विज्ञापन
This Article is From May 11, 2017

खुलासा: कौन है 6000 प्रपोजल ठुकरा चुके ‘बाहुबली’ प्रभास की पसंद

अभी एक नया खुलासा हुआ है. पता चलता है कि 6000 लड़कियों के दिलों को तोड़ कर प्रभास ने अपने दिल में किसे जगह दी है. इस बात का खुलासा खुद प्रभास ने किया है... 

खुलासा: कौन है 6000 प्रपोजल ठुकरा चुके ‘बाहुबली’ प्रभास की पसंद
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रभास एक फिल्म दीपिका पादुकोण के साथ करना चाहते हैं.
इस बात का खुलासा प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था
प्रभास ने माना है कि दीपिका पादुकोण उनका सीक्रेट क्रश हैं.
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. एक के बाद एक कई रिकॉर्ड इस फिल्म ने तोड़ दिए हैं. फिल्म की इस सफलता के साथ ही बाहुबली यानी प्रभास ग्लोबल स्टार बन गए. इतना ही नहीं उनके फैन इतने बढ़ गए कि उन्हें करीब 6000 लड़कियों के मैरिज प्रपोजल भी मिले. बहरहाल प्रभास ने बाहुलबी के लिए खुद को पूरी तरह समर्पित कर रखा था और वे शादी से खुद को दूर रखे हुए थे. लेकिन अभी एक नया खुलासा हुआ है. पता चलता है कि 6000 लड़कियों के दिलों को तोड़ कर प्रभास ने अपने दिल में किसे जगह दी है. इस बात का खुलासा खुद प्रभास ने किया है... 

फिल्म बाहुबली में अपने किरादार और एक्टिंग से लाखों लोगों की पसंद बने प्रभास को बॉलीवुड की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पसंद हैं. इस बात का खुलासा प्रभास ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. प्रभास ने माना है कि दीपिका पादुकोण उनका सीक्रेट क्रश हैं. 
 
prabhas


बाहुबली को पूरे पांच साल देने वाले प्रभास ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान बताया था कि वे दीपिका पादुकोण बेहद पसंद करते हैं और एक फिल्म उनके साथ करना चाहते हैं. 
 
deepika padukone

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास इन दिनों यूएस में लंबी छुट्टी मना रहे हैं. वो दोस्तों के साथ यूएस गए हैं. प्रभास जून के पहले हफ्ते में भारत लौट कर अपनी अगली फिल्म ‘साहो’ की शूटिंग शुरू करेंगे. अब देखने वाली बात यह है कि प्रभास और दीपिका की इस जोड़ी को उन दोनों के फैन्स और फिल्म निर्माता कितनी गंभीरता से लेते हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com