चांदनी बार फिल्म से एक दृश्य
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म 'चांदनी बार' का सीक्वल बनाया जा रहा है। इस सीक्वल का नाम है 'रूबी बार'। फ़िल्म की घोषणा हो चुकी है मगर तब्बू से अभी बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि तब्बू अपनी मुमताज़ की भूमिका को सीक्वल में आगे बढ़ा सकती हैं।
चांदनी बार के सीक्वल रूबी बार में एक बार फिर कहानी बार बालाओं की होगी। इस फ़िल्म में बार बालाओं की ज़िन्दगी दिखाई जाएगी। दिखाया जाएगा कि क्यों बार बालाएं अपना घर चलाने के लिए इस काम से जुड़ती हैं और उनकी क्या मजबूरियां होती हैं।
पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में बार पर लगे प्रतिबंध के बाद की स्थिति दर्शायी जाएगी और सरकार को फ़िल्म के माध्यम से इनके हालात बताने की कोशिश की जायेगी।
गौर करने वाली बात यह है कि मधुर भंडारकर ने चांदनी बार का निर्देशन किया था मगर सीक्वल का निर्देशन हरीश और संदीप करेंगे। इस फ़िल्म में सुचित्रा पिल्लई, सचिन खेडेकर और ज़ाकिर हुसैन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फ़िल्म के निर्देशक हरीश ने कहा है कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कई कलाकार इसके लिए साइन किए जा चुके हैं मगर तब्बू से अभी बातचीत चल रही है।
चांदनी बार के सीक्वल रूबी बार में एक बार फिर कहानी बार बालाओं की होगी। इस फ़िल्म में बार बालाओं की ज़िन्दगी दिखाई जाएगी। दिखाया जाएगा कि क्यों बार बालाएं अपना घर चलाने के लिए इस काम से जुड़ती हैं और उनकी क्या मजबूरियां होती हैं।
पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में बार पर लगे प्रतिबंध के बाद की स्थिति दर्शायी जाएगी और सरकार को फ़िल्म के माध्यम से इनके हालात बताने की कोशिश की जायेगी।
गौर करने वाली बात यह है कि मधुर भंडारकर ने चांदनी बार का निर्देशन किया था मगर सीक्वल का निर्देशन हरीश और संदीप करेंगे। इस फ़िल्म में सुचित्रा पिल्लई, सचिन खेडेकर और ज़ाकिर हुसैन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।
फ़िल्म के निर्देशक हरीश ने कहा है कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कई कलाकार इसके लिए साइन किए जा चुके हैं मगर तब्बू से अभी बातचीत चल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फ़िल्म 'चांदनी बार', Film Chandani Bar, 'Chandni Bar' Sequel, चांदनी बार सीक्वल, तब्बू, Tabu, रूबी बार, Ruby Bar