान ने कहा था कि उनकी बेटी का बॉयफ्रेंड बनने के लिए किसी भी लड़के को काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे. शाहरुख ने इस इंटरव्‍यू में कहा था कि उनकी बेटी तक पहुंचने वाले किसी भी लड़के के पास नौकरी होनी चाहिए. उसे हमेशा याद रखना होगा कि शाहरुख उन से हमेशा नफरत करते हैं और ऐसी ही कई शर्तें शाहरुख ने रखी हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना को डेट करने वाले लड़के के लिए शाहरुख के 7 नियम-

1. नौकरी करे.
2. यह समझे कि शाहरुख उससे नफरत करते हैं.
3. मैं हर जगह पर नजर रखे हुए हूं.
4. एक वकील रखो.
5. वह मेरी शहजाती है, तुम्‍हारी जीती हुई जागीर नहीं.
6. मुझे दुबारा जेल जाने से भी कोई गुरेज नहीं होगा.
7. जो भी तुम उसके साथ करोगे, मैं तुम्‍हारे साथ करुंगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
GOAT Box Office Collection Day 3: द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम का नहीं खत्म हुआ है जलवा, तलपती विजय की फिल्म ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़
17 साल की हुईं शाहरुख खान की बेटी, देखें सुहाना की बचपन से अबतक की फोटोज
Bigg Boss 18: सलमान खान ने नए सीजन के लिए बढ़ा दी है अपनी फीस? जानिए कितना चार्ज कर रहे हैं भाईजान
Next Article
Bigg Boss 18: सलमान खान ने नए सीजन के लिए बढ़ा दी है अपनी फीस? जानिए कितना चार्ज कर रहे हैं भाईजान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com