Advertisement

शाहरुख खान ने पहली बार उठाया राजस्‍थान के पारंपरिक दाल-बाटी चूरमे का लुत्‍फ

शाहरुख ने एक बयान में कहा, ‘मैं मुझे आमंत्रित करने और मानद सदस्यता प्रदान करने के लिए जोधपुर गाइड एसोसिएशन का शुक्रगुजार हूं.

Advertisement
Read Time: 5 mins
राजस्‍थान की पारंपरिक थाली का लुत्‍फ लेते शाहरुख खान
जयपुर:

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्‍म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रचार में लगे हैं और इसी सिलसिले में वो राजस्‍थान में हैं. शाहरुख ने यहां जयपुर के विरासत रेस्‍टोरेंट में पहली बार राजस्‍थान के पारंपरिक दाल-बाटी चूरमे का लुत्‍फ उठाया. शाहरुख ने माना कि यह खाना उनके लिए बेहद ही लज्जतदार था और इसका स्वाद उन्हें हमेशा याद रहेगा. पारंपरिक तरीके से इस पारंपरिक खाने को परोसने वाले जयपुर के एक होटल को इसके लिए उन्होंने चुना और यहां करीब आधे घंटे तक वे रुके. इस दौरान उन्होंने इस खाने और उसे बनाने के तरीकों को बारे में जानकारी भी ली.

दरअसल शाहरुख दो दिन के लिए राजस्थान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. शाहरुख के जोधपुर आने की खबर जैसे ही यहां के पर्यटक संघ को मिली, उन्होंने शाहरुख को पर्यटक गाइड एसोसिएशन की मानद सदस्यता से सम्मानित किया.

शाहरुख ने एक बयान में कहा, ‘मैं मुझे आमंत्रित करने और मानद सदस्यता प्रदान करने के लिए जोधपुर गाइड एसोसिएशन का शुक्रगुजार हूं. मैं जोधपुर आना चाहता था और पहली बार मैं किसी फिल्म में गाइड की भूमिका अदा कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं उसके करीब रहा हूं जो आप वास्तविक जीवन में करते हैं.’ जोधपुर गाइड एसोसिएशन 148 सदस्यीय संस्था है जिसमें शहर के टूरिस्ट गाइड हैं.

Advertisement
फोटो : जब एक ही पब में मिले 'हैरी' और 'सेजल'...शाहरुख खान: मुझे नहीं लगता 'जब हैरी मेट सेजल' में कुछ भी गलत है...'जब हैरी मेट सेजल': देखा आपने शाहरुख खान और अनुष्‍का शर्मा का नया पार्टी सॉन्‍ग 'बीच बीच में...''जब हैरी मेट सेजल': अनुष्का शर्मा की खोई हुई 'रिंग' को तलाशने में जुटे शाहरुख खान'जब हैरी मेट सेजल' के चौथे मिनी ट्रेलर में शाहरुख को 'सेजल' का अर्थ समझाती दिखीं अनुष्का!'जब हैरी मेट सेजल': 'इंटरकोर्स' शब्द पर सेंसर बोर्ड की आपत्ति पर शाहरुख खान ने दिया यह बयान
Featured Video Of The Day
Lok Sabha Elections 2024: Delhi में Voting से पहले Dwarka में विपक्ष पर बरसे PM Modi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: