Advertisement

‘बुलेट राजा’ को चलाने के लिए चाहिए था एक सुपरस्टार : तिग्मांशु

Advertisement
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया का कहना है कि उन्होंने अपनी आगामी एक्शन-क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘बुलेट राजा’ में सैफ अली खान को लिया क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर कमाई बढ़ाने के लिए फिल्म में एक सुपरस्टार का होना जरूरी था।

‘हासिल’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्में बना चुके 46 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि बड़े बजट की फिल्मों में बॉलीवुड के ‘सितारों’ का होना जरूरी होता है।

तिग्मांशु ने बताया, ‘जब आप एक बड़े बजट की फिल्म पर काम करते हैं तो आप पर दबाव होता है कि आप इसमें एक ऐसा अभिनेता लें जो फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर चलवा सके। मुझे लगता है कि सैफ ही इस तरह के बजट के साथ न्याय कर सकते हैं। इसलिए हमें एक सितारा लेना ही था। सौभाग्य से, सैफ ने भी इसमें रुचि ली।’

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agniveer Scheme: अग्निपथ योजना को और आकर्षक बनाने की कोशिश, केंद्र कर रही बदलाव पर विचार!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: